UP News: बाराबंकी में आबकारी और पुलिस की संयुक्त छापेमारी, 90 लीटर कच्ची शराब बरामद, पढ़ें यूपी की अहम खब

UP News: अगर आप उत्तर प्रदेश की राजनीतिक, शिक्षा और आपराधिक घटनाओं को जानने में दिलचस्पी रखते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. आपको न्यूज 18 हिंदी पर उत्तर प्रदेश की उन तमाम खबरों के बारे में जानकारी दी जाती है, जिनका जन सरोकार है. यहां हर छोटी सी छोटी घटना की भी जानकारी दी जाती है. तो आप हमारे इस लाइव कॉपी के साथ जुड़े रहें…

Sambhal News: जियाउर्रहमान बर्क के मकान पर तीसरे दिन भी तोड़फोड़
संभल से सांसद जियाउर्रहमान बर्क के अवैध मकान पर आज तीसरे दिन भी तोड़फोड़ हुई. सांसद के मकान के अवैध हिस्से को तोड़ने का आदेश दिया था, जिसकी समय सीमा आज पूरी हो रहो गई है. हालांकि, अवैध निर्माण अब भी मौजूद है. ऐसा बताया जा रहा है कि अब बुलडोजर कार्रवाई हो सकती है. संभल के दीपा सराय में है सांसद का मकान.

Kaushambi News: नाबालिग से रेप के आरोपी को 20 साल की सजा
नाबालिग से रेप के आरोपी को कौशांबी कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने दोषी पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. दोषी रामकृपाल 2022 में नाबालिग से किया रेप था. सैनी कोतवाली इलाके में हुई थी वारदात.

Ghaziabad News: नेपाल घूमने गए थे, हिंसा में हुए घायल
नेपाल घूमने गए गाजियाबाद निवासी एक दंपति को वहां भड़की हिंसा का खामियाजा अपनी जान गंवाकर चुकाना पड़ा. जिस होटल में वे ठहरे थे, वहां उपद्रवियों ने आग लगा दी. जान बचाने के लिए दोनों ने होटल की चौथी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी. इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दंपति की पहचान गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के रहने वालों के रूप में हुई है.

बाराबंकी: आबकारी और पुलिस की संयुक्त छापेमारी, 90 लीटर कच्ची शराब बरामद
बाराबंकी जिले में आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली. फतेहपुर क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में कुर्सी और बड़डूपुर थाना क्षेत्रों में 24 स्थानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान करीब 90 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई, जबकि लगभग 300 किलोग्राम लहन महुआ मौके पर नष्ट कर दिया गया.

सिद्धार्थनगर: नेपाल बॉर्डर पर पुलिस और एसएसबी की सख्त निगरानी
बस्ती मंडल के सिद्धार्थनगर जिले में नेपाल बॉर्डर को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. जिले की लगभग 68 किलोमीटर लंबी सीमा नेपाल से लगती है, जिस पर पुलिस और एसएसबी लगातार गश्त कर रहे हैं. बॉर्डर से आने-जाने वालों की सख्ती से आईडी चेकिंग की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सतर्कता बढ़ाने से सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सकेगा.

कानपुर देहात: कमरे के मलबे में दबकर मां-बेटी की मौत
कानपुर देहात के रुरा थाना क्षेत्र के सिमरामऊ गांव में बड़ा हादसा हो गया. गांव में एक कच्चा कमरा अचानक ढह गया, जिसकी चपेट में मां-बेटी आ गईं. हादसे की जोरदार आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर जेसीबी की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया और दोनों को मलबे से बाहर निकाला. गंभीर हालत में मां-बेटी को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे की खबर फैलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया. परिजन रो-रोकर बेहाल हैं. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

संभल में गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला निकली ब्लैकमेलर
संभल जिले के गुन्नौर इलाके से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला खुद ब्लैकमेलर निकली. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि महिला प्रेम-प्रसंग का ड्रामा रचकर झूठा रेप का आरोप लगाती और फिर पैसों की वसूली करती थी. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. मामले का पर्दाफाश होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

बरेली में हैदरी दल का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
बरेली पुलिस और खुफिया एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है. इस्लामिक संगठन हैदरी दल का मास्टरमाइंड अकबर अली खान को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया गया. पुलिस की आधा दर्जन टीमें तीन महीने से उसकी तलाश कर रही थीं. हैदरी दल का कंट्रोल रूम छिंदवाड़ा में संचालित हो रहा था, जहां से सोशल मीडिया के जरिए देश विरोधी गतिविधियां चलाई जा रही थीं. संगठन मुस्लिम महिलाओं के बेपर्दा बाहर निकलने का विरोध कर समाज में तनाव फैलाता था. पुलिस को आशंका है कि हैदरी दल का नेटवर्क प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ है.
बुलंदशहर का अनोखा भक्त: मोदी-योगी को मानता है भगवान, मरने से पहले मिलने की जताई इच्छा

बुलंदशहर के खुर्जा निवासी बंटी सिंह देश का पहला ऐसा अनोखा भक्त बन गया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भगवान मानता है. बंटी सिंह हमेशा अपनी मोटरसाइकिल पर मोदी और योगी की मां के साथ लगी तस्वीर लगाकर चलता है. यही नहीं, उसने अपने घर के मंदिर में भी दोनों नेताओं की तस्वीरें स्थापित कर रोज पूजा-अर्चना शुरू कर दी है. बंटी का कहना है कि मोदी और योगी मेरे लिए भगवान हैं, मैं हमेशा उन्हें अपने साथ रखता हूं और मेरी आखिरी इच्छा यही है कि मरने से पहले उनसे मुलाकात जरूर हो.

मेरठ में जगदगुरु रामभद्राचार्य का बड़ा बयान: हिंदू राष्ट्र, काशी-मथुरा मुक्ति और वैदिक संस्कृति के प्रचार पर जोर

मेरठ पहुंचे जगदगुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने नेपाल की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि वीरेंद्र विक्रम शाह की हत्या का पाप नेपाल को खा रहा है. उन्होंने कहा कि नेपाल कभी अमेरिका तो कभी चीन के प्रभाव में चला जाता है, जबकि भारत ने हमेशा उसका साथ दिया. स्वामी रामभद्राचार्य ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही और कहा कि समय लग सकता है लेकिन यह शताब्दी हिंदुओं की है. उन्होंने मथुरा और काशी मुद्दे पर भी राम मंदिर आंदोलन जैसी गवाही देने का संकल्प जताया. साथ ही हिंदुओं को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष और ज्यादा बच्चे करने की अपील की.

भगवान राम को नेपाल में जन्मा बताने पर अयोध्या के संतों की नाराज़गी, केपी ओली पर साधा निशाना
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली द्वारा भगवान राम को नेपाल में जन्मा बताने वाले बयान पर अयोध्या के संतों ने कड़ी नाराज़गी जताई है. संतों का कहना है कि ओली की यह टिप्पणी शास्त्रीय और धार्मिक आधार पर बिल्कुल गलत है. उनका मानना है कि नेपाल के मौजूदा हालात भी ओली की नीतियों और गलत फैसलों का ही नतीजा हैं. संतों ने कहा कि भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ था और इस पर विवाद खड़ा करना केवल राजनीतिक मकसद से प्रेरित है. नेपाल की जनता पहले से संकट झेल रही है और ओली इस तरह की बातों से माहौल और बिगाड़ रहे हैं.

वाराणसी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, CM योगी ने किया स्वागत

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर गुरुवार लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया.

12 सितंबर को अयोध्या आएंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री, करेंगे रामलला के दर्शन
12 सितंबर को मॉरीशस के प्रधानमंत्री अपने परिवार और मंत्रिमंडल के कुछ मंत्रियों के साथ अयोध्या पहुंचेंगे. वे रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका रेड कार्पेट स्वागत करेंगे. संत समाज और राम मंदिर ट्रस्ट भी प्रधानमंत्री और उनके परिवार का विशेष स्वागत करेगा. अयोध्या के एक निजी होटल में उनके सम्मान में भोज का आयोजन होगा, जिसमें अवध के पारंपरिक व्यंजन परोसे जाएंगे. मॉरीशस के प्रधानमंत्री का यह दौरा अयोध्या के लिए बेहद खास माना जा रहा है.

बरेली में हेड मास्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
बरेली में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी प्राइमरी स्कूल की हेड मास्टर सरिता वर्मा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. आरोप है कि सरिता वर्मा ने स्कूल में हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पास करने के लिए ठेकेदार से रिश्वत की मांग की थी. प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए निर्माण कार्य कराया जा रहा है, लेकिन इसमें भ्रष्टाचार की कोशिश सामने आई. मामला थाना भुता क्षेत्र के म्यूड़ी खुर्द प्राथमिक विद्यालय का है. पुलिस ने आरोपी हेड मास्टर को हिरासत में ले लिया है.

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर ट्रैफिक डायवर्जन, जानिए बेहतर रूट

वाराणसी में पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. पीएम मोदी पुलिस लाइन से नदेसर स्थित होटल ताज तक सड़क मार्ग से जाएंगे. सुरक्षा कारणों से इस पूरे रूट पर दोपहर 11 बजे के बाद से ट्रैफिक प्रभावित रहेगा और प्रधानमंत्री के होटल आने-जाने के दौरान नो-व्हीकल जोन लागू रहेगा. ऐसे में शहर के एक छोर से दूसरे छोर जाने वाले लोगों को परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है. न्यूज 18 टीम ने शहरवासियों के लिए इन वैकल्पिक रूट्स का ब्यौरा तैयार किया है.

मुरादाबाद में नर्सिंग छात्राओं से छेड़छाड़, विरोध पर फायरिंग
मुरादाबाद के थाना कुंदरकी क्षेत्र में नर्सिंग छात्राओं से छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार छात्राएं अपने भाइयों के साथ चंदौसी मेला देखने जा रही थीं, तभी रास्ते में बाइक सवार युवकों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी. विरोध करने पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. छात्राओं के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और पीड़ित परिवार ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

वाराणसी में पुलिस मुठभेड़, तीन लुटेरे गिरफ्तार
वाराणसी के थाना बड़ा गांव क्षेत्र के हरुआह में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई. बीती रात होंडा सिटी कार से भाग रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोका तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए जबकि एक को दबोच लिया गया. पकड़े गए लुटेरे ट्रक चालकों से लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह से जुड़े बताए जा रहे हैं. पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात टल गई और तीनों लुटेरे गिरफ्तार कर लिए गए. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

वाराणसी में सपा नेता हाउस अरेस्ट, पीएम मोदी के दौरे से पहले कार्रवाई

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले पुलिस ने सपा के दर्जनों नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया. जिलाध्यक्ष समेत कई नेताओं को विरोध प्रदर्शन की आशंका के चलते नजरबंद किया गया है. जानकारी के मुताबिक सपा कार्यकर्ता वोट चोरी के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी में थे और पीएम मोदी के दौरे का विरोध करने जा रहे थे. इसी बीच सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बरतते हुए यह कदम उठाया. प्रधानमंत्री मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे और यहां मॉरीशस के पीएम के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे.

बुलंदशहर में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर

बुलंदशहर के पहासू कस्बे में स्थित पीएम श्री प्राइमरी विद्यालय की लापरवाही का मामला सामने आया है. सुबह 8 बजे खुलने वाले इस विद्यालय का गेट 8:15 बजे तक बंद मिला. मासूम बच्चे स्कूल के बाहर खड़े होकर शिक्षकों का इंतजार करते रहे. स्थानीय व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे शिक्षा विभाग की अव्यवस्था उजागर हो गई. यह घटना शिक्षकों की गैरजिम्मेदारी और शिक्षा व्यवस्था में ढिलाई को दर्शाती है. वायरल वीडियो के बाद अभिभावकों और स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।