कपसाड़ कांड: रूबी की तबीयत बिगड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने की जांच, ये बात निकलकर आई सामने - Kapsaad Incident: Ruby's Health Deteriorated, Community Health Center Team Investigated

कपसाड़ कांड: रूबी की तबीयत बिगड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने की जांच, ये बात निकलकर आई सामने - Kapsaad Incident: Ruby's Health Deteriorated, Community Health Center Team Investigated

विस्तार Follow Us

कपसाड़ प्रकरण की पीड़िता रूबी की बुधवार को तबीयत बिगड़ गई। उसका ब्लड प्रेशर लो होने के साथ ही शरीर में दर्द होना शुरू हो गया। इसके साथ ही पेट में भी दर्द हुआ। पुलिसकर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरधना के डाक्टरों को इसकी जानकारी दी। गांव पहुंची डॉक्टरों की टीम ने रूबी का परीक्षण किया तो गैस और एसिडिटी की बात निकलकर सामने आई। दवा देने के बाद अब उसकी हालत में सुधार है और वह घर पर आराम कर रही है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 

बीती आठ जनवरी को कपसाड़ गांव निवासी रूबी का अपहरण हो गया था। पुलिस ने दस जनवरी को रूबी को रुड़की स्टेशन से तलाश लिया था। साथ ही आरोपी पारस सोम को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया था। रविवार को कोर्ट में रूबी के बयान दर्ज हुए थे और सोमवार को उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था। 

विज्ञापन विज्ञापन

सीएमओ डा. अशोक कटारिया ने बताया कि गैस की वजह से रूबी को दिक्कत हो रही थी। सामुदायिक स्वास्थ्य के डाक्टरों की टीम ने उसकी जांच कर दवा दी है। अब उसकी हालत में सुधार है।


ये भी देखें...

सोनू कश्यप केस: नहीं रुके सांसद हरेंद्र मलिक, परिजनों से की मुलाकात, डॉ. संजीव बालियान को पुलिस ने रोका
 

यह है मामला

सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में आठ जनवरी बृहस्पतिवार सुबह रूबी अपनी मां सुनीता के साथ गन्ने की छिलाई करने के लिए जा रही थी। गांव के बाहर रजबहे पर गांव के ही आरोपी पारस सोम ने रूबी का अपहरण कर लिया था। विरोध करने पर उसकी मां सुनीता की फरसे से सिर पर वार कर हत्या कर दी थी। पीड़ित परिवार अनुसूचित जाति से है। इसे लेकर प्रदेश की सियासत में गरमाई हुई है। विपक्ष ने इस मामले को मुद्दा बनाया बनाया हुआ है। वारदात के तीसरे दिन शनिवार देर शाम को पुलिस ने युवती रूबी को सकुशल तलाश कर आरोपी पारस सोम को रुड़की से गिरफ्तार कर लिया था।

View Original Source