UP News Live and Updates: अयोध्या में मालगाड़ी के पहिए उतरने से रेलमार्ग प्रभावित हुआ तो वहीं धर्मनगरी में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर 12 लड़कियों को गिरफ्तार किया. प्रतापगढ़ में गैंगस्टर दंपति की 1.56 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई. कन्नौज में सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के बच्चे को अगवा कर लिया, जिसे पुलिस ने 7 घंटे की मशक्कत के बाद छुड़ाया. हमीरपुर में नातिन से दुष्कर्म करने वाला बाबा पकड़ा गया और जेल अस्पताल के डॉक्टर पर भी कार्रवाई हुई. रायबरेली में तबादला एक्सप्रेस चली. यूपी में अपराध, कार्रवाई और पुलिस की सख्ती से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए आप न्यूज 18 की इस लिंक से जुड़े रह सकते हैं. हम आप तक पल-पल की खबरें पहुंचाएंगे.
Prayagraj News : किड जी स्कूल पर कब्जे को लेकर हंगामा
प्रयागराज में सिविल लाइंस इलाके में किड जी स्कूल पर कब्जे को लेकर हंगामा. मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा. पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है. पीड़ित स्कूल संचालक का कहना है कि 2 जुलाई 2024 को उसने एग्रीमेंट कराया है. 31 मई 2025 को उसी जगह का एग्रीमेंट दूसरे पक्ष ने करा लिया, जबकि उसका एग्रीमेंट कोर्ट से रद्द नहीं कराया गया है. 31 मई 2025 को भी कब्जा करने की कोशिश की गई थी. उस समय पीड़ित स्कूल संचालक ने दूसरे पक्ष के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी. आरोप है कि पुलिस कार्रवाई ने किए जाने से दोबारा ताला तोड़कर कब्जे की कोशिश की गई.
CM योगी से मिले एसएसबी डीजी संजय सिंघल
डीजी एसएसबी संजय सिंघल ने सीएम योगी से मुलाकात की है. एसएसबी यूपी-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात है. नेपाल में हुए घटनाक्रम के बाद डीजी एसएसबी सीएम योगी से मिले. एसएसबी डीजी संजय सिंघल 1993 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अफसर हैं.
Bijnaur News : दो पक्षों में मारपीट, पीट-पीटकर हत्या
बिजनौर में दो पक्षों में जमकर मारपीट. कई लोग घायल. चमन सिंह नाम के शख्स की पीट-पीटकर की हत्या. गुस्साए परिजनों ने थाने का घेराव किया.
पुलिस जांच में जुटी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थाना शिवाला कला क्षेत्र के गांव सेह का मामला.
Sambhal News : हत्या कर चिमनी में छिपाया शव, दो दोस्त गिरफ्तार
संभल में रामलीला देखने गए पकौड़ी विक्रेता की हत्या. भट्टे की चिमनी में छिपाया शव. युवक के दो दोस्त गिरफ्तार. असमोली थाना के गांव गुमसानी की घटना.
Lucknow News : तेज रफ्तार थार ने ऑटो को मारी टक्कर, दो की मौत
लखनऊ में तेज रफ्तार थार ने ऑटो को मारी टक्कर. दो की मौत, चार घायल. पुलिस ने घायलों को केजीएमयू में भर्ती कराया. मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर थार छोड़कर भागे सवार. कैंट थाना क्षेत्र के बनिया बाजार का मामला.
Lucknow News : राहुल, सोनिया समेत कई कांग्रेस नेताओं पर परिवाद
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी कैसी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी पर परिवाद दर्ज करने का आदेश. 15 जनवरी को नई दिल्ली में कांग्रेस के नवनिर्मित मुख्यालय के लोकार्पण पर राहुल गांधी के बयान पर परिवाद दर्ज. शिकायतकर्ता नृपेंद्र पांडे ने एमपी एमएलए कोर्ट में परिवाद दर्ज कराने की दी थी अर्जी. अर्जी के मुताबिक राहुल गांधी ने आरएसएस, बीजेपी और भारत के खिलाफ लड़ने की बात कह कर राजद्रोह किया है. एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने नृपेंद्र पांडे की शिकायत पर परिवाद दर्ज करने का आदेश दिया. अर्जी के मुताबिक, राहुल का ये बयान देश को अस्थिर करने के उद्देश्य से दिया गया. वहां मौजूद सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल ने बयान का खंडन नहीं किया. इससे ये साफ है कि इन सभी आरोपियों की सहमति से एक राय होकर राहुल गांधी ने यह बयान दिया. कोर्ट ने 1 अक्टूबर को परिवादी नृपेंद्र पांडे को बयान दर्ज कराने का आदेश दिया.
Jaunpur News : 162 कछुओं के साथ पकड़े गए दो तस्कर
जौनपुर में दो अंतरराज्यीय कछुआ तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. पश्चिम बंगाल लेकर 6 लाख के 162 कछुए और 13 बोरे में उनकी खाल लेकर जा हे थे.
जौनपुर के खेतासराय रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया.
Lakhimpur Kheri News : मां के साथ दुराचार करने वाले को उम्रकैद
लखीमपुर खीरी में जन्म देने वाली मां के साथ दुराचार करने वाले पुत्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. एडीजे कोर्ट लखीमपुर ने आज अपना फैसला सुनाया. मोहम्मदी थाना क्षेत्र में 2020 की घटना.
Ghaziabad News : दुजाना गैंग के बदमाश मुठभेड़ में ढेर, कई पुलिसवालों को भी लगी गोली
गाजियाबाद से बड़ी खबर है. यहां वेव सिटी क्षेत्र में ADCP क्राइम पीयूष सिंह के नेतृत्व में स्वाट टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई है. इसमें अनिल दुजाना गैंग का कुख्यात 50 हजार का इनामी बदमाश बलराम ठाकुर मारा गया है. मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गए हैं. ADCP क्राइम और स्वाट प्रभारी की जैकेट पर भी गोली लगने की सूचना है.
Pratapgarh News : डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत, हंगामा
प्रतापगढ़ में डिलीवरी के दौरान प्रसूता के नवजात की मौत. प्रसूता की बिगड़ी हालत. अस्पताल में भर्ती. निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप. अस्पताल में परिजनों का हंगामा. पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पट्टी कोतवाली के कस्बे के निजी हॉस्पिटल का मामला.
Prayagraj News : 21 आपराधिक मुकदमों वाला अभियुक्त गिरफ्तार
हंडिया थाना पुलिस ने एक अभियुक्त सौरभ मिश्रा को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 1 पिस्टल, कारतूस, 2 तमंचा कारतूस और बाइक बरामद. 25 वर्षीय सौरभ मिश्रा ऊरवा थाना मेजा का रहने वाला है. पुलिस ने उसे हण्डिया थाना क्षेत्र के बरौत स्थित नहर पटरी के पास से पकड़ा. सौरभ के खिलाफ विभिन्न थानों में 21 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.
Ballia News : हल्दी इलाके में हुई युवक की निर्मम हत्या
बलिया में हत्याओं का दौर जारी. उभांव में हुई हत्या के ठीक एक हफ्ते बाद हल्दी थाने क्षेत्र में हुई युवक की निर्मम हत्या. सीने में गोली मारकर मौत के घाट उतारा. युवक शादी में टेंट लगाने का काम करता था. एडिशनल एसपी और एसपी जिला अस्पताल पहुंचे. हल्दी थाने क्षेत्र के ढाले के पास का मामला.
Bahraich News : चित्तौरा झील में डूबकर तीन बहनों की मौत
बहराइच की चित्तौरा झील में डूबकर तीन चचेरी बहनों की मौत हो गई है. 6 साल की प्रियंका, 7 साल की लक्ष्मी और 7 साल की दिव्या नहाते वक्त डूबीं. तीनों बहनें पितृ पक्ष के आज अंतिम दिन झील में नहाने गई थीं. गहरे पानी मे जाने की वजह से मौत के मुंह में समा गईं. स्थानीय लोगों ने तीनों शवों को झील से बाहर निकाला. देहात कोतवाली क्षेत्र की घटना.
Kushinagar News : बाघ ने बच्चे को मारा पंजा, गंभीर
कुशीनगर खेतों की तरफ गए बच्चे पर बाघ ने हमला कर दिया. बाघ के हमले से 10 साल का अंकुर जख्मी हो गया. बाघ ने अंकुर के सिर में पंजा मारा. गंभीर रूप से घायल. इलाज जारी. कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र शिवपुर गांव का मामला.
Prayagraj News : लोक सेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर
यूपी लोक सेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. आयोग ने सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी के पुरुष और महिला प्रारंभिक परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी किया है. छह विषयों गणित, हिंदी, विज्ञान, संस्कृत, गृह विज्ञान और वाणिज्य की परीक्षा विषय की तिथियों की घोषणा की है.
Bijnor News : अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में चीते के शिकार से हड़कंप
बिजनौर में शिकारियों ने टाइगर का शिकार कर लिया है. अवशेष सहित 5 शिकारी वन विभाग के कब्जे में लिए गए. अमानगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र की घटना. वन विभाग उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर रहा है. रॉयल बंगाल टाइगर की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.
Prayagraj News : पुलिस कमिश्नरेट में एडीसीपी और एसीपी के तबादले
पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज में कई इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के तबादले किए गए हैं. इंस्पेक्टर संतोष कुमार पाण्डेय को अतिरिक्त निरीक्षक थाना शंकरगढ़ से बनाया गया प्रभारी निरीक्षक थाना थरवई. इंस्पेक्टर ओम प्रकाश को प्रभारी निरीक्षक थाना थरवई से प्रभारी निरीक्षक संगम पर्यटन थाना के पद पर भेजा गया. सब इंस्पेक्टर प्रीतम कुमार तिवारी को प्रभारी चौकी मेंहदौरी थाना शिवकुटी से थानाध्यक्ष उतरांव की मिली जिम्मेदारी. सब इंस्पेक्टर अनुभव सिंह को प्रभारी रिट सेल नगर जोन से थानाध्यक्ष लालापुर बनाया गया. सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार त्रिपाठी को थानाध्यक्ष उतरांव से गैर कमिश्नरेट तबादले पर पुलिस लाइंस भेजा गया. सब इंस्पेक्टर अजय कुमार मिश्र को थानाध्यक्ष लालापुर से गैर कमिश्नरेट तबादले पर पुलिस लाइंस भेजा गया. पुलिस कमिश्नर जोगिंदर कुमार ने ये तबादले किए हैं. पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज में एडीसीपी और एसीपी के भी तबादले किए गए हैं. कमिश्नरेट में नये आए विजय आनन्द बने एडीसीपी ट्रैफिक व एडीसीपी यमुनानगर जोन. एसीपी क्राइम, लॉ एंड ऑर्डर और वीआईपी श्यामजीत प्रमिला सिंह बने एसीपी सोरांव. एसीपी कौंधियारा विवेक यादव बनाए गए एसीपी फूलपुर.नये आए एसीपी अब्दुस सलाम खान बने एसीपी कौंधियारा.
Moradabad News : छत से कूदी 9वीं की छात्रा, उत्पीड़न का आरोप
मुरादाबाद में कक्षा 9 की छात्रा ने खुदकुशी की कोशिश की है. कक्षा 9 की 14 वर्षीय छात्रा ने शिक्षकों के उत्पीड़न से तंग आकर ये कदम उठाया. छात्रा ने घर की छत से कूदकर सुसाइड का प्रयास किया. वायरल वीडियो में घायल छात्रा शिक्षिका शिखा ओर सोनिया पर मारपीट करने और टॉर्चर का आरोप लगाया. थाना कांठ क्षेत्र के पब्लिक इंटर कॉलेज की घटना.
Sitapur News : भाग गई तो किशोरी तो बता दिया बाघ उठा ले गया
सीतापुर में बाघ द्वारा किशोरी को उठा ले जाने की फर्जी सूचना समाने आई है. पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया है. किशोरी को भगा ले जाने वाले युवक भी गिरफ्तार. मां ने थाने में खड़े होकर मांगी माफी. मछरेहटा थाना क्षेत्र के राठौरपुरवा का मामला.
Agra News : कंगना रनौत केस में सुनवाई, किसानों पर टिप्पणी का मामला
हिमाचल की मंडी से सांसद कंगना रनौत मामले में आज सुनवाई हुई. वरिष्ठ अधिवक्ता राम शंकर शर्मा ने 11 सितंबर 2024 को कंगना रनौत के खिलाफ परिवाद प्रस्तुत किया था. मामला 26 अगस्त 2024 को किसानों के बारे में कंगना रनौत की कथित अपमानजनक टिप्पणी से जुड़ा है. अधीनस्थ न्यायालय ने परिवाद खारिज कर दिया था. वादी ने आदेश के खिलाफ सत्र न्यायालय में रिवीजन प्रस्तुत किया है. बहस के बाद न्यायालय ने सुनवाई के लिए 30 सितंबर की तारीख तय की है.
Agra news : 17 जुआरी गिरफ्तार, बंद दुकान में सजा रखी थी ‘महफिल’
आगरा में जुए के फड़ पर पुलिस ने छापा मारकर 17 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी बंद दुकान में जुआ खेल रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उठाया. मौके से ताश की गड्डी, 27 हजार रुपए, 4 मोबाइल फोन बरामद. थाना मंटोला की घटना.
Auraiya News : जिलाध्यक्ष को छोड़कर सपा ने भंग की पूरी कार्यकारिणी
जिलाध्यक्ष को छोड़कर सपा ने जनपद औरैया की जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया है. विधानसभा अध्यक्ष, अन्य फ्रंटल संगठनों के जिला अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी तत्काल प्रभाव से भंग कर दी गई है.
Gonda News : एकतरफा प्यार में मारा चाकू, एनकाउंटर में गिरफ्तार
गोंडा में युवती से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस एनकाउंटर में पकड़ लिया गया है. उसके पैर में गोली लगी है. 10 घंटे के भीतर पुलिस ने सिरफिरे को धर दबोचा. सुबह उसने युवती पर जानलेवा हमला किया था. घर में घुसकर युवती को निशाना बनाया. एकतरफा प्यार में चाकू मारकर भाग गया. आरोपी जितेन्द्र के पास से अवैध तमंचा, खोखा और कारतूस बरामद. कौंडिया थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई.
बुलंदशहर: प्राथमिक विद्यालय को मर्ज करने पर विवाद
बुलंदशहर के खुर्जा नगर स्थित सुभाष मार्ग प्राथमिक विद्यालय नंबर 16 को मर्ज करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने नोटिस भेजा था. शिक्षक द्वारा भवन को जर्जर और सुविधाओं के अभाव वाला बताते हुए पत्र भेजा गया था. तीन दिन बाद विद्यालय खाली होने की सूचना पर पहुंचे अभिभावकों ने नाराज़गी जताई. बीएसए ने जांच के लिए विभागीय समन्वयक भेजे, जहां विद्यालय सभी मानकों पर खरा उतरा. अब कूटरचित तरीके से स्कूल खाली कराने की आशंका जताई जा रही है. बीएसए का दावा है कि विद्यालय यथावत रहेगा और भवन खाली नहीं कराया जाएगा.
नवरात्रि पर अलीगढ़ में मीट दुकानों पर सख्ती
अलीगढ़ में नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने प्रशासन से खास अपील की है. उन्होंने डीएम और एसएसपी से वार्ता कर कहा कि नवरात्रि के दौरान खुले में मीट की बिक्री पूरी तरह से रोकी जाए. मंदिरों के आसपास मीट की दुकानें बिल्कुल न खुलें और अन्य दुकानों पर पर्दा डालकर बिक्री की जाए, ताकि धार्मिक भावनाएं आहत न हों. सिंह ने मुस्लिम समाज से भी भाईचारे का संदेश देने और आस्था का सम्मान करने की अपील की है. प्रशासन और समाज से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने का आग्रह किया गया है.
किताबें ही सच्चा साथी, युवाओं को पढ़ने की आदत डालनी होगी: गोमती बुक फेस्टिवल में सीएम योगी
लखनऊ के गोमती बुक फेस्टिवल में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय मनीषा की ज्ञान परंपरा विराट है और हमने शब्द को ही ब्रह्म माना है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे मोबाइल फोन पर समय गंवाने की बजाय रोजाना कम से कम एक घंटा किताबों को दें. उन्होंने कहा कि अच्छी पुस्तक योग्य मार्गदर्शक होती है और हमें शाश्वत चिंतन देती है. भारत ने दुनिया को तक्षशिला जैसे प्राचीन विश्वविद्यालय दिए, जहां से चिकित्सा, व्याकरण और अन्य विधाओं का ज्ञान निकला. आक्रांताओं ने इन विश्वविद्यालयों को नष्ट किया लेकिन साहित्य की धारा कभी रुकी नहीं. योगी ने कहा कि रामायण और रामचरितमानस जैसी कृतियाँ न केवल समाज को दिशा देती हैं बल्कि रचयिता को भी अमर कर देती हैं. पुस्तकों को मजबूत बनाना ही राष्ट्र को सशक्त बनाने की दिशा है.
सहारनपुर में जेई को रिश्वत लेते दबोचा
सहारनपुर विकास प्राधिकरण में करीब 11:00 बजे एंटी करप्शन टीम सहारनपुर ने विकास प्राधिकरण के JE रविंद्र श्रीवास्तव और मेट वैभव को रंगे हाथों 50 हज़ार रुपयों की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि रवींद्र श्रीवास्तव पिछले काफी समय से विवादों में चल रहे थे. पिछले कई दिनों से जोन 7 में तैनात थे. फिलहाल एंटी करप्शन की टीम ने JE और मेट को गिरफ्तार कर थाना सदर बाजार लेकर आई है, जहां पर आगे की जांच पड़ताल कर लिखित कार्रवाई जारी है.
गाजियाबाद में महिला कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत
गाजियाबाद के वेव सिटी थाना इलाके में नेशनल हाईवे लाल कुआं के पास ओम साईं फार्म हाउस के सामने स्कूटी पर सवार महिला कांस्टेबल ट्रक की चपेट में आ गई. हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर उसकी मौत हो गई. वेव सिटी पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लिया, लेकिन चालक फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की जांच जारी है.
आगरा में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का दौरा
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज आगरा पहुंचेंगे. वे दोपहर 2:45 बजे खेरिया एयरपोर्ट पर आगमन करेंगे. 3:45 बजे ब्रज क्षेत्र कार्यालय में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से वार्ता करेंगे. शाम 5:00 बजे विकास भवन में जिले के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक होगी. इसके अलावा वे विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे. रात्रि में विश्राम करेंगे. 21 सितंबर को सुबह 8 बजे एकलव्य स्टेडियम, सदर में आयोजित नमो मैराथन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे.
वाराणसी कचहरी में दरोगा पिटाई विवाद पर सियासी रंग
वाराणसी कचहरी परिसर में दरोगा पिटाई मामले को लेकर पुलिस और वकीलों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने सीएम योगी को पत्र लिखकर वकीलों पर हो रहे उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है. वहीं, विरोध स्वरूप वकील आज न्यायिक कार्य से विरत हैं. लगातार बढ़ते विवाद से कचहरी का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और प्रशासन पर निष्पक्ष कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है.
कुशीनगर में नवागत एसपी केशव कुमार ने संभाला पदभार
कुशीनगर में नवागत पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने पुलिस लाइन में पदभार ग्रहण कर लिया है. केशव कुमार का तबादला अंबेडकर जिले से कुशीनगर के लिए शासन द्वारा किया गया था. वे 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. पदभार ग्रहण के दौरान उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे और नवागत एसपी को कार्यभार संभालने की बधाई दी.
हमीरपुर जिला जेल अस्पताल के डॉक्टर पर कार्रवाई, हटाए गए सच्चिदानंद
हमीरपुर जिला जेल अस्पताल के डॉक्टर सच्चिदानंद पर कार्रवाई करते हुए सीएमओ ने उन्हें पद से हटा दिया है. उनकी जगह अब डॉक्टर दीपक मणि को जेल अस्पताल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बताया जाता है कि मृतक बंदी अनिल द्विवेदी के परिजनों के साथ डॉक्टर सच्चिदानंद ने धक्का-मुक्की की थी. इसके अलावा डीआईजी जेल राजेश कुमार श्रीवास्तव के निरीक्षण में भी उनकी मनमानी सामने आई थी. इसी आधार पर डीआईजी ने सीएमओ को पत्र भेजकर कार्रवाई की संस्तुति की थी.
रायबरेली में तबादला एक्सप्रेस, कई थानाध्यक्ष बदले
रायबरेली के एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने देर रात पुलिस अधिकारियों के तबादले किए. सलोन कोतवाली प्रभारी शिवशंकर सिंह को सदर कोतवाली प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं एसपी पीआरओ रहे राधवन सिंह को सलोन कोतवाली प्रभारी बनाया गया. सदर कोतवाली प्रभारी रहे राजेश सिंह का गैर जनपद तबादला कर दिया गया. तबादलों से जिले की पुलिस व्यवस्था में बड़ा फेरबदल हुआ है.
अयोध्या में मालगाड़ी के दो पहिए ट्रैक से उतरे, सरयू एक्सप्रेस पर पड़ा असर
अयोध्या में शंटिंग के दौरान नौ डिब्बों की खाली मालगाड़ी को लाइन पर सेटिंग के लिए लाया गया था. इस दौरान वैगन कार्यालय के पास मालगाड़ी के दो पहिए ट्रैक से उतर गए. घटना से सुल्तानपुर-प्रयागराज रेल मार्ग प्रभावित हो गया. रेलवे ने तत्काल इंजीनियरों की टीम मौके पर भेजकर पहियों को ट्रैक पर चढ़ाया और लाइन को क्लियर कराया. देर रात 11:55 पर सरयू एक्सप्रेस को रवाना होना था, जिसे मालगाड़ी की वजह से अस्थायी विलंब झेलना पड़ा. रेलवे ने त्वरित कार्रवाई से मार्ग को सामान्य किया.
प्रेमिका के लिए बच्चे का अपहरण, पुलिस ने 7 घंटे बाद कराया मुक्त
कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी में एक सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के जाने से नाराज होकर उसके बच्चे को तमंचे के बल पर अगवा कर लिया. बच्चे को छुड़ाने के लिए पुलिस को करीब 7 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. एसओजी और थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर बच्चे को सुरक्षित मुक्त कराया. इस दौरान पुलिस ने आरोपी दीपू को पीठ पर लादकर काबू किया. हाफ एनकाउंटर के दौरान आरोपी घायल हुआ, वहीं एसओजी प्रभारी भी घायल हो गए. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
प्रतापगढ़ में गैंगस्टर दंपति की 1.56 करोड़ की संपत्ति कुर्क
प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाना क्षेत्र के मूंदीपुर गांव में पुलिस ने गैंगस्टर दंपति की 1 करोड़ 56 लाख की संपत्ति कुर्क की. कार्रवाई के दौरान जमीन, मकान और कार को कब्जे में लिया गया. गैंगलीडर राजेश मिश्रा पर एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट के तहत 14 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि उसकी पत्नी रीना मिश्रा पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं. जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर एसडीएम और सीओ कुंडा के नेतृत्व में कुर्की की कार्रवाई हुई. पुलिस के अनुसार, राजेश मिश्रा गांजा और स्मैक का बड़ा तस्कर है.
अयोध्या में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 12 लड़कियां गिरफ्तार
धर्मनगरी अयोध्या के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित फतेहगंज में पुलिस ने रानी सती गेस्ट हाउस पर आधी रात छापेमारी की. छापेमारी के दौरान गेस्ट हाउस से 12 लड़कियों को गिरफ्तार किया गया. सूत्रों के अनुसार, कई वर्षों से इस गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था. सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया. खास बात यह है कि गेस्ट हाउस फतेहगंज चौकी से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित है.