जयपुर में बारिश से राहत, धौलपुर पानी-पानी; झालावाड़ में तेज बहाव में बहा युवक

जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. बीते दिनों भारी बारिश के बाद राज्य में बारिश का दौर एक बार फिर धीमा पड़ गया है. बुधवार को जयपुर, जोधपुर, भरतपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई. इससे सड़कों पर पानी भर गया. इसके अलावा राज्य के अधिकांश जिलों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि पिछले दिनों हुई भारी बारिश से अभी भी नदी-नाले उफान पर हैं. बुधवार को जोधपुर शहर में शाम को मूसलाधार बारिश के कारण त्रिपोलिया बाजार में दुकानों के अंदर पानी घुस गया.

सड़क पर पानी भर जाने से कई वाहन बह गए. इसके अलावा भरतपुर में भी भारी बारिश के कारण सड़के जलमग्न हो गई. मौसम विभाग ने आज गुरुवार को 8 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर, उदयपुर, करौली, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, झालावाड़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, बांसवाड़ा, भरतपुर, राजसमंद समेत अन्य जिलों में बारिश दर्ज हुई.

झालावाड़ में बहाव में बहा युवक
झालावाड़ जिले के डग क्षेत्र में झमाझम बारिश के दौरान बड़ा हादसा हो गया. डोडी गांव में एक चरवाहा बालू सिंह अचानक पैर फिसलने से खाल के तेज बहाव में बह गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. डग थाना पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और SDRF को भी बुलाया गया. रेस्क्यू टीमें अब पानी में लापता ग्रामीण की तलाश में जुटी हुई हैं. भारी बारिश से इलाके में हालात और बिगड़ते जा रहे हैं.

धौलपुर में जलभराव की स्थिति 
वहीं, धौलपुर जिले में करीब आधे घंटे की मूसलाधार बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया. तेज बारिश के बाद मुख्य सड़कें दरिया जैसी बन गईं और कई कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. हरदेव नगर, जगन चौराहा, संतर रोड और मोदी तिराहा सहित शहर की कई जगहों पर घुटनों तक पानी भर गया. कई घरों के अंदर तक पानी पहुंच गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

बूंदी में मूसलाधार बारिश ने बिगाड़ा शहर का मिजाज
बूंदी शहर में मंगलवार को मूसलाधार बारिश का दौर शुरू होते ही हालात बिगड़ गए. देखते ही देखते बाजारों और सड़कों पर पानी भर गया. नागदी बाजार और सदर बाजार की सड़कें पूरी तरह से पानी में डूब गईं, जिससे आवाजाही करने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लगातार हो रही तेज बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद करनी पड़ीं और राहगीरों को घुटनों तक पानी में होकर गुजरना पड़ा. अचानक से बदले मौसम के इस मिजाज ने लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी है.

जयपुर के आस-पास बारिश जारी रहने का अलर्ट

राजधानी जयपुर में गुरुवार को मौसम सुहावना हो गया जब शहर के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. टोंक रोड, बरकत नगर, सोडाला, गुर्जर की थड़ी, मानसरोवर, वैशाली नगर, झोटवाड़ा और मालवीय नगर जैसे इलाकों में रिमझिम फुहारों का दौर जारी रहा. बारिश से जहां तापमान में गिरावट आई, वहीं लोगों को उमस और तेज गर्मी से बड़ी राहत मिली. बारिश के चलते शहर के कुछ इलाकों में हल्की फिसलन और ट्रैफिक धीमा हुआ, लेकिन लोगों के चेहरों पर मुस्कान साफ झलकती रही. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक मौसम का आनंद लेते नजर आए.मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों में जयपुर और आस-पास के जिलों में बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और बिना जरूरत बाहर न निकलने की अपील की है.

नदी में डूबे सभी 6 युवकों के शव बरामद

जालोर जिले के सायला थाना क्षेत्र के आसाणा गांव में मंगलवार शाम नदी में डूबे छह युवकों के शव 37 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीमों ने निकाल लिए हैं. सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम ने प्रशासन की निगरानी में बचाव कार्य को अंजाम दिया. मंगलवार रात से लगातार चल रहे ऑपरेशन में बुधवार को चार शव बरामद हुए थे, जबकि गुरुवार सुबह दो और शव मिले. स्थानीय ग्रामीण द्वारा युवकों को नदी में डूबते देख पुलिस को सूचना दी गई थी, जिसके बाद रेस्क्यू शुरू हुआ. सभी युवक आसाणा गांव के ही निवासी थे. घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है और परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है.रेस्क्यू कार्य पूरा होते ही ऑपरेशन बंद कर दिया गया. प्रशासन ने मृतकों के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

सीकर में पोलकाजी मंदिर के पास फिर हादसा

सीकर में पोलकाजी मंदिर के समीप देर रात को एक और सड़क हादसा हुआ. शायद ब्रेक फेल या तेज रफ्तार की वजह से वाहन खाई में गिरा पाया गया. लेकिन चौंकाने वाली बात यह थी कि वाहन में कोई सवार नहीं मिला. यह तीसरा हादसा है जो पिछले एक महीने में उसी स्थान पर हुआ है. सुबह ग्रामीणों ने वाहन को खाई में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. बचाव एवं पुलिस टीम ने पहुंचकर वाहन को बाहर निकाल लिया. अभी तक वाहन चालक का कोई पता नहीं चल पाया है.

जालोर के सुकड़ी नदी में 6 युवक डूबे

जालोर के सायला थाना क्षेत्र के आसाणा गांव में सुकड़ी नदी के तेज बहाव में छह युवक नदी में डूब गए. बोलेरो गाड़ी, जूते और मोबाइल बरामद होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तेज किया गया. शाम तक SDRF और सिविल डिफेंस टीम ने चार शव बरामद कर लिए, जबकि दो की तलाश अभी भी जारी है. घटनास्थल पर एसडीएम सूरजभान विश्नोई समेत कई अधिकारी मौजूद थे. तेज बारिश और अंधेरे के कारण रात्रि में सर्च ऑपरेशन बाधित हुआ था, लेकिन सुबह से पुनः अभियान चलाया जा रहा है.

पानी में बहा बोलेरो, तीन की हुई मौत

करौली में लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते पांचना बांध का जलस्तर फिर से बढ़कर 258.15 मीटर तक पहुंच गया. यह इसके अधिकतम स्तर 258.62 मीटर के बेहद करीब है. हालांकि वर्तमान में निकासी नहीं हो रही है, लेकिन जोखिम को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है और निकासी की संभावना के लिए गेट तैयार रखे हैं. वहीं बलोतरा में लूनी नदी के तेज बहाव में बोलेरो वाहन बह गया, जिसमें सवार तीन लोग लापता हो गए और तीन की मौत हो गई. एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. प्रशासन ने स्थानीय ग्रामीणों से नदी किनारे जाने से बचने की अपील की है.

इन जिलों में हुई भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात उदयपुर के सलूंबर में 34MM दर्ज हुई. इसके अलावा चित्तौड़गढ़ के भदेसर में 30, भरतपुर में 29, उच्चैन में 23, अजमेर के सरवर में 30, जवाजा में 27 और बारां के छबड़ा में 20MM बारिश हुई. वहीं, झुंझुनूं के खेतड़ी में 22, फलोदी के बाप में 27, प्रतापगढ़ के धरियावद में 20, राजसमंद के भीम में 15, झालावाड़ के मनोहरथाना में 19MM बरसात दर्ज हुई. इसके अलावा प्रदेश में इस मानसून सीजन में अब तक औसत से 56% ज्यादा बरसात हो चुकी है. राज्य में एक जून से 25 अगस्त तक औसत 350MM बरसात होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 546.3MM बरसात हो चुकी है.

मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को राज्य में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 37.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं,0दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को अजमेर में 32.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 31.8, जयपुर में 33.3 डिग्री, सीकर में 33.7 डिग्री, कोटा में 32.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 32.4 डिग्री, बाड़मेर में 37.0 डिग्री, जैसलमेर में 37.7 डिग्री, जोधपुर में 33.4 डिग्री, बीकानेर में 36.6 डिग्री, चूरू में 33.9 डिग्री, श्री गंगानगर में 33.5 डिग्री, नागौर में 35.0 डिग्री, डूंगरपुर में 33.0 में डिग्री, जालौर में 33.2 डिग्री, सिरोही में 31.8 डिग्री, करौली में 34.7 डिग्री और दौसा में 35.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अजमेर में 22.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 23.7 डिग्री, जयपुर में 25.5 डिग्री, पिलानी में 24.7 डिग्री, सीकर में 24.0 डिग्री, कोटा में 24.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.2 डिग्री, बाड़मेर में 26.8 डिग्री, जैसलमेर में 24.4 डिग्री, जोधपुर में 23.6 डिग्री, बीकानेर में 26.9 डिग्री, चूरू में 26.0 डिग्री और श्री गंगानगर में 26.4 डिग्री, नागौर में 27.3 डिग्री, डूंगरपुर में 25.4 में डिग्री, जालौर में 23.4 डिग्री, सिरोही में 17.9 डिग्री, करौली में 26.2 डिग्री और दौसा में 26.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में मानसून ट्रफ बीकानेर, वनस्थली, दमोह, पेण्ड्रा रोड होते हुए बंगाल की खाड़ी में बने वेलमार्क लो-प्रेशर एरिया तक सक्रिय है. ओडिशा तट से सटी खाड़ी में बना यह सिस्टम पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है, जिसके असर से राजस्थान में बरसात का सिलसिला जारी रहेगा.  उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के कई हिस्सों में 31 अगस्त तक हल्की से मध्यम तथा कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने गुरुवार को 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम केंद्र जयपुर ने अनुमान लगाया है कि अगले 2-3 दिनों तक दक्षिणी राजस्थान में मानसून सक्रिय रहेगा और कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. वहीं सितंबर के पहले सप्ताह में भी प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा का दौर बने रहने की संभावना है, जिससे मौसम सुहावना रहेगा और किसानों को फसलों के लिए पर्याप्त नमी मिलने की उम्मीद है.