दुनिया के इस गांव में क्या वाकई में जन्म और मृत्यु पर 'प्रतिबंध' है, जानिए क्या है सच्चाई
Hindi Gallery Hindi Is There Really Ban On Birth And Death In This Village Of The World Know Truth 8262974 दुनिया का वो शहर जहां मरना और बच्चे पैदा करने पर है पाबंदी! सच्चाई जानकर होश उड़ जाएंगे
स्वालबार्ड में जन्म और मृत्यु पूर्ण रूप से प्रतिबंधित नहीं हैं, लेकिन व्यावहारिक और पर्यावरणीय कारणों से ये फैसले लिए गए हैं. यह नियम जीवन बचाने और प्रकृति की रक्षा करने के लिए बनाए गए हैं, न कि किसी अजीब कानून के तौर पर!
Last updated on - January 13, 2026 8:03 AM IST
By Farha Fatima
Follow Us
1/7
स्वालबार्ड नॉर्वे का आर्कटिक द्वीपसमूह
आज हम जानेंगे स्वालबार्ड के बारे में जो कि नॉर्वे का आर्कटिक द्वीपसमूह है, यह नॉर्थ पोल से लगभग 1,300 किलोमीटर दूर स्थित है. यह दुनिया का सबसे उत्तरी बसा हुआ क्षेत्र है, जहां लॉन्गईयरबायन (Longyearbyen) मुख्य बस्ती है. लॉन्गईयरबायन की कठोर परिस्थितियों के कारण जन्म और मृत्यु से जुड़े कुछ सख्त नियम हैं, जो अक्सर वायरल होकर पूर्ण प्रतिबंध के रूप में फैलते हैं. लेकिन वास्तविकता थोड़ी अलग है.
People are also watching
2/7
पूर्ण कानूनी प्रतिबंध नहीं
स्वालबार्ड में मरना या बच्चे को जन्म देना कानूनी रूप से गैरकानूनी नहीं है. यह एक आम मिथक (myth) है, जो सोशल मीडिया और कुछ वेबसाइटों पर फैला हुआ है. कोई ऐसा कानून नहीं है जो मौत या जन्म को अपराध घोषित करता हो.
3/7
दफन पर सख्त रोक
दफन पर सख्त रोक (Burial Ban) — 1950 के दशक से लॉन्गईयरबायन के कब्रिस्तान में नए शवों को दफनाना प्रतिबंधित है. परमानफ्रॉस्ट (स्थायी जमीन की बर्फ) के कारण शव सड़ते नहीं हैं, बल्कि संरक्षित रहते हैं. इससे 1918 के स्पैनिश फ्लू जैसे वायरस सदियों तक जीवित रह सकते हैं और खतरा पैदा कर सकते हैं.
4/7
यहां मरना मना है
शवों को मुख्य नॉर्वे भेजा जाता है अगर कोई व्यक्ति स्वालबार्ड में मर जाता है, तो उसका शव हेलीकॉप्टर या विमान से मुख्य भूमि (मुख्यतः ट्रॉम्सो) भेज दिया जाता है, जहां सामान्य अंतिम संस्कार होता है. यही वजह है कि लोग कहते हैं यहां मरना मना है.
5/7
गर्भवती महिलाओं के लिए नियम
स्वालबार्ड में कोई बड़ा अस्पताल नहीं है, केवल एक छोटा क्लिनिक है जो जटिल प्रसव या नवजात आपात स्थिति संभाल नहीं सकता. इसलिए गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी से कम से कम 3-4 सप्ताह पहले मुख्य नॉर्वे जाना अनिवार्य होता है.
6/7
जन्म से पहले महिलाएं द्वीप छोड़ देती हैं
कुछ बच्चे यहां पैदा हुए हैं हालांकि नियम सख्त है, लेकिन समय से पहले प्रसव होने पर कुछ बच्चे स्वालबार्ड में ही जन्म ले चुके हैं. यह अपवाद है, लेकिन सामान्य नियम के तहत महिलाएं पहले ही द्वीप छोड़ देती हैं. अस्पताल और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी यहां का अस्पताल सिर्फ बेसिक इमरजेंसी के लिए है. गंभीर बीमारी, जटिल सर्जरी या अंतिम समय की देखभाल के लिए मरीज को तुरंत मुख्य नॉर्वे भेजा जाता है. बुजुर्गों या लंबे समय तक देखभाल की जरूरत वाले लोगों को भी रहने की अनुमति नहीं मिलती.
7/7
नियम पर्यावरण को बचाने के लिए
पर्यावरण और पारिस्थितिकी संरक्षण नियम पर्यावरण को बचाने के लिए भी हैं. नए कब्रिस्तान न बनने से मिट्टी प्रदूषण नहीं होता. स्वालबार्ड में पहले से ही 1,000 से अधिक पुरानी कब्रें हैं, लेकिन नई नहीं बनाई जातीं.