सिर पर बाल क्यों नहीं रखते योगी आदित्यनाथ, बचपन में टीचर ने कह दी थी एक बात
Hindi Gallery Hindi Why Up Cm Yogi Adityanath Does Not Keep Hair On Head And Beard Answer Is Mind Blowing Reason Yogi Adityanath Sir Par Baal Kyo Nahi Rakhte Hain 8264738 सिर पर बाल क्यों नहीं रखते योगी आदित्यनाथ, बचपन में टीचर ने कह दी थी एक बात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सिर पर कभी बाल बढ़े हुए क्यों नजर नहीं आते हैं. दिमाग में सवाल कभी ना कभी जरूर आया होगा. मगर आज इसका जवाब सचमुच चौंका देगा.
Last updated on - January 12, 2026 10:24 AM IST
By Ikramuddin
Follow Us
1/10
सीएम योगी का स्टाइल
योगी आदित्यनाथ का मुंडा सिर और क्लीन शेव लुक आज उनकी ब्रांडिंग बन चुका है. मगर इसके पीछे की वजह इतनी साधारण और बचपन से जुड़ी है कि सुनकर सच में दिमाग चकरा जाता है.
People are also watching
2/10
संन्यासी होने की वजह नहीं है ये लुक
बहुत से लोग सोचते हैं कि योगी जी नाथ संप्रदाय के महंत हैं, इसलिए सिर मुंडवाते हैं. मगर सच ये है कि कई नाथ संत बाल और दाढ़ी रखते हैं. ये कोई अनिवार्य नियम नहीं है.
3/10
स्कूल के टीचर की सख्ती से शुरू हुई कहानी
योगी आदित्यनाथ ने खुद कई बार बताया कि प्राइमरी स्कूल के दिनों में उनके टीचर रोज बच्चों के नाखून और बाल चेक करते थे. ऐसे में बाल बड़े होने पर डांट पड़ती थी.
4/10
बचपन में ही लिया ऐतिहासिक फैसला
उसी सख्ती से तंग आकर छोटे योगी ने मन ही मन ठान लिया कि वो कभी भी अपने बाल बड़े नहीं रखेंगे. ये फैसला स्कूल लाइफ में ही हो गया था. यानी संन्यास से पहले योगी फैसला ले चुके थे.
5/10
कभी बाल बढ़ाने की कोशिश भी नहीं की
बताया जाता है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जीवन में एक बार भी बाल लंबे करने की कोशिश नहीं की. उनके बाल जैसे ही थोड़े बड़े होते, तुरंत मुंडवा लेते हैं.
6/10
नियमित मुंडन का शेड्यूल फिक्स
माना जाता है कि सीएम योगी जी हर रविवार, बुधवार और शुक्रवार को बाल कटवाते हैं. इससे बाल कभी ज्यादा लंबे नहीं हो पाते है.
7/10
पहचान बन गया हेयरकट
सीएम योगी का हेयरकट अब उनकी पहचान बन चुका है. लोग इसे “योगी कट” या “फौजी स्टाइल” कहते हैं. ये लुक इतना फेमस है कि कुछ स्कूलों में बच्चे इसे कॉपी भी करने लगे थे.
8/10
दाढ़ी का नियम
बता दें कि स्कूली साफ-सफाई और सादगी का नियम दाढ़ी-मूंछ पर भी लागू हुआ. जानकर चौंक जाएंगे योगी कोई कॉस्मेटिक, तेल या परफ्यूम इस्तेमाल नहीं करते.
9/10
झलकती है टीचर की सख्ती
आज भी वही पुराना नियम, नया संदेशयोगी आदित्यनाथ का कहना है कि सादगी और अनुशासन जीवन का आधार है. स्कूल के टीचर की वो सख्ती आज भी उनके व्यक्तित्व में झलकती है.
10/10
हमेशा चमकता है सिर
यही वजह है कि उनका सिर हमेशा चमकता रहता है. यहां स्पष्ट कर दें कि खबर में दी गई कुछ बातें सोशल मीडिया के दावों पर आधारित हैं. इंडिया डॉट कॉम खबर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.