Uttarakhand Student Election Result Live: 100 से अधिक कॉलेज में मतदान, नैनीताल में निर्दलीय तो देहरादून में NSUI की जीत

Uttarakhand Student Union Election Update: उत्तराखंड में आज छात्रसंघ चुनाव हो रहे हैं. प्रदेश के अलग-अलग विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में वोटिंग जारी है. कुमाऊं यूनिवर्सिटी, एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी, श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी और सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी समेत 100 से ज्यादा कॉलेज इस चुनावी जंग में शामिल हैं. देहरादून और हल्द्वानी के नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो दोपहर 2 बजे तक चलेगी. इसके बाद 3 बजे से मतगणना शुरू होगी और शाम तक नतीजे सामने आने लगेंगे. यहां जानिए छात्र संघ चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट. HNBGU के पौड़ी कैंपस में NSUI का दबदबा
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में हुए छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई ने जीत दर्ज की है. अध्यक्ष पद पर चिराग गुसांई ने जीत हासिल की. सचिव पद पर हर्षवर्धन जैन, उपाध्यक्ष पद पर मानसी डंगवाल और सहसचिव पद पर दीपांजल टम्टा विजयी रहे. इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के तौर पर अखिल रावत भी एनएसयूआई से चुने गए. वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के सुमित कुमार ने जीत दर्ज कर पार्टी की इकलौती मौजूदगी बनाई. कोटद्वार पीजी कॉलेज में ABVP की 10 साल बाद वापसी
कोटद्वार: पीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में इस बार 10 साल बाद ABVP ने जोरदार वापसी की है. ABVP ने अध्यक्ष पद समेत विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, उपाध्यक्ष, सह सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है, जबकि NSUI को केवल सचिव पद पर संतोष करना पड़ा. लंबे समय तक NSUI का दबदबा रहने के बाद इस चुनाव में ABVP ने पांच प्रमुख पदों पर कब्जा किया है. अध्यक्ष पद पर विकास कुमार, उपाध्यक्ष पद पर आयुष चमोली, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अमित काला और सह सचिव पद पर भूमिका जोशी विजयी रहे. सचिव पद पर NSUI के अनुराग कंडवाल ने जीत दर्ज की. जीत के बाद ABVP ने कॉलेज से लेकर शहर में जश्न मनाया और विजय जुलूस निकाला.

देहरादून छात्र संघ चुनाव रिजल्ट
छात्रसंघ चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, जिसमें देहरादून के MKP और DBS कॉलेज में NSUI ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. MKP कॉलेज में पूरे पैनल पर NSUI की जीत हुई है, जिसमें अध्यक्ष पद पर बिपाशा बिष्ट ने 181 वोट लेकर ABVP की शिवानी रावत (114 वोट) को हराया.

MKP कॉलेज परिणाम
अध्यक्ष पद: बिपाशा बिष्ट (NSUI)- 181 वोट, शिवानी रावत (ABVP) -114 वोट
उपाध्यक्ष पद: महक वाल्मीकि (NSUI) -147 वोट, तनीषा बिष्ट (ABVP)- 143 वोट
सचिव पद: पायल (NSUI)- 167 वोट, मुस्कान लिंगवाल (ABVP)- 121 वोट
सह सचिव पद: प्रियंका (NSUI)- 175 वोट, नजमीन परवीन (ABVP)-117 वोट
कोषाध्यक्ष पद: रुखसार खातून (NSUI) -165 वोट, मानसी कुमारी (ABVP)-121 वोट
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि: निधिका (NSUI)- 171 वोट, राखी यादव (ABVP)- 118 वोट

वहीं, DBS कॉलेज में भी NSUI ने अध्यक्ष पद पर हर्ष मोहन राणा को विजेता बनाकर जीत दर्ज की है.
इसके अलावा SGRR PG कॉलेज में ABVP ने जीत हासिल की है. DAV कॉलेज में भी ABVP के कैंडिडेट ऋषभ मल्होत्रा ने 600 वोटों के बड़े अंतर से बाजी मारी है. रामनगर, छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीयों का दबदबा
रामनगर स्थित PNG महाविद्यालय में हुए छात्रसंघ चुनाव में ABVP और NSUI दोनों को करारी हार का सामना करना पड़ा है. अध्यक्ष पद पर निर्दलीय कृष्णा ठाकुर ने जीत दर्ज की, जबकि सचिव पद पर भी निर्दलीय मनीष जोशी विजयी रहे. मतगणना पूरी होने के बाद प्राचार्य ने नवगठित छात्रसंघ के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई.

चमोली में छात्रसंघ चुनाव संपन्न, ABVP का दबदबा
चमोली: जोशीमठ, कर्णप्रयाग और गैरसैंण में संपन्न छात्रसंघ चुनाव में ABVP ने सभी पदों पर जीत हासिल कर अपने दबदबे को कायम रखा है. सभी प्रमुख पदों पर ABVP के प्रत्याशी विजयी रहे. ऋषिकेश पीजी कॉलेज में ABVP ने लहराया परचम
राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शानदार जीत दर्ज की है. अध्यक्ष पद पर ABVP के मयंक भट्ट ने सीधे मुकाबले में NSUI की मानसी सती को 505 मतों से हराया. मयंक भट्ट को कुल 1,082 वोट मिले जबकि मानसी सती को 577 वोट प्राप्त हुए. उपाध्यक्ष पद पर आयुष तड़ियाल 1,061 वोट लेकर विजयी रहे, उन्होंने रजनी को 586 वोटों से पीछे छोड़ा. विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर रोहित राम ने जीत दर्ज की. प्रो वी. के. गुप्ता, निर्वाचन अधिकारी पीजी कॉलेज ऋषिकेश ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ.

छात्रसंघ चुनाव के नतीजे घोषित, DSB में अध्यक्ष पद पर काले झंडे की जीत
कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी कैंपस में आज हुए छात्रसंघ चुनाव के नतीजे आ गए हैं. अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार करन सती ने जीत दर्ज की है, ABVP के तनिष्क मेहरा को 250 वोटों से हराया है. सचिव पद पर NSUI के आयुष आर्या विजयी रहे, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर शिवेश कुमार ने बाजी मारी. इस चुनाव में छात्रों की जबरदस्त भागीदारी रही और मुकाबला काफी रोमांचक रहा. उत्तरकाशी में छात्र संघ चुनाव रिजल्ट घोषित

उत्तरकाशी के रामचंद्र महाविद्यालय में आज हुए छात्रसंघ चुनाव में ॐ और आर्यन संगठन का दबदबा देखने को मिला है. अध्यक्ष पद पर ॐ ग्रुप के विनय मोहन ने 305 मत लेकर जीत हासिल की, जबकि महासचिव पद पर ॐ ग्रुप के शुभम चमोली ने 72 मतों के अंतर से बाजी मारी. कोषाध्यक्ष पद पर NSUI की शालिनी विजयी रहीं, वहीं सह सचिव पद पर NSUI की संतोषी ने जीत दर्ज की. इस चुनाव में छात्रों की भागीदारी खास रही और मुकाबला रोमांचक बना रहा. अल्मोड़ा छात्रसंघ चुनाव, SSJ में NSUI की जीत
अल्मोड़ा स्थित एसएसजे कैम्पस में छात्रसंघ चुनाव में NSUI ने बाजी मारी है. अध्यक्ष पद पर लोकेश सुप्याल, महासचिव पद पर विशाल सिंह बिष्ट और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर निखिल कपकोटी विजयी रहे. चुनाव में जीत के बाद NSUI कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में जमकर जश्न मनाया और कहा कि यह जीत छात्रों के बीच रहकर मेहनत करने का परिणाम है.

MKP कॉलेज छात्रसंघ चुनाव, NSUI ने मारी बाजी
देहरादून MKP कॉलेज में हुए छात्रसंघ चुनाव में NSUI को बड़ी जीत मिली है. अध्यक्ष पद पर NSUI की उम्मीदवार विशाखा बिष्ट विजयी रही हैं. इस चुनाव में छात्रों की जबरदस्त भागीदारी देखने को मिली और मुकाबला काफी रोमांचक रहा. ऋषिकेश पीजी कॉलेज में ABVP का दबदबा
ऋषिकेश पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अपना दबदबा कायम किया है. अध्यक्ष पद पर मयंक भट्ट ने अपनी प्रतिद्वंदी NSUI की मानसी सती को 500 से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया. मयंक भट्ट को कुल 1,082 वोट प्राप्त हुए. इस चुनाव में छात्रों की भागीदारी जबरदस्त रही और मुकाबला रोमांचक बना रहा.

कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव जारी
नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय के नैनीताल कैंपस में आज छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान जारी है. नैनीताल कैंपस में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों के लिए वोटिंग हो रही है, जबकि विश्वविद्यालय प्रतिनिधि और सचिव पद पर निर्विरोध चुनाव हो चुका है. डीएसबी कैंपस में कुल 16 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं, जहां लगभग 5,300 छात्र-छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं और बाहरी लोगों के प्रवेश को कैंपस में वर्जित किया गया है. केवल उन्हीं छात्रों को मतदान की अनुमति है जिनके पास प्रवेश पत्र है. मतदान सुबह से जारी है और दोपहर तक चलेगा, इसके बाद वोटों की गिनती होगी. देहरादून में छात्रसंघ चुनाव का जोश, वोटिंग जारी
देहरादून: उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव को लेकर वोटिंग जोर-शोर से जारी है. देहरादून के MKP, DAV और DBS कॉलेज में मतदान हो रहा है. खासकर MKP कॉलेज में सुबह 9.30 बजे से वोटिंग शुरू हुई, जहां अध्यक्ष पद के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. ABVP की प्रत्याशी शिवानी रावत और NSUI की कैंडिडेट बिपाशा बिष्ट के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक बना हुआ है. मतदान सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा और दोपहर 3 बजे से मतगणना शुरू होगी.

हल्द्वानी के MBPG कॉलेज में वोटिंग जारी 
हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज हल्द्वानी स्थित MBPG कॉलेज में वोटिंग शुरू हो गई है. जहां लगभग 14 हजार छात्र-छात्राएं इस चुनाव में हिस्सा लेंगे. मतदान सुबह 9 बजे से शुरू हुआ और दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा.

उत्तरकाशी में छात्रसंघ चुनाव की धूम, रामचंद्र महाविद्यालय में मतदान जारी
उत्तरकाशी: जिले के सबसे बड़े रामचंद्र महाविद्यालय में आज सुबह से छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान जोर-शोर से जारी है. छात्रों में इस चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है और सुबह से ही बड़ी संख्या में छात्र अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. इस विद्यालय में कुल 2,597 छात्र मतदाता आज सभी पदों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. यहां आर्यन, ॐ और ABVP ग्रुप के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है, और सभी संगठन अपने जीत का दावा कर रहे हैं. इसके अलावा बडकोट, पुरोला और मोरी महाविद्यालय में भी सुबह से मतदान जारी है, जबकि चिन्यालीसौड़ और बरहमखाल महाविद्यालय में सभी प्रत्याशी निर्विरोध विजयी घोषित किए गए हैं. अल्मोड़ा में छात्रसंघ चुनाव: SSJ कैंपस में मतदान जारी
अल्मोड़ा: छात्रसंघ चुनाव के लिए एसएसजे कैम्पस में मतदान शुरू हो गया है. अध्यक्ष, महासचिव समेत कुल 6 पदों के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. लगभग 5,000 छात्र-छात्राएं अपने मत का प्रयोग करेंगे. इस चुनाव में अखिल विद्यार्थी परिषद और NSUI के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके. ऋषिकेश पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव, वोटिंग जारी
ऋषिकेश: श्री देव सुमन कैंपस, ऋषिकेश पीजी कॉलेज में आज छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक वोटिंग होगी, जिसके बाद दोपहर 2 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी. कॉलेज प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद इंतजाम किए हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके.

Exit mobile version