इस देश में खाली पड़ी हैं जेलें! कैदियों की कमी के कारण जेल स्टाफ की नौकरी खतरे में

इस देश में खाली पड़ी हैं जेलें! कैदियों की कमी के कारण जेल स्टाफ की नौकरी खतरे में

Hindi Gallery Hindi Netherlands Empty Prisons Low Crime Rate Rehabilitation Model Prison Staff Jobs Concerns 8264764 अपराध मुक्त देश का अजीब संकट! सरकार ढूंढ रही जेलें चलाने का नया बहाना, स्टाफ की नौकरी खतरे में

यूरोप का विकसित देश आज वैश्विक स्तर पर एक ऐसी मिसाल बन चुका है जहां जेलें कैदियों की कमी के कारण बंद की जा रही हैं. इस वजह से जेल स्टाफ की नौकरी भी खतरे में पड़ गई है.

Published date india.com Last updated on - January 12, 2026 11:51 AM IST

email india.com By Gaurav Barar email india.com twitter india.com

Facebook india.comtwitter india.comtelegram india.comFollow Us india.com

Follow Us Netherlands  5 1/9

इस देश ने पेश की अनोखी मिसाल

Facebook india.comtwitter india.com

नीदरलैंड एक ऐसा देश है जिसने दुनिया के सामने एक अनोखी मिसाल पेश की है. जहां दुनिया भर के विकसित और विकासशील देश जेलों में बढ़ती कैदियों की संख्या और अपराध दर से परेशान हैं, वहीं नीदरलैंड में स्थिति इसके बिल्कुल विपरीत है. यहां अपराध इस कदर कम हो चुके हैं कि देश की विशाल जेलें खाली पड़ गई हैं. 

People are also watching

Prison  32

/9

अब सामने खड़ी हुई प्रशासनिक चुनौती 

Facebook india.comtwitter india.com

यह सुनने में किसी सुखद आश्चर्य जैसा लगता है, लेकिन इस उपलब्धि ने डच सरकार के सामने एक नई प्रशासनिक चुनौती खड़ी कर दी थी, खाली जेलों और वहां काम करने वाले कर्मचारियों का क्या किया जाए? 

Prison3

/9

कई जेलें पूरी तरह से खाली

Facebook india.comtwitter india.com

नीदरलैंड में पिछले एक दशक के दौरान चोरी, लूटपाट और हिंसक अपराधों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. साल 2013 के बाद से ही जेलों में कैदियों की संख्या लगातार कम होती गई और 2018 तक स्थिति यह हो गई कि कई जेलें पूरी तरह निर्जन हो गईं. 

Prison  24

/9

कर्मचारियों का भविष्य संकट में

Facebook india.comtwitter india.com

डच न्याय मंत्रालय के एक अनुमान के मुताबिक, अपराध दर में प्रति वर्ष लगभग 0.9 प्रतिशत की कमी का सिलसिला जारी रहा. यह समाज के लिए तो गौरव की बात थी, लेकिन इस व्यवस्था को चलाने वाले करीब 2,000 कर्मचारियों के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे. जेलें बंद होने का मतलब था बड़े पैमाने पर छंटनी, जिसे रोकने के लिए सरकार ने एक रचनात्मक रास्ता निकाला. 

Prison  45

/9

नॉर्वे से किया एक ऐतिहासिक समझौता

Facebook india.comtwitter india.com

सरकारी कर्मचारियों की नौकरी बचाने के लिए नीदरलैंड ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग का सहारा लिया. साल 2017 में नीदरलैंड और नॉर्वे के बीच एक ऐतिहासिक समझौता हुआ. इसके तहत नॉर्वे, जहां जेलों में जगह की कमी थी, अपने कैदियों को नीदरलैंड की खाली जेलों में भेजने पर सहमत हुआ. 

Prison  66

/9

इस डील हुए फायदे

Facebook india.comtwitter india.com

इस 'जेल लीज' मॉडल से दो बड़े फायदे हुए- पहला, नीदरलैंड की खाली पड़ी इमारतों का उपयोग होने लगा और दूसरा, वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों और प्रशासनिक स्टाफ की नौकरियां सुरक्षित रहीं. यह मॉडल आज पूरी दुनिया में न्याय प्रणाली के एक सफल नवाचार के रूप में पढ़ा जाता है. 

Netherlands  17

/9

कम क्राइम रेट की वजह क्या?

Facebook india.comtwitter india.com

नीदरलैंड की इस सफलता के पीछे उनकी दंडात्मक प्रणाली नहीं, बल्कि सुधारात्मक दृष्टिकोण है. यहां की जेलों में कैदियों को केवल काल कोठरी में बंद नहीं रखा जाता, बल्कि उन्हें शिक्षा, कौशल विकास और एक सकारात्मक माहौल दिया जाता है. 

Prison  58

/9

अपराधी को जेल से बाहर काम करने की अनुमति

Facebook india.comtwitter india.com

कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उन्हें एंकल मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी तकनीकों के साथ खुले वातावरण में काम करने की अनुमति भी दी जाती है. इस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए अपराधी की लोकेशन पर नजर रखी जाती है, जिससे वे जेल की दीवारों के बिना भी अनुशासन में रहते हैं और दोबारा अपराध की दुनिया में कदम नहीं रखते. 

Netherlands  49

/9

सामाजिक ताना-बाना भी बड़ी वजह

Facebook india.comtwitter india.com

नीदरलैंड में अपराध कम होने का एक बड़ा कारण वहां का सामाजिक ताना-बाना भी है. कम गरीबी, न्यूनतम बेरोजगारी और एक ऐसी शिक्षा व्यवस्था जो बचपन से ही नैतिकता और जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाती है, अपराध को पनपने ही नहीं देती. इसके साथ ही, वहां की पुलिस और न्याय व्यवस्था इतनी तेज है कि अपराधियों में कानून का डर और न्याय के प्रति सम्मान बना रहता है. 

View Original Source