जयपुर में दिखी भारतीय सेना की ताकत, ब्रह्मोस मिसाइल और टैंक सहित भव्य हथियार की दिखी झलक

जयपुर में दिखी भारतीय सेना की ताकत, ब्रह्मोस मिसाइल और टैंक सहित भव्य हथियार की दिखी झलक

राजस्थान जयपुर में दिखी भारतीय सेना की ताकत, ब्रह्मोस मिसाइल और टैंक सहित भव्य हथियार की दिखी झलक

78th Army Day Parade Jaipur: जयपुर में 78वें सेना दिवस परेड की शुरुआत, भवानी निकेतन कॉलेज में 'Know Your Army' प्रदर्शनी और जगतपुरा महला रोड पर फुल ड्रेस रिहर्सल परेड में जनता की भारी भीड़ देखने को मिली.

Written byAkansha Thakur

78th Army Day Parade Jaipur: जयपुर में 78वें सेना दिवस परेड की शुरुआत, भवानी निकेतन कॉलेज में 'Know Your Army' प्रदर्शनी और जगतपुरा महला रोड पर फुल ड्रेस रिहर्सल परेड में जनता की भारी भीड़ देखने को मिली.

author-image

Akansha Thakur 11 Jan 2026 14:35 IST

Article Image Follow Us

New Update78th Army Day Parade Jaipur

78th Army Day Parade Jaipur

78th Army Day Parade Jaipur: राजधानी जयपुर में 78वें सेना दिवस के मौके पर भव्य कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है. सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन कॉलेज में आम लोगों के लिए भारतीय सेना की ‘Know Your Army’ प्रदर्शनी लगाई गई है. वहीं, जगतपुरा महला रोड पर आर्मी डे की फुल ड्रेस रिहर्सल परेड ने भी लोगों में जोश भर दिया है. दोनों जगह देशभक्ति का माहौल साफ नजर आ रहा है.

Advertisment

पहले ही दिन उमड़े हजारों लोग

जयपुर में सेना की इस प्रदर्शनी को देखने के लिए पहले ही दिन हजारों लोग पहुंच चुके हैं. लोग सेना की कार्यशैली, तकनीक और शौर्य को नजदीक से देख रहे हैं. कई ऐसे हथियार भी प्रदर्शनी में रखे गए हैं, जिनके बारे में लोगों ने अब तक सिर्फ किताबों या खबरों में ही पढ़ा था.

युवाओं और बच्चों में खास उत्साह

प्रदर्शनी में सबसे ज्यादा भीड़ युवाओं और स्कूल के बच्चों की देखने को मिल रही है. सेना के जवानों ने पूरे परिसर को बेहद आकर्षक तरीके से सजाया है. हर हथियार और उपकरण को इतने विस्तार से रखा गया है कि उन्हें देखने और समझने में घंटों का समय लग सकता है.

78वें सेना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे, कार्यक्रमों के तहत भवानी निकेतन शिक्षा समिति परिसर में चार दिवसीय ‘Konw Your Army’ प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में सेना के आधुनिक उपकरणों और हथियारों को प्रदर्शित किया गया है। साथ ही, इस प्रदर्शनी में भारतीय सेना… pic.twitter.com/4KQ9JrkbHS

— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) January 11, 2026

प्रदर्शनी में दिखे आधुनिक और शक्तिशाली हथियार

‘Know Your Army’ प्रदर्शनी में भारतीय सेना के कई अत्याधुनिक हथियार और डिफेंस सिस्टम प्रदर्शित किए गए हैं. इनमें ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, आकाश एयर डिफेंस सिस्टम, टैंक, मल्टी बैरल रॉकेट सिस्टम, होवित्जर, ड्रोन, इलेक्ट्रॉनिक काउंटर सिस्टम और कई तरह की गन शामिल हैं. 

इसके अलावा छोटे ड्रोन, बंदूकें, हैंड ग्रेनेड और ऑपरेशन से जुड़े उपकरण भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. हर हथियार के पास जानकारी बोर्ड लगाए गए हैं. लोग इन बोर्ड्स के जरिए हथियारों की विशेषताएं जान रहे हैं. साथ ही सेना के जवान खुद भी लोगों को पूरी जानकारी दे रहे हैं.

हथियारों के साथ इतिहास की झलक

इस प्रदर्शनी में केवल हथियार ही नहीं, बल्कि एक विशेष गैलरी भी बनाई गई है. इसमें भारतीय सेना का इतिहास, वीरता की कहानियां, वीरता पुरस्कार, अधिकारियों की उपलब्धियां, सेना में पद, युद्धों और विदेशी अभियानों की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही भारतीय सेना में महिलाओं की भूमिका और प्रमुख रेस्क्यू ऑपरेशन भी दर्शाए गए हैं.

पांच दिन तक मुफ्त रहेगी प्रदर्शनी

यह प्रदर्शनी पांच दिनों तक चलेगी. आम लोग इसे सुबह 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक देख सकते हैं. प्रवेश पूरी तरह मुफ्त है. इसके लिए किसी पास या पहचान पत्र की जरूरत नहीं है. मौके पर सुरक्षा जांच के बाद लोगों को लाइन के जरिए अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत राजस्थान में 1.23 लाख रूफटॉप सोलर लगे, राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का 5वां स्थान

Rajasthan News rajasthan rajasthan updates in hindi Read More हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें

Read the Next Article

View Original Source