एशिया के इन देशों का पब्लिक ट्रांसपोर्ट है वर्ल्ड क्लास! सुविधाओं के आगे फेल हैं लग्जरी गाड़ियां
Hindi Gallery Hindi Top Asian Countries With Advanced Public Transport High Speed Train And Metro Networks 8265432 एशिया के इन देशों का पब्लिक ट्रांसपोर्ट है वर्ल्ड क्लास! सुविधाओं के आगे फेल हैं लग्जरी गाड़ियां
Asia Public Transport: किसी देश की तरक्की में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम बहुत बड़ा रोल प्ले करता है. एशिया में कई ऐसे देश हैं जहां का पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी दुनिया में फेमस हैं.
Last updated on - January 12, 2026 5:38 PM IST
By Anil
Follow Us
1/6
इन देशों का पब्लिक ट्रांसपोर्ट है वर्ल्ड क्लास
देश की रफ्तार और तरक्की काफी हद तक वहां के पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर निर्भर करती है. एशिया के कई देशों ने इस मामले में टॉप पर है, जहां का ट्रांसपोर्ट सिस्टम बेहद सुविधाजनक माना जाता है.
People are also watching
2/6
जापान
एशिया में जापान देश पब्लिक ट्रांसपोर्ट के मामले में टॉप है. यहां के लगभग शहरों में घूमना-फिरना बहुत आसान है, क्योंकि पूरा ट्रांसपोर्ट सिस्टम एक-दूसरे से एकदम बढ़िया तरीके से कनेक्ट है.
3/6
साउथ कोरिया
साउथ कोरिया की राजधानी सियोल का ट्रांसपोर्ट नेटवर्क बहुत ही जबरदस्त और टेक्नोलॉजी लैस है. यहां के लोग बस या ट्रेन की लोकेशन लाइव देख सकते हैं.
4/6
सिंगापुर
सिंगापुर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को दुनिया में सबसे शानदार माना गया है. यहां की मेट्रो का जाल देश के कोने-कोने तक फैला हुआ और जहां मेट्रो की सुविधा नहीं है, वहां बसों की सुविधा मिलती है. इसके अलावा, देश सुरक्षा और समय की पाबंदी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है.
5/6
चीन
चीन का रेल नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा विकसित है. स्पेशली हाई-स्पीड रेल के मामले में, जो देश के हर कोने को जोड़ता है. यहां के बीजिंग और शंघाई जैसे बड़े शहरों में मेट्रो का इस्तेमाल बहुत होता हैं और यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट फुली डिजिटल है.
6/6
ताइवान
इस लिस्ट में ताइवान का नाम भी शामिल है, जहां का पब्लिक ट्रांसपोर्ट में शानदार सुविधाओं से भरा है. यहां की हाई-स्पीड ट्रेन से घंटों का सफर मिनटों में पूरा जाता है. लोगों की सुविधाओं के लिए यहां जगह-जगह साइनबोर्ड्स लगे हुए हैं.