US Iran Israel War LIVE: ईरान के एक फैसले से अमेर‍िका टेंशन में, उधर पाक‍िस्‍तान ने भी चीन-रूस के साथ मिलकर…

Live now Last Updated: June 23, 2025, 01:14 IST US Iran Israel War LIVE: ईरान ने स्‍टेट ऑफ होर्मूज बंद करने का ऐलान क‍िया है, जिससे अमेर‍िका समेत पूरी दुन‍िया में टेंशन बढ़ गई है. अमेर‍िका ने ईरान को चेतावनी दी है क‍ि अगर बंद क‍िया तो तबाह कर देंगे. उधर, पाक…और पढ़ें ईरान की तीन न्यूक्लियर साइट पर हमला किया है. Iran Israel Yuddh Live Update: मिडिल ईस्ट की जंग अब अपने सबसे खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. ईरान और इजराइल की टकराव की आग में अब अमेरिका भी खुलकर कूद चुका है. अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों- फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर इतिहास का सबसे सफल सैन्य हमला किया है. इस बीच पाक‍िस्‍तान कूद पड़ा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने X पोस्ट में बताया कि ईरान के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई जा रही है. इसे पाकिस्तान, चीन और रूस का समर्थन है. अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर बड़े हमले के बाद यह कूटनीतिक हलचल तेज हुई है. पाकिस्तान का समर्थन दिखाता है कि वह इस हमले को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाना चाहता है. इस बीच अमेर‍िका ने तुर्की, जॉर्डन, कुवैत समेत कई देशों को अलर्ट पर रहने को कहा है. क्‍योंक‍ि ऐसी आशंका है क‍ि ईरान पलटवार कर सकता है और अमेर‍िकी बेसों को न‍िशाना बना सकता है. इस बीच ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स ने कहा क‍ि हमने उन जगहों की पहचान कर ली है, जहां से ईरान पर अटैक हुआ. हम इसका जवाब जरूर देंगे.

इससे पहले ट्रंप ने कहा, ‘FORDOW IS GONE.’ यानी फोर्डो अब अस्तित्व में नहीं रहा. इससे भड़के ईरान ने अब पलटवार शुरू कर दिया है. ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों की बारिश शुरू कर दी है. तेल अवीव में सायरन बज रहे हैं. इजरायली डिफेंस फोर्स ने लोगों से सुरक्षित रहने को कहा है. इस बीच इजरायल ने बड़ा बयान द‍िया है. इजरायल की सेना ने कहा क‍ि ईरान में अभी हमारा लक्ष्‍य पूरा नहीं हुआ है. हमले तब तक जारी रहेंगे जब तक क‍ि हमारे टारगेट पूरे नहीं हो जाते. ईरान क्‍या अमेर‍िका पर अटैक करेगा? इसी पर पूरी दुन‍िया की नजर है. अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर द‍िए हैं. वह पल पल पर नजर रख रहे हैं. खुफ‍िया एजेंस‍ियां अलर्ट मोड पर हैं. ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल डैन केन और रक्षा सचिव पीट हेगसेथ सुबह 8 बजे ईटी में पेंटागन में अमेरिकी ऑपरेशन के बारे में पत्रकारों को जानकारी देने के लिए तैयार हैं.

इस हमले में अमेरिका ने पहली बार अपनी सबसे ताकतवर बम तकनीक GBU-57A यानी ‘बंकर बस्टर’ का इस्तेमाल किया. 13,600 किग्रा वजनी ये बम इतने घातक थे कि 60-90 मीटर गहराई में बनी फोर्डो की न्यूक्लियर साइट भी ध्वस्त हो गई. हमला करने आए 6 B-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर्स ने कुल 12 बंकर बस्टर गिराए, जबकि एक B-2 ने नतांज पर 2 और बम बरसाए. वहीं अमेरिकी नौसेना की पनडुब्बियों ने नतांज और इस्फहान पर 30 टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें दागीं. ट्रंप ने कहा, ‘ईरान मिडिल ईस्ट का सबसे बड़ा आतंकी समर्थक है. हमने ताकत दिखाई, अब वक्त है शांति का.’ लेकिन ईरान की प्रतिक्रिया इससे कहीं ज़्यादा विस्फोटक रही. रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा, ‘अब हमारे लिए युद्ध शुरू हो चुका है. उन्हें जहां देखो, मार दो.’ खामेनेई के प्रतिनिधि ने भी कहा, ‘बहरीन में अमेरिकी नौसेना पर हमला करो और हॉर्मुज जलडमरूमध्य को बंद कर दो.’
Iran war Live: क्‍या ईरान करने जा रहा पलटवार, क्‍यों अमेर‍िका ने कई देशों को क‍िया अलर्ट अमेरिका ने तुर्की, यूएई, जॉर्डन और इराक के लिए सुरक्षा चेतावनी जारी की.. तनावपूर्ण हालात को देखते हुए अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी. माना जा रहा है क‍ि ईरान इन देशों में मौजूद अमेर‍िकी ठ‍िकानों को निशाना बना सकता है.
Iran war Live: लेबनान तुरंत छोड़ दें… अमेर‍िका ने अपने लोगों को दिया निर्देश अमेरिकी विदेश विभाग ने क्षेत्र में अस्थिर सुरक्षा स्थिति का हवाला देते हुए लेबनान में रहने वाले अमेर‍िक‍ियों को तुरंत देश छोड़ने का आदेश द‍िया है. साफ कहा है जो भी इमरजेंसी सेवा में तैनात नहीं हैं, वे तुरंत लेबनान से निकल जाएं.
Iran war Live: आईएईए ने माना-अमेर‍िकी हमलों में तबाह हुई ईरान की न्‍यूक्‍ल‍ियर साइट अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने कहा, हम इस बात की पुष्‍ट‍ि कर रहे हैं क‍ि अमेर‍िका के हमले में फोर्डो, नतांज और इस्फ़हान न्‍यूक्‍ल‍ियर साइट तबाह हुई हैं. ग्रॉसी ने कहा कि इस्‍फहान और नतांज की साइटें पहले भी इजरायली हमलों से क्षतिग्रस्त हो चुकी थीं, और इस्‍फहान में नए हमलों से बहुत अधिक अतिरिक्त क्षति हुई है.
Iran war Live:खामेनेई के करीबी की चेतावनी, अमेर‍िका के साथ जो आया वो हमारे टारगेट पर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के सीनियर एडवाइजर अली अकबर वेलयाती ने कहा, अगर अन्य देश अमेरिका की कार्रवाइयों में मदद करते हैं तो वे भी ईरान के टारगेट पर होंगे. ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स ने भी साफ चेतावनी दी है क‍ि ईरान ने उस स्थान की पहचान कर ली है जहां से आक्रमण हुआ. हम इसका जवाब जरूर देंगे.
Iran war Live: ईरान ने होर्मुज स्‍ट्रेट बंद क‍िया तो जवाब देंगे- अमेर‍िका की चेतावनी अमेर‍िका ने ईरान को चेतावनी दी है क‍ि अगर होर्मुज स्‍ट्रेट बंद क‍िया तो कड़ा जवाब देंगे. अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने चीन को होर्मुज समुद्री मार्ग के मुददे पर ईरान पर दबाव बनाने के लिए कहा. अमेरिका ने कहा होर्मुज समुद्री मार्ग बंद होने का चीन को सबसे पहले विरोध करना चाहिए.
Iran war Live: ईरान भूलकर भी अटैक न करे… ब्रिटेन-फ्रांस-जर्मनी की चेतावनी ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने ईरान से आगे कोई ऐसी कार्रवाई न करने को कहा, जिससे मिड‍िल ईस्‍ट में हालात और खराब हो जाएं. एक संयुक्त बयान में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ ने कहा, हम स्‍पष्‍ट रहे हैं कि ईरान के पास कभी भी परमाणु हथियार नहीं हो सकता. हम इजरायल की सुरक्षा का समर्थन करते हैं.
Iran war Live: नेतन्‍याहू चाहते क्‍या हैं? ट्रंप के कट्टर सहयोगी ने बता द‍िया अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप के कट्टर सहयोगी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने बता द‍िया क‍ि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू आख‍िर चाहते क्‍या हैं. NBC के मीट द प्रेस कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा क‍ि नेतन्‍याहू हर हाल में ईरान में तख्‍तापलट चाहते हैं. उन्‍होंने कहा, “मैंने कुछ मिनट पहले ही बीबी से बात की थी, और मैंने पूछा, आप मुझसे क्या कहना चाहेंगे? उन्होंने कहा, अमेरिकी लोगों को बताएं कि इजरायल के लिए हम जो कुछ भी करते हैं, उसके लिए इजरायल बहुत आभारी है और राष्ट्रपति ट्रंप ने कल रात जो आदेश दिया, उसके लिए उनका बहुत आभारी है.
Iran war Live: ईरान देगा अमेर‍िका को जवाब, मैंक्रों से बातचीत में ईरानी राष्‍ट्रपत‍ि ने द‍िए संकेत ईरान के राष्ट्रपति पजेश्कियान ने फ्रांस के राष्‍ट्रपत‍ि इमैनुअल मैंक्रों से बात की है. उन्‍होंने कहा क‍ि परमाणु ठिकानों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. अमेर‍िका को अपने हमलों का जवाब मिलना ही चाह‍िए.
Iran war Live: जंग में अमेर‍िका की कोई द‍िलचस्‍पी नहीं- वेंस उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा, अमेरिका को मिड‍िल ईस्‍ट में लंबे संघर्ष में कोई दिलचस्पी नहीं है और कल रात का हमला क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने के लिए एक सीम‍ित अटैक था. वेंस ने कहा कि अमेरिका के हमलों ने ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम को काफी हद तक सालों या उससे भी ज़्यादा” पीछे धकेल दिया है. फिर उन्होंने ईरानी सरकार से “स्मार्ट रास्ता चुनने” और अमेरिका के साथ मिलकर “परमाणु कार्यक्रम को खत्म करने” का आग्रह किया.
Iran war Live: ईरान को न्‍यूक्‍ल‍ियर पर जो नॉलेज उसे नष्‍ट नहीं क‍िया जा सकता-अटैक के बाद ईरान ईरान की सरकारी एजेंसी इरना के मुताबिक, ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (AEOI) के प्रवक्ता ने कहा कि परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में ईरान को जो नॉलेज है, उसे नष्‍ट नहीं क‍िया जा सकता. AEOI के प्रवक्‍ता बेहरोज़ कमालवंदी ने कहा, न्‍यूक्‍ल‍ियर इंडस्‍ट्री की जड़ें ईरान में हैं और उन्‍हें खत्‍म नहीं क‍िया जा सकता. उन्‍होंने कहा, हमें नुकसान हुआ है, लेकिन यह पहली बार नहीं है कि उद्योग को नुकसान हुआ है.
Iran war Live: यूएन सिक्‍योरिटी काउंस‍िल की इमरजेंसी मीटिंग कुछ देर में, क्‍या हो सकता है फैसला? ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिकी हमलों के बाद अब से कुछ देर में यूएन सिक्‍योरिटी काउंस‍िल की इमरजेंसी मीटिंग होने जा रही है. ईरान ने इस मीटिंग का अनुरोध क‍िया था, जिसे पाक‍िस्‍तान, चीन और रूस का समर्थन मिला. हालांक‍ि, इस मीटिंग का कोई खास मतलब नहीं होने वाला है, क्‍योंक‍ि कुछ भी पास होने से पहले अमेर‍िका उसे वीटो कर देगा.
US Iran Israel War: 6 महीने तक युद्ध लड़ने को तैयार ईरान आईआरजीसी से संबद्ध फ़ार्स न्यूज़ ने बताया कि ईरान ने इज़राइल के साथ कम से कम दो से छह महीने तक चलने वाले युद्ध के लिए खुद को तैयार कर लिया है.
Israel Attack On Iran: 2200 क‍िलोमीटर दूर से इजरायल का अटैक 2,200 किमी दूर ईरान के यज्‍द में इजरायली एयरफोर्स का अब तक का सबसे लंबा हमले का वीडियो आया सामने. इजराइल सेना ने जारी क‍िया वीडियो. इजराइली आर्मी ने हमले में यज़्द के ख़ुर्रमशहर में ईरान के मिसाइल हेडक्वार्टर को किया ध्वस्त.
Turmoil In Gulf Countries After US Attack On Iran:: ईरान पर अमेर‍िकी हमलों के बाद खाड़ी देशों में हलचल ईरान पर अमेर‍िकी हमलों के बाद खाड़ी देशों में हलचल है. संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति ने कुवैत के अमीर, कतर के अमीर और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के साथ बातचीत की है. इसमें नए हालात और उसका क्षेत्र पर पड़ने वाले असर पर चर्चा की गई. खाड़ी के नेताओं ने सभी पक्षों से बु्द्ध‍िमानी से काम लेने और बातचीत के जर‍िये मामले को सुलझाने की बात की.
Iran Live: तेहरान में बड़ा प्रदर्शन, राष्‍ट्रपत‍ि खुद हुए शामिल अमेरिका के हमले के खिलाफ ईरान में बड़ा प्रदर्शन हो रहा है. इस प्रदर्शन में खुद ईरान के राष्ट्रपति पेजेशकियान शामिल हुए हैं.
ईरान की राजधानी तेहरान में इंकलाब स्क्वायर पर यह प्रदर्शन चल रहा है.
Israel AgainAttack On Iran: हम ढूंढ न‍िकालेंगे और भाग नहीं पाओगे, इजरायली आर्मी की खामेनेई को चेतावनी इजराइली सेना की ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई को बड़ी चेतावनी. आईडीएफ ने कहा, ईरानी हुकूमत भाग सकती है, लेकिन हमें उनके ठिकानों का पता है. इजराइल को डराने की कोशिश न करें. हमने दिखा दिया है क‍ि हम क्या कर सकते हैं. अगर हमें पता करना होगा तो हम फिर से तुम्हें ढूंढ निकालेंगे लेकिन इस बार तुम भाग भी नहीं पाओगे.
Israel AgainAttack On Iran: इजरायल ने ईरान फ‍िर शुरू क‍िए हमले इजराइल की सेना ने कहा कि उसने ईरान के इस्‍फहान, बुशहर, अहवाज और यज्‍द क्षेत्र में मिसाइल स्थलों और हवाई वाहनों पर हमला किया है. इजराइली सेना ने कहा कि 30 वायुसेना के जेट विमानों ने 60 से ज़्यादा गोला-बारूद का इस्तेमाल करते हुए ईरान में ‘दर्जनों’ सैन्य ठिकानों पर हमला किया.
US Attack On Iran: अमेरिकी बमबारी के बाद ईरान के परमाणु ठ‍िकाने तबाह, नई सैटेलाइट तस्‍वीरें आई सामने नई सैटेलाइट तस्‍वीरों में फोर्डो में ईरान की भूमिगत परमाणु संवर्धन सुविधा पर कल रात हुए अमेरिकी हमलों के बाद की स्थिति दिखाई गई है. 22 जून को मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा ली गई उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाली तस्वीरों में छह नए गड्ढे दिखाई दे रहे हैं – संभवतः अमेरिकी हथियारों के प्रवेश बिंदु – साथ ही हमलों के कारण पहाड़ की ढलान पर धूसर धूल और मलबा बिखरा हुआ है.
US Attack On Iran: क्या अमेरिका मध्य पूर्व में एक और युद्ध में घसीटा जा रहा है? अमेर‍िकी रक्षा मंत्री पीटर हेगसेथ से पूछा गया क‍ि क्‍या अमेर‍िका को‍ मिड‍िल ईस्‍ट में एक और युद्ध में धकेला जा रहा है? इस पर हेगसेथ ने कहा, अमेर‍िका के लोगों की चिंता जायज है, लेकिन हम ईरान में जनसंहार के हथ‍ियार नहीं बनने देंगे. यही बात ईरानी शासन को समझने की जरूरत है. जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कल रात कहा, वह शांति चाहते हैं, यहां बातचीत के जरिए समाधान की जरूरत है.
US Attack On Iran: क्‍या अमेर‍िका और हमले करेगा? जान‍िए अमेर‍िकी रक्षा मंत्री ने क्‍या द‍िया जवाब अमेर‍िकी रक्षा मंत्री पीटर हेगसेथ से जब पूछा गया क‍ि क्‍या अब अमेर‍िका कोई हमला नहीं करेगा. इस पर हेगसेथ ने कहा, यह विकल्‍प खुला हुआ है. इसका यह मतलब नहीं है हम कोई अटैक नहीं करेंगे. अगर जरूरी हुआ तो हम जवाब जरूर देंगे. दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना हमारे लोगों की रक्षा करने के लिए तैयार है. लेकिन जैसा कि मैंने कहा, राष्ट्रपति ने हमें जो ऑर्डर दिया था, वह साफ था क‍ि हमें ईरान की परमाणु क्षमताओं को नष्‍ट करना था. ईरानियों को सीधे सार्वजनिक और निजी दोनों तरह के संदेश दिए जा रहे हैं. संघर्ष में कुछ भी हो सकता है…हम इसे स्वीकार करते हैं, लेकिन हम जान बूझकर इसका दायरा नहीं बढ़ाना चाहते.
homeworld ईरान के एक फैसले से अमेर‍िका टेंशन में, उधर पाक‍िस्‍तान ने भी UN में क‍िया खेल

Exit mobile version