जेल-मर्डर की कहानी से फेमस हुए थे सिंगर अताउल्लाह खान, शादी की सच्चाई पर नहीं होगा यकीन
जेल-मर्डर की कहानी से फेमस हुए थे सिंगर अताउल्लाह खान, शादी की सच्चाई पर नहीं होगा यकीन Last Updated: August 27, 2025, 15:34 IST Pakistani Singer Attaullah Khan Esakhelvi Story : 30 साल पहले आई फिल्म ‘तूने दिल के रकीबों संग मेरे, ओ दिल पे चलाई छुरियां..’ का सॉन्ग सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले धूम मचाए था. राजू कलाकार का एक वीडियो वायरल ह…और पढ़ें पाकिस्तानी सिंगर अताउल्लाह खान दर्दभरे गानों के लिए जाने जाते हैं लेकिन उनकी असल जिंदगी की सच्चाई कुछ और है… मुंबई. बात 90 के दशक की है. भारत में म्यूजिक इंडस्ट्री में कैसेट का जमाना आया. कैसेट के चलते म्यूजिक संगीत देश के गांव-शहरों में पहुंचने लगा. 19992 में टी-सीरीज गुलशन कुमार ने पाकिस्तानी सिंगर अताउल्लाह खान का म्यूजिक एल्बम रिकॉर्ड किया. नाम था : ‘बेदर्दी से प्यार’. इस एल्बम में कुल 8 गाने थे. ये गाने थे :’ओ दिल तोड़के हंसती हो मेरा’, ‘मुझको ये तेरी बेवफाई मार डालेगी, ‘देख ले आके जरा चैन से सोने वाले’, ‘मैं दुनिया तेरी छोड़ चला’, ‘मुझको दफनाकर जव वो वापस जाएंगे’, ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का’, ‘बेदर्दी से प्यार का सहारा न मिला’, ‘तुझे भूलना तो चाहा लेकिन भुला न पाए’. यह एल्बम सुपरहिट रहा. सड़कों पर दौड़ते ट्रकों और ऑटो में ये गाने खूब सुनाई देते थे.
सिंगर अताउल्लाह खान का जन्म 19 अगस्त 1951 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पड़ने वाले मियांवली इलाके में हुआ था. इस एल्बम के साथ एक अफवाह फैला दी गई कि अताउल्लाह खान को प्यार में धोखा मिला था. ऐसे में उन्होंने अपनी प्रेमिका का मर्डर कर दिया और जेल चले गए. फिर सभी गाने जेल से गाए. इस झूठी कहानी का फायदा म्यूजिक कंपनी टी सीरीज को खूब हुआ. लोगों में अताउल्लाख खान के प्रति हमदर्दी जगी. ज्यादा से ज्यादा संख्या में कैसेट खरीदे गए.
एक जैसे फॉर्मूले पर बनी 3 फिल्में, 7 साल के अंतराल में आईं पर्दे पर, रिलीज होते ही निकलीं ब्लॉकबस्टर
निजी जिंदगी में अताउल्लाह खान ने 4 शादियां रचाई हैं. 1988 में एक खास इंटरव्यू में अताउल्लाह खान ने अपनी शादियों को हसीन हादसा बताया था. सिंगर ने कहा था, ‘मेरी न अरेंज न लव मैरिज थी, ये हसीन हादसे थे. मेरी एक बीवी मुल्तान की है. उससे मुझे दो बच्चे हैं. फिलहाल मैं अपनी चौथी बीवी के साथ पिछले 4 साल से रह रहा हूं. हालांकि मुझे ये समझ नहीं आया कि उसे मेरी कौन सी आदत पसंद है और कौन सी आदतें बुरी लगती हैं. यही समझ आया कि उसे मेरी सारी आदतें बुरी लगती हैं. ‘
वो कल्ट फिल्म, जिसमें दिखी सास-दामाद की जोड़ी, A नाम के 4 सुपरस्टार्स, हीरो को मिला बेस्ट विलेन का अवॉर्ड
अताउल्लाह खान ने अपनी एक अन्य इंटरव्यू में बताया था, ‘हम चार भाई-बहन हैं. पिता जमीदार थे. गाने का शौक बचपन से था. मैं ट्रक ड्राइवर था. टाइपिंग भी सीखा करता था. परिवार के सदस्य मुझसे नफरत करते थे. लाहौर में लिबर्टी मार्केट में मैंने एक होटल में डेढ़ साल तक वेटर का काम भी किया है. मालिक सैलरी नहीं देता था. रात को फुटपाथ पर सोना पड़ता था. सिर्फ ग्राहकों से मिलने वाली टिप पर मैंने गुजारा किया. होटल में रात 8 बजे एक म्यूजिक का प्रोग्राम हुआ करता था. इस प्रोगाम में मैं गाया करता था. फिर मैंने नौकरी के लिए फैसलाबाद में अप्लाई किया. बैंक में चपरासी की नौकरी का वादा किया गया लेकिन जॉब नहीं मिली.’
About the Author Chaturesh Tiwari An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। Location : Mumbai, Maharashtra First Published : August 26, 2025, 16:58 IST homeentertainment प्रेमिका का मर्डर-जेल! वो सिंगर, बेवफाई के गानों ने मचाई थी धूम, चलाता था ट्रक