दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सियासी तनाव, चंद्रशेखर आजाद की पुलिस से हुई धक्का मुक्की
उत्तर प्रदेश राज्य दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सियासी तनाव, चंद्रशेखर आजाद की पुलिस से हुई धक्का मुक्की
दिल्ली से मेरठ रोड पर उस वक्त सियासी पारा हाई हो गया जब नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को गाजियाबाद पुलिस ने NH-9 पर रोक लिया. पुलिस ने मेरठ की ओर बढ़ने से रोकने के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली जाने वाली लेन को बंद कर दिया.
Written byDheeraj Sharma
दिल्ली से मेरठ रोड पर उस वक्त सियासी पारा हाई हो गया जब नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को गाजियाबाद पुलिस ने NH-9 पर रोक लिया. पुलिस ने मेरठ की ओर बढ़ने से रोकने के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली जाने वाली लेन को बंद कर दिया.
Dheeraj Sharma 10 Jan 2026 18:14 IST
Follow Us
New Update/newsnation/media/media_files/2026/01/10/chandra-shekhar-azad-2026-01-10-18-14-10.jpg)
दिल्ली से मेरठ जा रहे नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद को गाजियाबाद पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर रोक लिया. पुलिस ने मेरठ की ओर बढ़ने से रोकने के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) पर दिल्ली जाने वाली लेन को वेदांता फार्म हाउस के सामने बंद कर दिया. इसके चलते एक्सप्रेसवे और एनएच-9 का पूरा ट्रैफिक हापुड़ की ओर मोड़ दिया गया.
Advertisment
ट्रैफिक डायवर्जन से लंबा जाम
अचानक किए गए ट्रैफिक डायवर्जन के कारण एनएच-9 और डीएमई पर लंबा जाम लग गया. सैंकड़ों वाहन रास्ते में फंस गए और कई किलोमीटर तक गाड़ियों की कतारें लग गईं. स्थिति यह रही कि वाहनों की लाइन कलछीना क्षेत्र को भी पार कर गई. यात्री घंटों जाम में फंसे रहे, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
पुलिस का पक्ष क्या है
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मेरठ में काशी टोल प्लाजा पर दिल्ली से आने वाले वाहनों की आवाजाही फिलहाल रोक दी गई है. इसी कारण गाजियाबाद से ही वाहनों को मेरठ की ओर जाने नहीं दिया जा रहा है. प्रशासन के मुताबिक, यह कदम कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है.
पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे चंद्रशेखर आज़ाद
चंद्रशेखर आज़ाद मेरठ में दलित महिला की हत्या और उसकी बेटी के कथित अपहरण के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे. इसी को लेकर इलाके में पहले से ही तनाव की स्थिति बताई जा रही है. इससे पहले यूपी गेट पर पहुंचने के दौरान चंद्रशेखर आज़ाद और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई थी.
मौके पर तैनात पुलिस अधिकारी
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी ग्रामीण, डीसीपी ट्रांस हिंडन समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भोजपुर इलाके में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मौजूद हैं. पुलिस की ओर से हर वाहन की जांच की जा रही है और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने.
आम लोगों की परेशानी बढ़ी
दिल्ली से उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले रास्तों पर कड़ी निगरानी और बैरिकेडिंग के कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई लोग घंटों जाम में फंसे रहे. प्रशासन का कहना है कि हालात पर नजर रखी जा रही है और स्थिति सामान्य होने पर यातायात को बहाल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें - अयोध्या के राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने लगा कश्मीरी शख्स, पुलिस ने हिरासत में लिया
Uttar Pradesh
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article