दिल्ली पुलिस ने कुख्यात शूटर विकास उर्फ विक्की को पकड़ा, रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग का हिस्सा था

दिल्ली पुलिस ने कुख्यात शूटर विकास उर्फ विक्की को पकड़ा, रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग का हिस्सा था

दिल्ली एनसीआर राज्य दिल्ली पुलिस ने कुख्यात शूटर विकास उर्फ विक्की को पकड़ा, रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग का हिस्सा था

दिल्ली पुलिस ने लंबे वक्त से फरारी काट रहे शार्प शूटर विकास उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े होने का आरोप हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Written byJalaj Kumar Mishra

दिल्ली पुलिस ने लंबे वक्त से फरारी काट रहे शार्प शूटर विकास उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े होने का आरोप हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

author-image

Jalaj Kumar Mishra 12 Jan 2026 15:47 IST

Article Image Follow Us

New Updatepolice File

File Photo: (AI)

दिल्ली पुलिस ने कुख्यात शार्प शूटर विकास उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को उत्तर प्रदेश के लोनी इलाके से गिरफ्तार किया गया है. शूटर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग का शार्प शूटर था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विकास लंबे वक्त से पुलिस की पहुंच से दूर था. वह पुलिस को काफी समय से चकमा दे रहा था. पुुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Advertisment

आरोपी पर कुल 18 मामले दर्ज

पुलिस की मानें तो विकास उर्फ विक्की पर दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र में हत्या की साजिश, अपहरण, लूट और जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट सहित कुल 18 केस दर्ज हैं. पांच मामलों में तो उसे अपराधी घोषित कर दिया गया है. हरियाणा एसटीएफ ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख का इनाम घोषित किया था.

 गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग में सक्रिय था शूटर

पुलिस की जांच में सामने आया है कि विकास रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग के लिए एक्टिव रूप से काम कर रहा था. साल 2023 में उसने गोल्डी बराड़ गैंग के 10 शूटरों को फ्लैट दिलवाया था. कोर्ट परिसर में गैंग्स्टर कौशल चौधरी की हत्या की साजिश में भी उसकी भूमिका सामने आई थी. 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के भी संपर्क में आया

पुलिस ने बताया कि विकास जयपुर की सेंट्रल जेल में बंद था. इस दौरान, कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में वह आया था. जेल से बाहर आने के बाद वह फिर से अपराध की दुनिया में एक्टिव हो गया. वह इसके बाद गोल्डी बराड़-रोहित गोदारा गैंग से जुड़ गया. दिल्ली के एक क्लब में गोलीबारी की साजिश में भी शामिल होने का विकास पर आरोप है. 

आरोपी से पूछताछ जारी

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस वर्तमान में आरोपी से पूछताछ कर रही है. गैंग के नेटवर्क्स, हथियारों की सप्लाई और अन्य शूटरों के बारे में भी उससे पूछताछ की जा रही है. 

delhi Read More हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें

Read the Next Article

View Original Source