युद्ध के खतरों के बीच ईरान के हाथ लगा बड़ा खजाना! बदल सकती है देश की तकदीर
Hindi Gallery Hindi Iran Discovers Huge Gold Ore Reserve Sistan Baluchestan 8265015 युद्ध के खतरों के बीच ईरान के हाथ लगा बड़ा खजाना! बदल सकती है देश की तकदीर
मिडिल ईस्ट में बढ़ते युद्ध के खतरों के बीच ईरान को कुदरत का एक ऐसा वरदान मिला है, जिसने वाशिंगटन से लेकर यरूशलेम तक हलचल मचा दी है.
Last updated on - January 12, 2026 1:30 PM IST
By Gaurav Barar
Follow Us
1/9
बंजर जमीन के नीचे मिला कुबेर का खजाना
मध्य पूर्व में जारी तनाव और युद्ध की आहटों के बीच ईरान के हाथ एक ऐसी 'कुबेर की खान' लगी है, जिसने वैश्विक राजनीति में खलबली मचा दी है. ईरान, जो लंबे समय से अमेरिकी प्रतिबंधों और आर्थिक अलगाव की मार झेल रहा है, अब अपनी बंजर जमीन के नीचे दबे सोने के विशाल भंडार के दम पर दुनिया को चुनौती देने की तैयारी में है. (All AI Image)
People are also watching
2/9
सिस्तान-बलूचिस्तान में मिली सोने की खान
ईरान के खनन मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि देश में 2.2 करोड़ टन (22 मिलियन टन) से अधिक नए सोने के अयस्क की खोज की गई है. ईरानी समाचार एजेंसी फारस न्यूज के अनुसार, इस बेशुमार खजाने का सबसे बड़ा हिस्सा ईरान के दक्षिण-पूर्वी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान में मिला है.
3/9
गरीबी से गोल्डन हब तक का सफर
विडंबना यह है कि इस इलाके को अब तक ईरान के सबसे पिछड़े और दुर्गम क्षेत्रों में गिना जाता था. यहां की तख्त गोल्ड माइन में अकेले 1.6 करोड़ टन सोने का अयस्क पाया गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस एक खोज ने ईरान के कुल स्वर्ण भंडार में रातों-रात 10% से अधिक की वृद्धि कर दी है.
4/9
इस खोज के मायने
यह खोज न केवल इस प्रांत की गरीबी दूर करेगी, बल्कि पूरे ईरान के लिए एक आर्थिक सुरक्षा कवच का काम करेगी. ईरान के लिए यह खोज केवल एक खनिज उपलब्धि नहीं, बल्कि एक कूटनीतिक जीत भी है. इसके पीछे कई रणनीतिक कारण हैं.
5/9
प्रतिबंधों का तोड़
अमेरिका और पश्चिमी देशों ने ईरान को ग्लोबल बैंकिंग सिस्टम से बाहर कर रखा है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना यूनिवर्सल करेंसी माना जाता है. जब डॉलर का रास्ता बंद होता है, तो ईरान इस सोने के बदले रूस, चीन या अन्य मित्र देशों से जरूरत का सामान और हथियार खरीद सकता है.
6/9
मुद्रा को मजबूती
ईरान की मुद्रा रियाल पिछले कई सालों से गिरती अर्थव्यवस्था और महंगाई के कारण कमजोर हुई है. सेंट्रल बैंक के पास जब सोने का इतना विशाल बैकअप होगा, तो वह रियाल की गिरती कीमत को संभालने और महंगाई पर लगाम लगाने में सक्षम होगा.
7/9
आर्थिक महाशक्ति बनने की राह
मार्च 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार, ईरान के पास पहले से ही 227 मिलियन टन सोने का अयस्क मौजूद था. अब 2.2 करोड़ टन की इस नई खोज के साथ ईरान दुनिया के शीर्ष गोल्ड रिजर्व वाले देशों की सूची में लंबी छलांग लगाएगा.
8/9
अनछुए इलाकों में की जाएगी खुदाई
ईरान की धरती खनिज संसाधनों के मामले में हमेशा से अमीर रही है, लेकिन आधुनिक तकनीक और निवेश की कमी के कारण अब तक इनका पूरा दोहन नहीं हो पाया था. अब ईरान सरकार ने संकेत दिए हैं कि वे पूरे देश में, विशेषकर दूर-दराज के अनछुए इलाकों में खुदाई अभियान को और तेज करेंगे.
9/9
दुश्मनों की नींद हो जाएगी हराम!
ईरान का यह गोल्डन बूस्ट अमेरिका और इजरायल जैसे प्रतिद्वंद्वियों के लिए किसी दुःस्वप्न से कम नहीं है. जिस देश को दुनिया अलग-थलग करने की कोशिश कर रही थी, उसे अपनी ही मिट्टी से वह ताकत मिल गई है जो उसे लंबे समय तक संघर्ष करने और अपनी अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी.