Uttarkashi Cloudburst Live News: रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता, गुरुवार को 367 लोगों का रेस्क्यू, हेली ऑपर…

Live now Last Updated: August 07, 2025, 21:41 IST Uttarkashi Cloudburst Live: उत्तरकाशी के धराली गांव में आई तबाही से अभी तक 6 लोगों की मौत हो गई है. अभी भी लापता लोगों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. Uttarkashi Cloudburst Live: उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली गांव में आई आपदा के बाद सरकार द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन को तीन दिन हो गए हैं, जिसमें अभी तक 400 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. गुरुवार को कुल 367 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी साझा करते हुए बताया, ‘255 लोगों को मातली हेलीपैड पर लाया गया और 112 लोगों को देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचाया गया. अब तक कुल 274 लोग हर्षिल लाए जा चुके हैं. भैरों घाटी, गंगोत्री और नेलांग जैसे दुर्गम क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित निकाला गया. मुख्य सचिव ने बताया कि गुरुवार का हेली ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. गढ़वाल में आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए सांसद अनिल बलूनी ने की नितिन गडकरी से मुलाकात गढ़वाल लोक सभा में अतिवृष्टि और बादल फटने के कारण राजमार्गों को हुए भारी नुकसान और इसके जल्द से जल्द पुनर्निर्माण को लेकर आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी जी से मुलाक़ात की। इस बैठक में NHAI चेयरमैन के साथ-साथ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय… pic.twitter.com/WpkoK5zjus — Anil Baluni (@anil_baluni) August 7, 2025

सांसद अनिल बलूनी ने ट्वीट कर बताया कि गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि और बादल फटने से सड़कों और पुलों को भारी नुकसान पहुंचा है. आज केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी से मुलाकात कर पौड़ी का कलगड़ी पुल, सुकई, जैतोली, और तपोवन-सलधार हाईवे के क्षतिग्रस्त हिस्सों के त्वरित पुनर्निर्माण की मांग की. गडकरी जी ने तुरंत NHAI और मंत्रालय के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
घायलों के इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश ने की पूरी तैयारी उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आई आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य के साथ अब घायलों के इलाज पर भी फोकस बढ़ गया है. एम्स ऋषिकेश ने ट्रॉमा सेंटर सहित विशेष वार्डों को रिजर्व कर लिया है. सेना के जवान राम प्रकाश, नेपाली मजदूर राजेंद्र प्रसाद और अग्निवीर शिवांशु सिंह को एम्स में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है. डॉक्टरों की टीम घायलों के जरूरी टेस्ट कर इलाज में जुटी है.
IAS अफसरों ने दिखाई संवेदनशीलता, देंगे एक दिन का वेतन
उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में 5 जुलाई को आई भीषण आपदा के बाद उत्तराखण्ड IAS एसोसिएशन ने एक सराहनीय पहल करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है. यह फैसला एसोसिएशन अध्यक्ष एल.ए. फैनई की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. सचिव दिलीप जावलकर ने इसे प्रशासन की सामाजिक जिम्मेदारी और पीड़ितों के प्रति संवेदना का प्रतीक बताया है.
उत्तरकाशी आपदा में राहत कार्य तेज़, 8 छोटे हेलीकॉप्टरों ने लगाए 52 फेरे
उत्तरकाशी आपदा में फंसे लोगों को बचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य तेज़ कर दिए गए हैं. देहरादून से ऑपरेशन में लगे 8 छोटे हेलीकॉप्टरों ने अब तक 52 फेरे लगाकर 260 लोगों को सुरक्षित निकाला, जबकि 154 लोगों को राहत केंद्रों तक पहुंचाया गया है. दुर्गम इलाकों में हेलीकॉप्टरों के जरिए राहत पहुंचाई जा रही है.

112 लोगों को चिनूक और MI हेलिकॉप्टर से किया गया एयरलिफ्ट, सभी सुरक्षित जौलीग्रांट पहुंचे
उत्तराखंड में आपदा प्रभावित क्षेत्रों से 112 लोगों को एयरलिफ्ट कर देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया. राहत अभियान में भारतीय वायुसेना के चिनूक और MI हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया. यह एयरलिफ्टिंग ऑपरेशन तेज बारिश और दुर्गम परिस्थितियों के बीच प्रशासन और सेना की मुस्तैदी का प्रमाण है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्थलीय निरीक्षण, प्रभावितों को दिलाया भरोसा उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण किया. ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उन्होंने पीड़ितों का हालचाल जाना, उनके आंसू पोंछे और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. कठिन रास्तों और टूटी पगडंडियों से होते हुए मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सैंजी, बांकुड़ा और बुरांसी जैसे गांवों का दौरा किया, जहां उन्होंने राहत कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए.
Uttarkashi Rescue Operation Live: गंगोत्री में यात्री और स्थाीय सहित 448 लोग गंगोत्री में यात्री और स्थानीय समेत कुल 448 लोग.
448 में से 279 लोगों को लाया गया हर्षिल
25 लोग बीमार हैं. आईटीबीपी मेडिकल कैम्प में किया गया भर्ती.
147 यात्रियों को रेस्क्यू करके मातली हैलीपैड लाया गया
Uttarkashi Cloud Burst: धराली में सबकुछ हो गया खत्म जनपद उत्तरकाशी के धराली में आपदा के बाद कुछ भी नही बचा है. सिर्फ आपदा के निशान चारों तरफ देखे जा सकते हैं और रेस्क्यू टीम जो सर्च ऑपरेशन में जुटी है, जिसकी तस्वीर आप इस समय देख सकते हैं. कभी सुंदर दिखने वाला यह शहर धराली आज मिट्टी में तब्दील है.
Uttarkashi Cloud Burst News: खीर गंगा में आया बवंडर तो आई तबाही गंगोत्री से बहकर जब गंगा भागीरथी डाउन स्ट्रीम में आती है, तो करीब 17 किलोमीटर के बाद भागीरथी के एक ओर काफ़ी ऊंचाई पर मुखबा गांव है , तो ठीक दूसरी ओर धराली गांव था, जो अपेक्षाकृत समतल जगह पर बसा था. धराली गांव के बीचोंबीच से खीर गंगा बहती है, जो आम तौर पर सूखी रहती है. केवल बरसात के समय में ही ये गदेरे का रूप ले लेती है. पहली बार जब खीर गंगा में बवंडर आया तो उसने पूरी धराली गांव को गंगा भागीरथी तक समतल बना दिया. जैसे कि धराली गांव नहीं गंगा का तट हो जहां मरुस्थल बन चुका है. गुरुवार को धराली से लौटे गंगोत्री मंदिर के पूर्व सचिव हरीश सेमवाल जब उत्तरकाशी लौटे तो उन्होंने तबाह हो चुके धराली का वीडियो जारी किया. हरीश सेमवाल मुखबा के रहने वाले हैं। धराली में उनके परिचित तनाव वाले सगे संबधी रहते थे. उन्होंने मुखबा से धराली का वीडियो बनाया कि किस तरह धराली अब मरुस्थल बन गया.
Uttarkashi Rescue Operation: 274 लोगों को गंगोत्री और अन्य जगह से लाया गया हर्षिल 274 लोगों को गंगोत्री एवं अन्य क्षेत्रों से हर्षिल लाया गया है तथा सभी सुरक्षित हैं. इनमें गुजरात के 131, महाराष्ट के 123, मध्य प्रदेश के 21, UP के 12, राजस्थान के 6, दिल्ली के 7, असम के 5, कर्नाटक के 5, तेलंगाना के 3 तथा पंजाब के 01 लोग हैं. सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं तथा इनको उत्तरकाशी / देहरादून लाया जा रहा है.

Uttarkashi Rescue Operation News: 87 लोगों को धराली से मातली लाया गया अब तक 87 लोगों को धराली हर्षिल से आईटीबीपी मातली शिफ्ट किया जा चुका है. रेस्क्यू ऑपरेशन निरंतरता और तीव्र गति से जारी है. हर्षिल में रुके यात्रियों को सुरक्षित मातली हैलीपैड लाया जा रहा है. सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व की टीमें लगातार सर्च एवं रेस्क्यू में जुटी हुई हैं.
Uttarkashi Rescue Operation: हर्षिल में चिनूक हुआ लैंड हर्षिल में हुई चिनूक की लैंडिंग. MI-17 कुछ देर में उतर सकता है. धरासू में भी हेलीकॉप्टर लैंड की तैयारी. मौसम ने दिया आज साथ. रेस्क्यू ऑपरेशन में आई तेजी.

उत्तरकाशी आपदा को लेकर मुख्य सचिव का बड़ा बयान उत्तरकाशी आपदा को लेकर चीफ सेक्रेटरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि धराली हादसे में दो लोगों की मौत हुई. दोनों के शव बरामद हो गए हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किस राज्य के कितने लोग फंसे. इसके जानकारी उनको नहीं है. संबंधित राज्य कर रहे हैं उत्तराखंड से संपर्क.
Uttarkashi Cloud Burst News: सुबह 10 बजे तक 61 लोगों का किया गया रेस्क्यू हर्षिल धराली में आई आपदा के बाद राहत बचाव कार्य निरंतर जारी है, सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ,पुलिस समित सभी संबंधित एजेंसियों रेस्क्यू में युद्ध स्तर से जुटी हैं. प्राप्त सूचनानुसार सुबह 10 बजे तक 61 लोगों को हेली से आईटीबीपी मातली शिफ्ट किया जा चुका है. रेस्क्यू किए गए लोगों को उनके गंतव्य पर भेजने से प्रबंध भी सुनिश्चित किए गए हैं.
Pauri Cloud Burst News: पौड़ी में चल रहे राहत कार्य की समीक्षा करेंगे सीएम धामी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुछ ही देर में पौड़ी जनपद के सैंजी ग्राम एवं आसपास के आपदा ग्रस्त क्षेत्र का करेंगे निरीक्षण. राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा के साथ स्थानीय लोगों से करेंगे मुलाकात. समीक्षा के उपरांत उत्तरकाशी स्थित अस्थाई कैंप कार्यालय में लौटकर धराली, हर्षिल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का करेंगे पर्यवेक्षण.
Uttarkashi Rescue Operation: रेस्क्यू ऑपरेशन पर बोले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष उत्तरकाशी में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि युद्ध स्तर पर बचाव और राहत कार्य का ऑपरेशन चल रहा है. अभी तक डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है. जबकि 65 के आसपास लोग लापता हैं. शाम तक स्थिति और ज्यादा साफ होगी जब लोग आएंगे और रिपोर्ट करेंगे. सारी बचाव और राहत कार्य एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. युद्ध स्तर पर काम चल रहा है और उन्नत हेलीकॉप्टर डिप्लाय किए गए हैं. मुख्यमंत्री जी खुद वहां पर कैंप किए हुए हैं और राहत बचाव कार्य के ऑपरेशन को मजबूती ज्यादा से ज्यादा दी जा रही है.
Pauri Cloud Burst: पौड़ी में बादल फटने से 3 की मौत पौड़ी जिले के पाबो और थलीसैंण ब्लॉक में बादल फटने से हुई तबाही के बाद से दर्जनों इलाकों मे आपदा जैसे हालत बने हुए हैं. गुरुवार को इलाके में मची तबाही में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. कई इलाकों का मुख्यालयों से संपर्क कटा हुआ है. थलीसैंण के कलगड़ी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग बना पुल बाढ़ में ढह गया, जिसकी जगह पर अब बैली ब्रिज मंगवाया जा रहा है. प्रशासन की ओर से इलाके में राहत बचाव कार्य किए जा रहे है. ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट किया गया है. वहीं, भारी बारिश के बाद पौड़ी के गडोली गांव के पास पुस्ता ढहने से कई भवनों पर खतरा बना हुआ है.
Uttarkashi Cloudburst News: ‘मेरे पति रेंग रहे थे’ उत्तरकाशी की रहने वाली अंजलि पवार ने दावा किया कि उनके पति का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. यह उनके ही पति हैं. लेकिन अभी तक उनके पति और देवर की कोई खोज खबर नहीं मिल पाई है. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके पति और देवर को जल्द तलाशा जाए.
Uttarkashi Cloudburst News: भागीरथी नदी पर बनी झील तोड़ी जाएगी उत्तरकाशी में भागीरथी नदी पर बनी झील को नियंत्रित विस्फोट से तोड़ा जाएगा. ताकि पानी धीरे-धीरे निकले. सिंचाई विभाग की टीम भू-वैज्ञानिक डा. नीरज जोशी की निगरानी में यह कार्य करेगी.
Uttarkashi Cloudburst Live: धाराली से 9 लोग बचाए गए गुरुवार को शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी तक कुल 9 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं. युद्धस्तर पर धाराली गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
Location : Uttarkashi, Uttarakhand First Published : August 07, 2025, 05:59 IST homeuttarakhand रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता, गुरुवार को 367 लोगों का रेस्क्यू

Exit mobile version