राष्ट्रीय युवा दिवस: छोटी स्क्रीन में बड़ा सपना बुन रहे युवा, नौकरी के बजाय कंटेंट क्रिएटर बन विकल्प तलाश रहे - National Youth Day Story Young People Are Dreaming Of Self-reliance By Becoming Content Creators Dehradun News

राष्ट्रीय युवा दिवस: छोटी स्क्रीन में बड़ा सपना बुन रहे युवा, नौकरी के बजाय कंटेंट क्रिएटर बन विकल्प तलाश रहे - National Youth Day Story Young People Are Dreaming Of Self-reliance By Becoming Content Creators Dehradun News

विस्तार Follow Us

कंटेंट क्रिएटर, ये टर्म अब हर किसी की जुबां पर है, खासकर युवाओं को अपने फॉलोअर्स, लाइक्स और वायरल कंटेंट की बात करते देखा होगा। ऐसे में युवा कंटेंट क्रिएटर बन आत्मनिर्भरता का सपना देख रहे हैं। मोबाइल की छोटी सी स्क्रीन में बड़ा सपना बुन रहे युवा सोशल मीडिया को कॅरिअर का बड़ा विकल्प मान रहे हैं। यही वजह है कि उत्तराखंड के युवा इस पर ध्यान देने लगे हैं।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

रोजगार बढ़ाने की बात हो या रोजगार देने की, सोशल मीडिया इसके लिए काफी मददगार साबित हो रहा है। इस समय युवा सोशल मीडिया पर रील बनाकर भविष्य बनाने में लगे हुए हैं। कोई अपने काम के साथ इसपर ध्यान दे रहा है तो कोई सिर्फ सोशल मीडिया से ही रोजगार बनाने के साधन तलाश रहा है। बीते कुछ वर्षों में राजधानी देहरादून भी कंटेंट क्रिएटर हब के रूप में भी तेजी से उभर रही है।

विज्ञापन विज्ञापन

ज्यादातार युवा अब अपने काम के साथ अपने फोन और कैमरे का प्रयोग कर आत्मनिर्भरता के सपने को साकार करने में लगे हुए है। अब युवा सोशल मीडिया को अपने करियर के विकल्प के रूप में अपना रहे हैं। दून के साथ उत्तराखंड में इसका रुझान काफी दिख रहा है। प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही छिपी जगह को तलाश युवा सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी चला रहे हैं। न केवल वायरल होने बल्कि इससे बेहतर कमाई भी कर रहे हैं। दून के युवा पहाड़ी खान-पान, पहनावे और गढ़वाली-कुमाऊंनी संगीत को भी आधुनिक तरीके से पेश कर रहे हैं। संवाद

क्रिएटिविटी से देख रहे रातों-रात वायरल होने का ख्वाब

सोशल मीडिया पर इस समय युवाओं का रुझान काफी हद तक बढ़ा है। अलग-अलग तरीकों और विभिन्न ट्रेंड को अपनाकर युवा रील, वीडियो बना रहे हैं। इसके साथ ही क्रिएटिविटी से भी रातों-रात वायरल होने का ख्वाब देख रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में ही सोशल मीडिया पर अचानक चले ट्रेंड ने कई लोगो को रातों रात वायरल किया है।

ये भी पढे़ं...राष्ट्रीय युवा दिवस:  खामोशी से 'द साइलेंट बिस्ट्रो' में सपने साकार कर रहे युवा, इशारों में ही समझते हैं बात

रील-वीडियो बनाने का दून भी बना केंद्र

सोशल मीडिया पर रील, वीडियो बनाने के लिए दून भी केंद्र बन रहा है। दून में विभिन्न क्रिएटर और अलग-अलग तरीकों से बनाई जा रही वीडियो भी काफी वायरल हो रही है। पलटन बाजार से लेकर दून की खूबसूरत गलियों और प्राकृतिक सौंदर्य के बीच युवा रील बनाने की जगह तलाश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। काफी हद तक युवाओं ने इसे अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया है।
 

View Original Source