UP News : बरेली में दिशा पाटनी के घर फायरिंग में नया मोड़, मेरठ में तोड़ी 50 साल पुरानी मजार

Last Updated: September 12, 2025, 19:56 IST UP Ki Taza Khabar (12 सितंबर 2025) LIVE: अगर आपको उत्तर प्रदेश से जुड़ी आज की मुख्य और ताजा खबरें पढ़नी हैं तो यहां पर आपको सब जानकारी मिलेगी. जुड़े रहिए न्यूज 18 के साथ…
यूपी लाइव समाचार… UP News Update in Hindi: अगर आपको उत्तर प्रदेश से जुड़ी आज की मुख्य और ताजा खबरें पढ़नी हैं तो यहां पर आपको सब जानकारी मिलेगी. यहां आपको शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर होने वाले घटनाक्रमों के बारे में भी सब पढ़ने को मिलेगा, तो जुड़े रहिए न्यूज 18 के साथ… September 13, 2025 00:08 IST अमिताभ ठाकुर पर लखनऊ में फर्जीवाड़े का केस पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर के खिलाफ लखनऊ के ताल कटोरा थाने में गभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. FIR के मुताबिक, अमिताभ ठाकुर के SP देवरिया के पद पर तैनात रहते हुए पत्नी नूतन ठाकुर ने कूट रचित दस्तावेज तैयार किया है. इसमें नूतन ठाकुर की जगह नूतन देवी और तत्कालीन SP देवरिया अमिताभ ठाकुर को अभिजात ठाकुर नाम के फर्ज़ी पेपर तैयार करके औद्योगिक प्लाट हासिल किया और इसके जरिये फ़्रॉड किया. लखनऊ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
September 12, 2025 22:40 IST नेपाल में फंसे अयोध्या के लोग पहुंचे घर
September 12, 2025 22:33 IST मेरठ में तोड़ी 50 साल पुरानी मजार मेरठ में एक मजार में तोड़फोड़ से सनसनी फैल गई. शरारती तत्वों ने 50 साल पुरानी मजार तोड़ दी. इससे जोगी समाज के लोगों में रोष है. पुलिस ने शरारती तत्वों की तलाश के लिए दो टीमें लगाई हैं. थाना फलावदा क्षेत्र का मामला.
September 12, 2025 21:09 IST बरेली में दिशा पाटनी के घर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी बरेली में फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की जिम्मेदार समाने आ गए हैं. एक्ट्रेस के पिता जगदीश पाटनी ने दो अज्ञात हमलावरों पर फायरिंग का आरोप लगाया था. घटना सुबह 3:30 बजे की है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग के जिम्मेदारी लेने की पोस्ट वायरल हो रही है. जगदीश पाटनी के घर पर पुलिस फोर्स तैनात की गई. थाना कोतवाली के सिविल लाइंस इलाके की घटना.

September 12, 2025 20:48 IST दिव्यांग को फर्जी केस में फंसा रहे थे पुलिसवाले, हाईकोर्ट सख्त सुल्तानपुर में दिव्यांग को हत्या के प्रयास के फर्जी केस में फंसाने पर हाईकोर्ट सख़्त हो गया है. हाईकोर्ट ने थाने का सीसीटीवी फुटेज और फर्जी फंसाने वाले लोगों की कॉल डिटेल तलब की है. सुल्तानपुर के एसपी और थाना मोतीगारपुर के एसएचओ को व्यक्तिगत रूप से तलब किया है. हाईकोर्ट ने उन छह लोगों को भी व्यक्तिगत रूप से तलब किया जिनके इशारे पर दिव्यांग को फंसाने का आरोप है. कोर्ट ने सभी से व्यक्तिगत हलफनामा भी मांगा. मामले के अगली सुनवाई 19 सितंबर को होगी.
September 12, 2025 20:14 IST Hapur News: सड़क हादसे में एक व्यक्ति हुई मौत हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नेशनल हाईवे 9 पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर.
September 12, 2025 19:00 IST Ghaziabad News: गाजियाबाद में नोएडा के शूटर के साथ हुई लूटपाट नोएडा के रहने वाले शूटर के साथ गाजियाबाद में लूटपाट हुई है. अज्ञात बदमाशों ने शूटर को गाड़ी में बंधक बनाकर एयर पिस्टल और कीमती समान लूट लिया. इतना ही नहीं, वीडियो काल के जरिए घर से 90 हजार रुपए भी मंगवाए. बदमाशों ने तकरीबन 3 घंटे गाड़ी में बंधक बनाकर लूटपाट की. अब पीड़ित शूटर ने थाना विजय नगर में एफआईआर दर्ज कराई है. केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
September 12, 2025 18:32 IST Bareilly News: बरेली में 4 अवैध कॉलोनियों को ढहाया गया बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने 4 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर फिर अवैध निर्माण पर चला है. करीब 50 हजार वर्ग मीटर में चारों अवैध कॉलोनियां बसाई जा रही थी. बीडीए के कई नोटिस के बावजूद कॉलोनाइजर मनमानी पर कर रहे थे. थाना इज्जतनार और थाना बारादरी इलाके में एक साथ बुलडोजर की कार्रवाई हुई. अब बीडीए की कार्रवाई से कॉलोनाइजरों में खलबली मच गई.
September 12, 2025 17:23 IST Bijnor News: रावली बैराज तटबंध को देखने पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव आज बिजनौर पहुंचे. यहां रावली बैराज तटबंध को दौरा किया. मंत्री ने तटबंध को बचाने पर डीएम जसजीत कौर का सम्मान किया. मंत्री ने तटबंध को आगे कोई दिक्कत न हो इसके लिए सिंचाई बाढ़ खंड को दिए निर्देश.
September 12, 2025 16:19 IST Kasganj News: प्रेमिका के घर लटका मिला प्रेमी का शव कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र के गांव रहमतपुर माफी में प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे युवक की लाश फंदे पर लटकती मिली. युवक के परिजन ने प्रेमिका के घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. लोकेंद्र की मौत से परिवार में कोहराच मच गया. सूचना पर सीओ सदर और कोतवाली प्रभारी ढोलना मौके पर पहुंच गए और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
September 12, 2025 16:08 IST Rampur News: धमकाने के मामले में अब्दुल्ला आजम कोर्ट से बरी आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को सबूतों के अभाव में एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने बरी कर दिया. 15 जुलाई 2019 को आप नेता फैसल खान लाला ने थाना गंज में अब्दुल्ला आजम, फसाहत शानू और सलीम कासिम के खिलाफ मारपीट, गाली गलौच और धमकाने के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. ट्रायल के दौरान सलीम कासिम की मौत हो गई थी. अब बाकी अभियुक्तों को कोर्ट ने बरी कर दिया.
September 12, 2025 15:49 IST मारपीट और धमकी के केस में अब्दुल्ला आजम कोर्ट से बरी रामपुर. यूपी के रामपुर में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को एक पुराने आपराधिक मामले में कोर्ट से राहत मिली है. एमपी-एमएलए विशेष अदालत ने सबूतों के अभाव में अब्दुल्ला आज़म को बरी कर दिया. यह फैसला सोमवार को सुनाया गया. यह मामला वर्ष 2019 का है, जब आम आदमी पार्टी के नेता फैसल खान लाला ने अब्दुल्ला आजम और उनके साथियों के खिलाफ थाना गंज में मुकदमा दर्ज कराया था. शिकायत के अनुसार, 15 जुलाई 2019 को अब्दुल्ला आज़म, फसाहत अली खान शानू और सलीम कासिम ने कथित तौर पर मारपीट की, गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी थी.

September 12, 2025 15:46 IST संत प्रेमानंद पहुंचे बांके बिहारी मंदिर, देख झूम उठे भक्त मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज बांके बिहारी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने बांके बिहारी जी के दर्शन किए. प्रेमानंद महाराज की झलक पाने को मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. देखें वीडियो…

September 12, 2025 15:04 IST हमारी बहनों के आंसू भी नहीं सूखे…सपा के पूर्व सांसद ने उठाया सवाल मुरादाबाद. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मुरादाबाद से विधायक डॉ. एसटी हसन ने एक बार फिर विवादास्पद बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच पर सवाल उठाते हुए इसे बंद करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने ब्रह्मा, विष्णु, महेश के पोस्टर विवाद और नेपाल में हाल ही में हुए तख्तापलट पर भी अपनी राय रखी, जो चर्चा का विषय बन गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर…
September 12, 2025 15:02 IST दादी महाराज मंदिर में घुसी महिला, निकलते ही बन गई अमीर बागपत के थाना चांदीनगर क्षेत्र के फुलेरा गांव में स्थित 350 साल पुराने दादी महाराज मंदिर से एक महिला द्वारा चांदी की खड़ाऊ चोरी की गई है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें महिला श्रद्धालु के रूप में मंदिर में प्रवेश करती है और भगवान दादी महाराज की चांदी की चरण खड़ाऊ लेकर चुपचाप निकल जाती है. जब अन्य श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं, तब चोरी की जानकारी सामने आती है. इस मामले ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. पुलिस अब महिला की पहचान करने में जुटी है. देखें वीडियो…
September 12, 2025 14:37 IST राणा सांगा के नाम पर हो आगरा का यह चौराहा! आगरा नगर निगम सदन में एक नया प्रस्ताव चर्चा का विषय बन गया है. भाजपा पार्षद शरद चौहान ने एमजी रोड पर स्थित स्पीड कलर लैब चौराहे, जो सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास के पास है, का नाम मेवाड़ के वीर योद्धा राणा सांगा के नाम पर रखने का सुझाव दिया है. इस प्रस्ताव को निगम सदन ने कमेटी के पास भेजने का निर्णय लिया है, जबकि विधायक धर्मपाल सिंह ने चौराहे पर राणा सांगा की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है. यहां पढ़ें पूरी खबर…
September 12, 2025 14:24 IST गैंगवॉर में गौरव गोस्वामी की गोली मारकर हत्या 10 सितंबर को हुए गैंगवॉर में बदमाशों ने गौरव गोस्वामी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि गैंगवॉर आपसी रंजिश के चलते हुआ था. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए हैं और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.
September 12, 2025 13:49 IST आगरा, मथुरा और हाथरस के लिए अखिलेश यादव ने बनाया खास प्लान
लखनऊ.   समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए एक नई रणनीति का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी आगरा, मथुरा और हाथरस के लिए अलग-अलग घोषणापत्र जारी करेगी, जिसमें इन जनपदों के विकास के लिए नई योजनाओं की घोषणा की जाएगी. यह कदम सपा की इन क्षेत्रों में मजबूत पकड़ बनाने और वोटर बेस को मजबूत करने की दिशा में देखा जा रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर…

September 12, 2025 13:25 IST सोनभद्र में लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन सोनभद्र. लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. जनपद स्वास्थ्य विभाग की खामियों को लेकर आवाज बुलंद की. मानक विहिन निजी अस्पतालों में हो रहीं मौतों को लेकर भी सवाल उठाए. स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेसियों ने सरकार और सिस्टम पर निशाना साधा. कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष ऊषा चौबे के नेतृत्व में किया गया प्रदर्शन. सीएमओ कार्यालय पर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन.
September 12, 2025 12:58 IST अयोध्या में मॉरीशस के प्रधानमंत्री का सीएम योगी ने किया स्वागत
अयोध्या में आज ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब मॉरीशस के प्रधानमंत्री अपने काफिले के साथ राम मंदिर पहुंचे. राम जन्मभूमि परिसर में उनका कार्यक्रम लगभग डेढ़ घंटे का रहेगा. इस दौरान वे भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे और विधि-विधान से पूजन भी संपन्न करेंगे. दोपहर का भोग लगने के बाद उन्हें भगवान का प्रसाद भी ग्रहण कराया जाएगा. मंदिर प्रांगण में मौजूद साधु-संत और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री की यह यात्रा भारत और मॉरीशस के सांस्कृतिक रिश्तों को और मजबूती देने वाली मानी जा रही है. अयोध्या वासियों में भी इस अवसर को लेकर खासा उत्साह है.

Location : Lucknow, Uttar Pradesh First Published : September 12, 2025, 09:32 IST homeuttar-pradesh बरेली में दिशा पाटनी के घर फायरिंग, मेरठ में तोड़ी 50 साल पुरानी मजार