Elon Musk Will leave after DOGE work over White House on Musk exiting Trump admin buzz | 'उन्हें लौटना ही होगा...', जल्द ही ट्रंप सरकार से हटने वाले हैं एलन मस्क! आखिर क्या है कारण?
Elon Musk: सोशल मीडिया पर एलन मस्क को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि वो ट्रंप सरकार छोड़ सकते हैं. दावे के मुताबिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कैबिनेट को बताया कि एलन मस्क जल्द ही DOGE (Department of Government Efficiency) के चीफ के पद से हटने वाले हैं. हालांकि इन दावों को व्हाइट हाउस ने खारिज कर दिया है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने इस तरह के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है.
बुधवार को X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लीविट ने इस तरह के दावों को कचरा करार दिया. उन्होंने लिखा,’एलन मस्क और राष्ट्रपति ट्रंप दोनों ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि मस्क सरकार में अपने विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में तब तक काम करेंगे, जब तक उनका महत्वपूर्ण काम पूरा नहीं हो जाता.’
अपनी कंपनियों पर ध्यान देंगे मस्क
पोलिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप अपने फैसले से खुश हैं और मस्क के DOGE सुधारों का समर्थन कर रहे हैं. हालांकि हाल के दिनों में दोनों के बीच यह सहमति बनी है कि मस्क को जल्द ही अपनी कंपनियों पर ध्यान देना होगा और सरकार में उनकी भूमिका सीमित हो जाएगी.
क्या थी एलन मस्क की जिम्मेदारी
ट्रंप ने मस्क को सरकारी खर्चों में कटौती करने और कई सरकारी एजेंसियों को बंद करने की जिम्मेदारी सौंपी थी. जनवरी में प्रशासन से जुड़ने के बाद से ही मस्क ने कई कड़े फैसले लिए, जैसे केंद्रीय नौकरियों में कटौती, सरकारी एजेंसियों की फंडिंग रोकना और कॉन्ट्रेक्ट रद्द करना. उन्होंने USAID (यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट) जैसी कई सरकारी संस्थाओं को बंद कर दिया.
व्हाइट हाउस और मस्क की टीम ने इस रिपोर्ट पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. हालांकि एक सीनियर प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि मस्क अनौपचारिक सलाहकार के रूप में व्हाइट हाउस से जुड़े रह सकते हैं और कभी-कभी वहां आ सकते हैं.
कब खत्म होगा मस्क का कार्यकाल?
इसके अलावा जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह मस्क को 130 दिनों की तय अवधि से ज्यादा समय तक रखना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा,’मुझे लगता है कि वह शानदार काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी अपनी कंपनी भी है. एक समय के बाद उन्हें लौटना ही होगा. वह खुद भी ऐसा चाहते हैं.’ माना जा रहा है कि मस्क का सरकारी कार्यकाल मई के आखिर तक खत्म हो जाएगा. फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया कि वह इस अवधि में 1 ट्रिलियन डॉलर (100 लाख करोड़ डॉलर) तक की सरकारी खर्च कटौती पूरी कर लेंगे.