US Government Shutdown Live: बिना सैलरी काम कर रहे इमरजेंसी वर्कर्स, प्रेस ब्रीफिंग में अचानक पहुंचे उपराष्...
Last Updated: October 02, 2025, 07:46 IST US Government Shutdown News: अमेरिका में 2018 के बाद पहली बार सरकार शटडाउन हो गई है. सीनेट में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स दोनों पार्टियों के अलग-अलग फंडिंग बिल खारिज हो गए, जिसके बाद संघीय एजेंसियों का काम ठप हो …और पढ़ें US Government Shutdown: अमेरिका में एक बार फिर राजनीतिक गतिरोध ने सरकार का कामकाज ठप कर दिया है. नए वित्त वर्ष की शुरुआत से पहले फंडिंग बिल पर सहमति न बनने के कारण सरकार आधिकारिक रूप से शटडाउन में चली गई है. यह 2018 के बाद पहली बार है जब US सरकार बंद हुई है. 2018 में शटडाउन के समय भी डोनाल्ड ट्रंप ही राष्ट्रपति थे. सीनेट में डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन दोनों ने एक-दूसरे को दोषी ठहराया. किसी ने समझौता नहीं किया और आधी रात की डेडलाइन गुजर गई. नतीजतन, लाखों संघीय कर्मचारियों को वेतन के बिना छुट्टी पर भेजा जा रहा है या छंटनी का सामना करना पड़ रहा है.
सीनेट डेमोक्रेटिक लीडर चक शूमर ने आरोप लगाया कि रिपब्लिकन उन्हें ‘ब्लैकमेल’ कर रहे हैं और हेल्थकेयर बेनिफिट्स समेत कई प्राथमिकताओं पर बातचीत से इनकार कर रहे हैं. वहीं रिपब्लिकन लीडर जॉन थ्यून ने पलटवार किया कि उनकी पार्टी को ‘डेमोक्रेट्स की शर्तों का बंधक’ नहीं बनाया जा सकता.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बयान दिया कि अगर समझौता नहीं हुआ तो उनके पास ‘संघीय कर्मचारियों की छंटनी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है’. उन्होंने डेमोक्रेट्स पर ‘ओपन बॉर्डर पॉलिसी’ और ‘गैरकानूनी इमिग्रेशन को बढ़ावा देने’ का आरोप लगाया.
शटडाउन का असर सीधा सरकारी एजेंसियों और सेवाओं पर पड़ रहा है. पिछली बार 2018 में ट्रंप के कार्यकाल के दौरान 34 दिन तक शटडाउन चला था, जो आधुनिक अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा था. उस समय करीब 8 लाख कर्मचारी बिना वेतन के छुट्टी पर भेजे गए थे.
हालात को देखते हुए सीनेट रिपब्लिकन ने बुधवार सुबह दोबारा वोटिंग कराने का ऐलान किया है ताकि डेमोक्रेट्स अपना रुख बदल सकें. हालांकि डेमोक्रेटिक नेताओं हकीम जेफ्रीज और चक शूमर ने साफ कर दिया है कि वे पीछे नहीं हटेंगे.
वाइट हाउस की ओर से बजट ऑफिस डायरेक्टर रस वॉट ने एजेंसियों को पत्र लिखकर कहा है कि ‘डेमोक्रेट्स की अव्यवहारिक मांगें’ इस शटडाउन की वजह बनीं और यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि यह संकट कितने दिन चलेगा.
October 2, 2025 07:46 IST US Government Shutdown: FBI एजेंट्स ने चेतावनी दी US Government Shutdown: FBI एजेंट्स का संगठन, जिसने हजारों मौजूदा एजेंट्स का प्रतिनिधित्व किया, ने बुधवार को चेतावनी दी कि मौजूदा अमेरिकी शटडाउन से देश की राष्ट्रीय सुरक्षा कमजोर पड़ सकती है. संगठन ने अपने संदेश में बताया कि शटडाउन के कारण FBI की ड्यूटी पर असर पड़ सकता है, खास तौर से ऐसे समय में जब अमेरिका को फेंटानिल तस्करी, आतंकवाद, बच्चों के खिलाफ हिंसक अपराध और साइबर हमलों जैसी अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. संगठन ने कहा कि सीमित संसाधन जांच, निगरानी, फोरेंसिक विश्लेषण और स्थानीय व अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ साझेदारी को बाधित कर सकते हैं. इसके साथ ही, उन्होंने कांग्रेस को पत्र भेज कर मांग की कि शटडाउन के दौरान ड्यूटी पर रहे मिशन-क्रीटिकल एजेंट्स की सैलरी ना रोकी जाए, क्योंकि वेतन रुकने से उनकी आर्थिक स्थिरता और सुरक्षा क्लियरेंस भी खतरे में पड़ सकती है.
October 2, 2025 05:13 IST US Government Shutdown: व्हाइट हाउस की ब्रीफिंग में अचानक पहुंचे उपराष्ट्रपति जेडी वेंस व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में उपराष्ट्रपति JD वेंस ने अप्रत्याशित रूप से प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट के साथ शामिल होकर डेमोक्रेट्स पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने शटडाउन के लिए डेमोक्रेट्स को जिम्मेदार ठहराते हुए दावा किया कि वे अवैध अप्रवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को वित्तपोषित करना चाहते हैं, जिसे डेमोक्रेट्स ने खारिज कर दिया है. लीविट ने ब्रीफिंग की शुरुआत में ही कहा कि शटडाउन का कारण डेमोक्रेट्स की ‘पक्षपातपूर्ण राजनीति’ है. वेंस ने इस बात पर सहमति जताई और कहा कि ऐसे नीतिगत मतभेद सरकार के बंद होने का आधार नहीं बनने चाहिए. उन्होंने यह भी दावा किया कि शटडाउन को लंबा खींचे जाने पर आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने के लिए ‘असाधारण कदम’ उठाने पड़ सकते हैं, जिसमें संभावित छंटनी भी शामिल है. इस ब्रीफिंग ने राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है, जहां दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
October 1, 2025 21:29 IST US Gov Shutdown LIVE: सरकारी वेबसाइट्स पर ‘Radical Left’ का ठप्पा, फेडरल एथिक्स रूल्स का उल्लंघन? अमेरिका में सरकारी वेबसाइट्स पर लगे बड़े-बड़े बैनर्स, जिनमें ‘Radical Left in Congress’ को शटडाउन के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है, अब कानूनी विवाद खड़ा कर रहे हैं. एथिक्स लॉयर्स का कहना है कि इस तरह का बयानबाजी करना फेडरल एथिक्स रूल्स का उल्लंघन हो सकता है, क्योंकि सरकारी एजेंसियों को पार्टिजन पॉलिटिक्स से दूर रहना होता है. हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट (HUD) डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर बुधवार को एक बड़ा पॉप-अप नजर आया, जिसमें लिखा था – ‘Radical Left in Congress shut down the government. HUD will use available resources to help Americans in need.’ इस पॉप-अप को देखकर एथिक्स एक्सपर्ट्स ने कहा कि इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश की गई है. डीसी स्थित वकील केविन ओवेन ने CNN से कहा, ‘HUD यह दावा कर रहा है कि Radical Left एक आइडियोलॉजी है, न कि किसी पार्टी को टारगेट करना, लेकिन यह तर्क बिलकुल भी भरोसेमंद नहीं है.’
बात को और विवादास्पद बनाते हुए HUD सेक्रेटरी स्कॉट टर्नर ने सोशल मीडिया पर कहा कि ‘Democrats सरकार को बंधक बना रहे हैं.’ खास बात यह है कि 100 साल पहले पास हुआ Hatch Act फेडरल एजेंसियों को राजनीतिक गतिविधियों से दूर रखने के लिए बना था. इसके तहत ऑफिस ऑफ स्पेशल काउंसिल ऐसे मामलों की जांच कर सकता है और दोषियों पर जुर्माना या फेडरल नौकरी से रोक तक लगा सकता है. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी दूसरी प्रेसिडेंसी में इस पद पर बैठे स्पेशल काउंसिल को हटा दिया और अपनी पसंद का अधिकारी नियुक्त किया. कानूनविदों का मानना है कि यह कदम सरकारी संस्थानों की निष्पक्षता पर गहरा सवाल खड़ा करता है.
October 1, 2025 20:32 IST US Government Shutdown LIVE: ट्रंप प्रशासन ने रोका 18 अरब डॉलर का फंड अमेरिका में सरकारी शटडाउन का असर न्यूयॉर्क सिटी की बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर दिखने लगा है. ट्रंप प्रशासन ने बुधवार को 18 अरब डॉलर की फंडिंग होल्ड करने का ऐलान किया. यह रकम हडसन रिवर के नीचे बनने वाले नए रेल टनल और सेकेंड एवेन्यू सबवे विस्तार के लिए तय थी. व्हाइट हाउस बजट डायरेक्टर रसेल वॉट ने एक्स पर पोस्ट किया कि यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि यह फंडिंग “असंवैधानिक DEI प्रिंसिपल्स” पर आधारित है. वहीं, एक प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि शटडाउन के चलते ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट के कर्मचारी फर्लो पर भेज दिए गए हैं, जिससे भुगतान रोक दिया गया.
October 1, 2025 20:15 IST US Government Shutdown LIVE: शटडाउन से वॉल स्ट्रीट पर हलचल नहीं अमेरिकी सरकारी शटडाउन के पहले दिन वॉल स्ट्रीट पर खास असर देखने को नहीं मिला. डॉव इंडेक्स फ्लैट रहा, जबकि S&P 500 और नैस्डैक 0.1% की मामूली गिरावट में रहे. विश्लेषकों का कहना है कि इतिहास गवाह है कि शटडाउन का असर शेयर बाजार पर लंबे समय तक नहीं पड़ता. एरिक टील, CIO, कोमेरीका वेल्थ मैनेजमेंट ने कहा, ‘यह बाजार से ज्यादा राजनीतिक घटना है. कॉर्पोरेट अर्निंग उम्मीद से बेहतर आ रही हैं, जिससे स्टॉक्स ऊपर बने रहेंगे.’ हालांकि, कुछ निवेशकों ने चिंता जताई है कि शटडाउन की वजह से महत्वपूर्ण आर्थिक डेटा, जैसे मंथली जॉब्स रिपोर्ट, में देरी हो सकती है. इससे निवेशकों और फेडरल रिजर्व दोनों को मुश्किल होगी, क्योंकि ब्याज दरों पर अगला फैसला इन आंकड़ों पर निर्भर करता है. ग्लोबल्ट इन्वेस्टमेंट्स के कीथ बुचानन ने कहा, ‘मार्केट अभी इस जोखिम को पूरी तरह नहीं समझ रहा कि शटडाउन लंबा और विवादित हो सकता है.’
October 1, 2025 19:19 IST US Government Shutdown News LIVE: व्हाइट हाउस बजट डायरेक्टर करेंगे हाउस GOP से बात, ट्रंप बोले- शटडाउन में होगी स्थायी कटौती अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन के बीच ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट (OMB) के डायरेक्टर रसेल वॉट बुधवार दोपहर 1 बजे (ET) हाउस रिपब्लिकन्स से बातचीत करेंगे. सीएनएन को मिली जानकारी के मुताबिक, इस कॉल में शटडाउन के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. इससे पहले व्हाइट हाउस बजट ऑफिस ने सभी फेडरल एजेंसियों को चेताया था कि अगर सरकार का फंडिंग संकट जारी रहा तो बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी करनी पड़ सकती है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा, “हम शटडाउन के दौरान ऐसे कदम उठा सकते हैं जो उनके लिए अपूरणीय होंगे – जैसे बड़ी संख्या में लोगों और उनके पसंदीदा प्रोग्राम्स को काटना.”
October 1, 2025 18:27 IST US Government Shutdown News LIVE: डेमोक्रेटिक सांसद ने स्पीकर जॉनसन से ट्रंप के ‘रेसिस्ट AI वीडियो’ पर जवाब मांगा अमेरिका में शटडाउन की आहट के बीच हाउस फ्लोर के बाहर डेमोक्रेटिक सांसद मैडेलीन डीन और स्पीकर माइक जॉनसन के बीच तीखी नोकझोंक हुई. डीन ने रिपब्लिकन नेतृत्व पर न सिर्फ फंडिंग स्टैंडऑफ के लिए जिम्मेदार ठहराया बल्कि ट्रंप द्वारा शेयर किए गए एक रेसिस्ट, AI-जनरेटेड वीडियो पर भी सवाल उठाए. वीडियो में डेमोक्रेटिक लीडर हकीम जेफ़्रीज को सोम्ब्रेरो और मूंछ के साथ दिखाया गया, जबकि चक शूमर की नकली आवाज़ में अवैध प्रवासियों को मुफ्त हेल्थकेयर देने की बात कही गई थी. पृष्ठभूमि में मरीआची म्यूजिक चल रहा था. जब डीन ने जॉनसन से पूछा कि उन्होंने इस वीडियो पर आपत्ति क्यों नहीं जताई तो स्पीकर ने कहा, “It wasn’t my style.” इस पर डीन ने तीखी प्रतिक्रिया दी – “Not your style? It’s disgraceful. It’s racist. You should call it out.”
October 1, 2025 17:40 IST US Government Shutdown News LIVE: शटडाउन में ट्रंप के ‘मास लेऑफ’ प्लान पर यूनियनों की बगावत, कोर्ट में मुकदमा अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन के बीच फेडरल कर्मचारियों की यूनियनों ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यूनियनों ने उस मेमो को चुनौती दी है जिसमें शटडाउन को आधार बनाकर बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की बात कही गई थी. अमेरिकन फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट एंप्लॉइज (AFGE) और AFL-CIO सहित कई यूनियनों ने सैन फ्रांसिस्को की संघीय अदालत में याचिका दाखिल की है. उनका कहना है कि व्हाइट हाउस के बजट ऑफिस द्वारा जारी मेमो मौजूदा संघीय कानून के खिलाफ है. यूनियनों के वकीलों ने दलील दी कि शटडाउन के दौरान कर्मचारियों की जबरन छंटनी (Reduction in Force) की अनुमति कानून में नहीं है. यूनियनों ने कोर्ट से इस मेमो और उससे जुड़े सभी कदमों को रद्द करने की मांग की है.
October 1, 2025 17:06 IST US Govt Shutdown News LIVE: शटडाउन में भी काम करें फेडरल वर्कर्स, फ्लोरिडा सांसद का बयान अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन के बीच फ्लोरिडा के रिपब्लिकन सांसद माइक हारिडोपोलोस ने विवादित बयान दिया है. उनका कहना है कि फर्लो पर भेजे गए फेडरल कर्मचारियों को शटडाउन के बावजूद काम करते रहना चाहिए. उन्होंने ‘सीएनएन दिस मॉर्निंग’ पर कहा, ‘मेरा मानना है कि अगर आप फेडरल वर्कर हैं तो आपको काम पर आना चाहिए, यह जानते हुए कि सरकार जैसे ही फिर से खुलेगी, आपको भुगतान मिल जाएगा.’ हारिडोपोलोस ने आगे कहा, ‘यह पब्लिक सेक्टर का गिव एंड टेक है. फेडरल कर्मचारियों को प्राइवेट सेक्टर के मुकाबले बहुत अच्छे बेनिफिट्स मिलते हैं. इसलिए उन्हें समझना चाहिए कि ऐसे राजनीतिक हालात में उनका भुगतान बाद में भी हो जाएगा.’ सांसद ने कहा कि कर्मचारियों को अमेरिकी जनता के लिए काम जारी रखना चाहिए. हालांकि, आलोचक इस बयान पर सवाल उठा रहे हैं क्योंकि शटडाउन के दौरान खुद कांग्रेस सदस्यों का वेतन बंद नहीं होता.
October 1, 2025 16:41 IST US Government Shutdown LIVE: US शटडाउन का असर, शिक्षा विभाग में सिविल राइट्स केसों की जांच पूरी तरह ठप अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन का सीधा असर शिक्षा विभाग की सिविल राइट्स शाखा पर पड़ा है. विभाग ने साफ कर दिया है कि शटडाउन के दौरान स्कूलों और यूनिवर्सिटीज़ में भेदभाव से जुड़े मामलों की जांच रोक दी जाएगी. मार्च में हुई बड़े पैमाने पर छंटनी के बाद से ही यह शाखा आधी क्षमता पर काम कर रही थी. सिविल राइट्स ब्रांच ने करीब आधा स्टाफ खो दिया है, जिससे पहले से लंबित मामलों के निपटारे को लेकर सवाल उठने लगे थे. विभाग के अपने आंकड़े बताते हैं कि पिछले महीनों में केस निपटाने की दर घटी है, जबकि छात्रों और परिवारों से नई शिकायतें लगातार बढ़ी हैं. अब शटडाउन की वजह से लंबित सभी केस पूरी तरह अटक गए हैं.
October 1, 2025 16:07 IST 2018 का 35 दिन के शटडाउन से हुआ था 11 अरब डॉलर का नुकसान अमेरिका में 2018 में हुआ 35 दिन का आंशिक सरकारी शटडाउन बेहद महंगा साबित हुआ था. जनवरी 2019 में जारी कांग्रेसनल बजट ऑफिस (CBO) की रिपोर्ट के अनुसार, इस शटडाउन से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लगभग 11 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. CBO ने बताया कि इस संकट ने देश की वार्षिक आर्थिक वृद्धि दर में 0.2% की कटौती कर दी. इसकी सबसे बड़ी वजह थी करीब 8 लाख संघीय कर्मचारियों का वेतन रुक जाना और सरकारी खर्चों में देरी होना. सरकारी सेवाओं पर रोक लगने से न केवल सरकारी मशीनरी ठप हुई बल्कि कई राज्यों में आर्थिक गतिविधियां भी प्रभावित हुईं. यह अब तक का सबसे लंबा शटडाउन था, जिसने अमेरिका की अर्थव्यवस्था को गहरा झटका दिया.
October 1, 2025 15:36 IST US Govt Shutdown News LIVE: US शटडाउन का असर शिक्षा विभाग पर सबसे भारी! 87% स्टाफ छुट्टी पर भेजा गया अमेरिका में सरकारी शटडाउन का सबसे बड़ा असर शिक्षा विभाग (Education Department) पर पड़ रहा है, जो पहले ही ट्रंप प्रशासन की कटौतियों से कमजोर हो चुका था. विभाग ने कहा है कि उसकी कुछ अहम सेवाएं जारी रहेंगी. इसमें फेडरल फाइनेंशियल एड और स्टूडेंट लोन पेमेंट शामिल हैं. लेकिन नई फेडरल ग्रांट्स रोक दी जाएंगी और सिविल राइट्स शिकायतों की जांच भी ठप हो जाएगी. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, विभाग की 87% वर्कफोर्स को फर्लो पर भेजा जा रहा है. यानी 4,100 कर्मचारियों से घटकर अब लगभग 2,500 ही रह गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से शिक्षा विभाग को खत्म करने की बात करते आए हैं. उनका आरोप है कि यह विभाग ‘लिबरल थिंकिंग’ से भर गया है. इस साल सुप्रीम कोर्ट ने बड़े पैमाने पर छंटनी को मंजूरी भी दी, जिससे स्टाफ आधा हो गया. शिक्षा मंत्री लिंडा मैकमैहन ने पहले ही चेतावनी दी थी कि कटौतियों ने विभाग को ‘बहुत दुबला-पतला’ कर दिया है और कई बार ‘फैट की जगह मसल्स कट गए’. शटडाउन के चलते अब हालात और बिगड़ते दिख रहे हैं.
October 1, 2025 14:37 IST US Government Shutdown: कौन-कौन छुट्टी पर भेजा गया? अमेरिका में सरकारी शटडाउन के दौरान, होमलैंड सिक्योरिटी जैसे कुछ विभागों के अधिकांश कर्मचारी काम पर हाजिर रहेंगे, यानी उन्हें सामान्य रूप से काम करना होगा. इसके विपरीत, कई अन्य विभाग अपने कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेज रहे हैं, जिससे वे काम पर नहीं आएंगे. इनमें सबसे बड़े पांच विभाग हैं.
डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस (सिविलियन कर्मचारी): लगभग 3,34,904
डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ: 32,460 फरलो (Furlough) 47,257 कार्यरत
डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स: 34,711 फरलो (Furlough) 8,273 कार्यरत
डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट: 16,651 फरलो (Furlough) 10,344 कार्यरत
नासा: 15,094 फरलो (Furlough) 3,124 कार्यरत
यह व्यवस्था उन कर्मचारियों के लिए है जिन्हें काम के लिए ‘जरूरी’ या ‘अनिवार्य’ नहीं माना जाता, जबकि सुरक्षा और जीवन रक्षा से जुड़े कर्मचारी काम पर बने रहेंगे. लगभग 7.5 लाख कर्मचारियों के फर्लough होने की संभावना है, जबकि जरूरी कामकाज जारी रहने वाले कर्मचारियों की संख्या इससे अधिक है.
October 1, 2025 12:05 IST US Government Shutdown Live: अमेरिका के शटडाउन का भारत में US दूतावास पर असर अमेरिकी शटडाउन का भारत में अमेरिकी दूतावास के X अकाउंट पर प्रभाव पड़ा है. आवंटन में रुकावट के कारण अमेरिकी दूतावास का X अकाउंट का नियमित संचालन बंद कर दिया गया है. अमेरिका में शटडाउन खत्म होने के बाद नियमित रूप से X अकाउंट अपडेट होगा. दूतावास ने बताया है कि शटडाउन खत्म होने तक केवल अत्यावश्यक सुरक्षा और संरक्षा संबंधी जानकारी ही साझा की जाएगी. नियमित अपडेट और सेवाएं तब तक बाधित रहेंगी जब तक शटडाउन खत्म नहीं हो जाता. हालांकि, पासपोर्ट और वीज़ा सेवाएं स्थिति के अनुरूप जारी रहेंगी. अधिक जानकारी के लिए अमेरिकी दूतावास ने अपने सेवाओं और संचालन की स्थिति के लिंक भी शेयर किया है. यह कदम शटडाउन के अमेरिकी सरकारी कामकाज ठप होने के सीधा असर को दर्शाता है.
At this time, scheduled passport and visa services in the United States and at U.S. Embassies and Consulates overseas will continue during the lapse in appropriations as the situation permits. We will not update this account until full operations resume, with the exception of… — U.S. Embassy India (@USAndIndia) October 1, 2025
October 1, 2025 11:31 IST US Government Shutdown: डेमोक्रेट नेताओं ने ट्रंप को बताया जिम्मेदार अमेरिका शटडाउन लाइव: अमेरिका में हालिया सरकारी शटडाउन को लेकर डेमोक्रेटिक नेता गुरुवार सुबह से ही सक्रिय हो गए हैं और उन्होंने इसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी की गलती बताया है. पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने स्पष्ट कहा कि रिपब्लिकन के पास व्हाइट हाउस, हाउस और सीनेट की जिम्मेदारी है, इसलिए यह शटडाउन उनकी है. सीनेट Appropriations Committee की उपाध्यक्ष पैटी मरे ने भी कहा कि सरकार बंद होने का कारण रिपब्लिकन का डेमोक्रेट्स से बातचीत से इनकार करना है. न्यूयॉर्क की सासंद कर्स्टन गिलिब्रैंड और टेक्सास की रिप्रेजेंटेटिव जैस्मिन क्रोकेट ने भी रिपब्लिकन नेताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उन्होंने शासन के सभी साधन होने पर भी अराजकता को चुना.
President Trump and Congressional Republicans just shut down the government because they refused to stop your health care costs from rising. Let me be clear: Republicans are in charge of the White House, House, and Senate. This is their shutdown. — Kamala Harris (@KamalaHarris) October 1, 2025
October 1, 2025 11:23 IST US Government Shutdown LIVE: पहले भी लगते रहे हैं शटडाउन US Government Shutdown LIVE: अमेरिका में सरकारी शटडाउन की घटनाएं पहले से बढ़ती हुई रही हैं, खासकर डोनाल्ड ट्रंप के प्रथम कार्यकाल के दौरान दो बार हुईं, जिनमें से एक 35 दिन तक चली, जो अमेरिकी इतिहास में सबसे लंबी शटडाउन है. इससे पहले, बिल क्लिंटन ने 1995 में अपने पहले कार्यकाल के अंत में 21 दिनों की शटडाउन का रिकॉर्ड बनाया था, जब रिपब्लिकन कांग्रेस पर कंट्रोल कर रहे थे और मेडिकेयर खर्चों को सीमित करने वाले बजट को पास करना चाहते थे. इसी तरह, बराक ओबामा को 2013 में अपने स्वास्थ्य देखभाल कानून के खिलाफ 16-दिन की शटडाउन का सामना करना पड़ा. 1980 के दशक में, रिपब्लिकन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के कार्यकाल के दौरान आठ बार शटडाउन हुए, लेकिन वे अपेक्षाकृत छोटे थे, जिनमें सबसे लंबा केवल तीन दिन तक चला.
October 1, 2025 11:11 IST US Shutdown Live: आधिकारिक तौर पर अमेरिका की सरकार बंद अमेरिकी सरकार बंद हुई.
मध्यरात्रि के साथ ही अमेरिकी संघीय सरकार बंद हो गई क्योंकि कांग्रेस वित्तीय बजट पास नहीं कर सकी. दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रही हैं. रिपब्लिकन चाहते हैं कि डेमोक्रेट सात हफ्ते के लिए मौजूदा बजट बढ़ाएं, जबकि डेमोक्रेट बिना बड़ी शर्तों के मंजूरी नहीं देंगे. अब सीनेट फिर से मतदान करेगा और यह सिलसिला तब तक चलेगा जब तक कोई समझौता नहीं होता. इस बीच, कई सरकारी कर्मचारी छंटनी के डर में हैं, जरूरी कर्मचारियों को काम पर आना होगा लेकिन वेतन मिलना मुश्किल हो सकता है. कुछ विभागें वहीं काम करेंगी जिनका बजट पहले से सुरक्षित है.
October 1, 2025 11:00 IST US Shutdown Live: व्हाइट हाउस वेबसाइट पर शुरू हुआ ‘शटडाउन टाइमर’
अमेरिका में शटडाउन लाइव अपडेट: अमेरिका में शटडाउन के साथ ही व्हाइट हाउस ने अपनी वेबसाइट पर शटडाउन का टाइमर लगा दिया है. अब वहां लिखा आ रहा है- ‘डेमोक्रेट्स ने सरकार बंद करवाई.’ यानी वह सीधे विपक्षपर हमला कर रहे हैं. दोनों पार्टियां एक-दूसरे को जिम्मेदार बता रही हैं. रिपब्लिकन के पास संसद का नियंत्रण तो है, लेकिन सीनेट में बजट पास करवाने के लिए जरूरी वोट नहीं मिल रहे. इसी खींचतान में आम लोग उलझ गए हैं.
October 1, 2025 10:51 IST US Shutdown Live: अमेरिका में डेमोक्रेट और रिपब्लिकन में बवाल अमेरिका में शटडाउन लागू होते ही रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं. डेमोक्रेट्स का कहना है कि चूंकि रिपब्लिकन पार्टी व्हाइट हाउस, सीनेट और हाउस पर काबू रखती है, इसलिए यही जिम्मेदार है. वहीं रिपब्लिकन सांसदों का कहना है कि डेमोक्रेट्स अवैध प्रवासियों को प्राथमिकता दे रहे हैं और इससे आम अमेरिकियों का नुकसान हो रहा है. दोनों तरफ बयानबाजी तेज है और आम लोगों की चिंता बढ़ गई है. अमेरिका में शटडाउन लागू होने के साथ ही रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स एक-दूसरे पर इसका ठीकरा फोड़ रहे हैं. डेमोक्रेट सांसदों का आरोप है कि रिपब्लिकन प्रशासन की नाकामी की वजह से आम परिवार परेशान हैं, जबकि रिपब्लिकन नेता कहते हैं कि डेमोक्रेट्स गैरकानूनी प्रवासियों को लेकर सरकार बंद करवा रहे हैं और देश के मेहनतकश लोगों का नुकसान कर रहे हैं.
October 1, 2025 10:45 IST US Shutdown Live News: नागरिक अधिकारों की जांच पर रोक US Shutdown Live News: शटडाउन का सबसे बड़ा असर सिविल राइट्स (नागरिक अधिकार) जांच पर पड़ा है. शिक्षा विभाग का यह विंग पहले से ही मार्च में हुई कटौतियों से आधा हो चुका था. अब बची हुई जांचें भी रुक गई हैं. इसका मतलब है कि छात्रों और परिवारों की ओर से दर्ज की गई जातीय, लैंगिक और विकलांगता भेदभाव से जुड़ी शिकायतों पर कार्रवाई फिलहाल बंद हो जाएगी. पहले से पेंडिंग केसों का बैकलॉग और बढ़ेगा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से शिक्षा विभाग को खत्म करने की बात कर रहे हैं. उनका आरोप है कि यह विभाग ‘लिबरल सोच’ से भरा हुआ है. जब से वे सत्ता में आए हैं, विभाग का स्टाफ 4,100 से घटकर अब 2,500 रह गया है.
First Published : October 01, 2025, 10:38 IST homeworld US शटडाउन: बिना सैलरी काम कर रहे वर्कर्स, ट्रंप और कांग्रेस में बढ़ी खींचतान