कभी छत पर मॉडलिंग करता था ये गरीब लड़का, आज बड़े-बड़े स्टेज पर बिखेर रहा है अपनी चमक
Hindi Gallery Hindi This Poor Boy Became Super Model Now Once Modeled On Rooftops See Amazing Journey In Viral Photos Here 8264021 कभी छत पर मॉडलिंग करता था ये गरीब लड़का, आज बड़े-बड़े स्टेज पर बिखेर रहा है अपनी चमक
लड़के के मन में शुरू से ही मॉडल बनने का सपना था. गरीबी भी उसके इस सपने को तोड़ ना पाई और आज वो मॉडल बनकर अपनी चमक बिखेर रहा है.
Last updated on - January 11, 2026 2:39 PM IST
By Nandan Singh
Follow Us
1/8
मॉडल बनने का सफर
एक गरीब लड़के की मोटिनेशनल मॉडलिंग जर्नी वायरल हो रही है. लड़के का नाम नितिन कुमार बताया जा रहा है. वो एक किसान परिवार से आता है. गांव में खेती-किसानी के बीच उनका बचपन बीता, लेकिन उसके मन में मॉडल बनने का सपना था.
People are also watching
2/8
छत को बनाया रैंप
गरीब लड़के के पास ना तो कोई संसाधन था और ना ही इतने पैसे थे कि वो मॉडलिंग सीखता. फिर उसने अपने घर की छत को ही रैम्प बना लिया और वहीं वॉक व पोज की प्रैक्टिस शुरू की.
3/8
मजबूत हौसले से मिली सफलता
उस पर गांव में लोग हंसते थे और सवाल उठाते थे. लेकिन नितिन ने कभी हार नहीं मानी और लगातार खुद को बेहतर बनाते रहे.
4/8
सपने और जिम्मेदारियां
लड़के के परिवार की आर्थिक हालत कमजोर थी. इसलिए वो शहर गया और गुजारे के लिए सिक्योरिटी गार्ड जैसी नौकरियां कीं.
5/8
मजबूत वापसी
शहर की जिंदगी आसान नहीं थी. एक समय नितिन ने नौकरी छोड़कर गांव लौटने का फैसला किया ताकि पूरे मन से मॉडलिंग पर ध्यान दे सकें.
6/8
ये शो बना टर्निंग पॉइंट
उसे पहली बार दिल्ली में फैशन शो का मौका मिला, लेकिन पैसे नहीं थे. मां और दोस्तों की मदद से किसी तरह वह दिल्ली पहुंचा.
7/8
अचानक चमकी मेहनत
फैशन शो में नितिन की वॉक और आत्मविश्वास ने सबका ध्यान खींचा. इसके बाद उन्हें लगातार नए मौके मिलने लगे.
8/8
स्टेज पर बिखेरने लगा चमक
अब ये लड़का बड़े फैशन शोज में ओपनर मॉडल हैं. उसकी कहानी साबित करती है कि मेहनत और जिद से सपने पूरे होते हैं. (Photos: katilmodel_/Instagram