Viral Video: खतरनाक कोबरा संग खेलता दिखा मासूम, देख फटी रह गई लोगों की आंखें

सांपों के नाम से ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, और जब बात किंग कोबरा जैसे घातक सांप की हो, तो डर का अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं। दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप माने जाने वाला किंग कोबरा एक बार काट ले, तो इंसान की मौत महज 45 मिनट में हो सकती है। लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने सबको चौंका दिया है।

इस वीडियो में एक छोटा बच्चा बेखौफ होकर कोबरा के साथ खेलता दिखाई दे रहा है। न कोई डर, न घबराहट… और न ही कोबरा की तरफ से कोई आक्रामकता। यह दृश्य इतना अजीब और खतरनाक है कि लोग देखकर सन्न रह गए हैं।
वीडियो में क्या है? वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा बच्चा जमीन पर बैठे किंग कोबरा के फन को छूने की कोशिश कर रहा है, तो कभी उसकी पूंछ खींच रहा है। बच्चा सांप के साथ ऐसे पेश आ रहा है जैसे वह कोई खिलौना हो। सबसे आश्चर्यजनक बात ये है कि कोबरा न तो फुफकारता है, न काटने की कोशिश करता है और न ही कोई आक्रामक रिएक्शन देता है। वह बिल्कुल शांत बैठा रहता है, मानो खुद भी इस “बबुआ” से डर गया हो।

लोगों की प्रतिक्रियाएं यह वीडियो ट्विटर (अब एक्स) पर @rareindianclips हैंडल से शेयर किया गया है। इसे अब तक 54 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और कमेंट सेक्शन में लोग लगातार अपनी हैरानी और चिंता जता रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा: “शायद इस सांप के जहर और दांत निकाल दिए गए होंगे, तभी ये शांत बैठा है।”
दूसरे ने कहा: “भले ही जहर निकाल दिया गया हो, लेकिन सांप के एक डंक से बच्चा घायल तो हो ही सकता है।”
वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया: “पता नहीं क्यों, पर बच्चों को सांपों से डर नहीं लगता, ये अजीब बात है।”
क्या कोबरा का जहर निकाल दिया गया? कुछ लोग यह मान रहे हैं कि इस सांप का जहर और दांत पहले ही निकाल दिए गए होंगे। यह अक्सर सपेरों या स्टंट के लिए पाले गए सांपों के साथ किया जाता है, ताकि वो इंसानों को नुकसान न पहुंचा सकें। लेकिन यह एक अमानवीय और खतरनाक तरीका है, क्योंकि इससे सांप को खाने में दिक्कत होती है और वह दर्द में जीता है।

वहीं दूसरी ओर, कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि सांप को प्रशिक्षित या शांत करने के लिए दवाओं का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, जिससे वह सुस्त हो जाता है और कोई प्रतिक्रिया नहीं देता। हालांकि यह भी जानवरों पर अत्याचार की श्रेणी में आता है।
बच्चों को क्यों नहीं लगता डर? वायरल वीडियो ने एक और बहस को जन्म दिया है — क्या बच्चों को सांपों से डर नहीं लगता? विशेषज्ञों का मानना है कि डर एक सीखा हुआ व्यवहार होता है। यदि बच्चों ने सांपों को खतरनाक मानने की शिक्षा नहीं ली है, तो वे स्वाभाविक रूप से डर महसूस नहीं करते। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि खतरा नहीं है।

खतरे की घंटी? यह वीडियो भले ही सोशल मीडिया पर मनोरंजन का कारण बन रहा हो, लेकिन असल में यह एक गंभीर चेतावनी है। किसी भी जहरीले जानवर के साथ बच्चों या वयस्कों को ऐसे छोड़ देना जानलेवा हो सकता है। एक छोटी सी गलती भारी कीमत में बदल सकती है।
कोबरा बनाम बबुआ: वायरल वीडियो में किंग कोबरा से खेलता दिखा नन्हा बच्चा, देखकर दंग रह गए लोग
सांपों के नाम से ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, और जब बात किंग कोबरा जैसे घातक सांप की हो, तो डर का अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं। दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप माने जाने वाला किंग कोबरा एक बार काट ले, तो इंसान की मौत महज 45 मिनट में हो सकती है। लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने सबको चौंका दिया है।
इस वीडियो में एक छोटा बच्चा बेखौफ होकर कोबरा के साथ खेलता दिखाई दे रहा है। न कोई डर, न घबराहट… और न ही कोबरा की तरफ से कोई आक्रामकता। यह दृश्य इतना अजीब और खतरनाक है कि लोग देखकर सन्न रह गए हैं।
वीडियो में क्या है? वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा बच्चा जमीन पर बैठे किंग कोबरा के फन को छूने की कोशिश कर रहा है, तो कभी उसकी पूंछ खींच रहा है। बच्चा सांप के साथ ऐसे पेश आ रहा है जैसे वह कोई खिलौना हो। सबसे आश्चर्यजनक बात ये है कि कोबरा न तो फुफकारता है, न काटने की कोशिश करता है और न ही कोई आक्रामक रिएक्शन देता है। वह बिल्कुल शांत बैठा रहता है, मानो खुद भी इस “बबुआ” से डर गया हो।
लोगों की प्रतिक्रियाएं यह वीडियो ट्विटर (अब एक्स) पर @rareindianclips हैंडल से शेयर किया गया है। इसे अब तक 54 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और कमेंट सेक्शन में लोग लगातार अपनी हैरानी और चिंता जता रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा: “शायद इस सांप के जहर और दांत निकाल दिए गए होंगे, तभी ये शांत बैठा है।”
दूसरे ने कहा: “भले ही जहर निकाल दिया गया हो, लेकिन सांप के एक डंक से बच्चा घायल तो हो ही सकता है।”
वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया: “पता नहीं क्यों, पर बच्चों को सांपों से डर नहीं लगता, ये अजीब बात है।”
क्या कोबरा का जहर निकाल दिया गया? कुछ लोग यह मान रहे हैं कि इस सांप का जहर और दांत पहले ही निकाल दिए गए होंगे। यह अक्सर सपेरों या स्टंट के लिए पाले गए सांपों के साथ किया जाता है, ताकि वो इंसानों को नुकसान न पहुंचा सकें। लेकिन यह एक अमानवीय और खतरनाक तरीका है, क्योंकि इससे सांप को खाने में दिक्कत होती है और वह दर्द में जीता है।
वहीं दूसरी ओर, कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि सांप को प्रशिक्षित या शांत करने के लिए दवाओं का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, जिससे वह सुस्त हो जाता है और कोई प्रतिक्रिया नहीं देता। हालांकि यह भी जानवरों पर अत्याचार की श्रेणी में आता है।
बच्चों को क्यों नहीं लगता डर? वायरल वीडियो ने एक और बहस को जन्म दिया है — क्या बच्चों को सांपों से डर नहीं लगता? विशेषज्ञों का मानना है कि डर एक सीखा हुआ व्यवहार होता है। यदि बच्चों ने सांपों को खतरनाक मानने की शिक्षा नहीं ली है, तो वे स्वाभाविक रूप से डर महसूस नहीं करते। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि खतरा नहीं है।
खतरे की घंटी? यह वीडियो भले ही सोशल मीडिया पर मनोरंजन का कारण बन रहा हो, लेकिन असल में यह एक गंभीर चेतावनी है। किसी भी जहरीले जानवर के साथ बच्चों या वयस्कों को ऐसे छोड़ देना जानलेवा हो सकता है। एक छोटी सी गलती भारी कीमत में बदल सकती है।

Exit mobile version