दुनियाभर की नेवी रैंकिंग से बाहर हुआ भारत, इन दो दुश्मन देशों को लिस्ट में मिली जगह, जानें किस नंबर पर पाकिस्तान
Hindi Gallery Hindi India Out From Global Navy Ranking 2026 China In Power Know Where Pakistan Stands 8266712 दुनियाभर की नेवी रैंकिंग से बाहर हुआ भारत, इन दो दुश्मन देशों को लिस्ट में मिली जगह, जानें किस नंबर पर पाकिस्तान
Global Navy Ranking 2026 की नई लिस्ट में दुनिया की सबसे ताकतवर नौसेनाओं का आकलन किया गया है. इस बार टॉप-5 में भारतीय नौसेना को जगह नहीं मिल पाई, जिसे लेकर रणनीतिक हलकों में चर्चा तेज है. रिपोर्ट में आधुनिक युद्धपोतों, पनडुब्बियों, एयरक्राफ्ट कैरियर्स, तकनीकी क्षमता और ऑपरेशनल ताकत जैसे पैमानों के आधार पर रैंकिंग तय की गई है.
Last updated on - January 13, 2026 5:16 PM IST
By Tanuja Joshi
Follow Us
1/8
नई नौसैनिक रैंकिंग ने चौंकाया
दुनिया की ताकतवर नौसेनाओं की ताजा रैंकिंग में भारत का टॉप-5 से बाहर होना रणनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है. यह रैंकिंग केवल जहाजों की संख्या नहीं, बल्कि युद्ध क्षमता और भविष्य की तैयारी को ध्यान में रखती है.
People are also watching
2/8
‘ट्रू वैल्यू रेटिंग’ से बदला नजरिया
WDMMW की यह रैंकिंग पारंपरिक गिनती से अलग है. इसमें आधुनिकीकरण, लॉजिस्टिक्स, अटैक और डिफेंस क्षमता जैसे फैक्टर्स को जोड़कर हर नौसेना की वास्तविक ताकत का आकलन किया गया है.
3/8
अमेरिका अब भी समुद्रों का बादशाह
11 एयरक्राफ्ट कैरियर और अत्याधुनिक पनडुब्बी बेड़े के दम पर अमेरिकी नौसेना पहले स्थान पर कायम है. भले ही उसके कुछ कैरियर पुराने हो रहे हों, लेकिन फोर्ड-क्लास से वह अपनी बढ़त बनाए हुए है.
4/8
चीन की तेज रफ्तार चुनौती
संख्या के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना बन चुका चीन दूसरे स्थान पर है. PLAN का जहाजी बेड़ा तेजी से बढ़ रहा है और 2035 तक 9 एयरक्राफ्ट कैरियर बनाने की योजना उसकी महत्वाकांक्षा दिखाती है.
5/8
रूस की खामोश लेकिन घातक ताकत
तीसरे स्थान पर मौजूद रूसी नौसेना की असली शक्ति उसकी परमाणु पनडुब्बियां और लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइलें हैं, जो बिना दिखे भी दुश्मन को गंभीर नुकसान पहुंचाने की क्षमता रखती हैं.
6/8
इंडोनेशिया और दक्षिण कोरिया की छलांग
चौथे और पांचवें नंबर पर इंडोनेशिया और दक्षिण कोरिया हैं. इन देशों ने आधुनिक फ्रिगेट, पनडुब्बी और ब्लू-वॉटर ऑपरेशंस पर जोर देकर भारत से आगे जगह बना ली है.
7/8
भारत सातवें स्थान पर क्यों?
दो एयरक्राफ्ट कैरियर और न्यूक्लियर पनडुब्बियों के बावजूद भारतीय नौसेना को सातवां स्थान मिला. विशेषज्ञ मानते हैं कि देरी से चल रही परियोजनाएं और सीमित संख्या इसका कारण बनीं.
8/8
पाकिस्तान की स्थिति और भविष्य की चिंता
पाकिस्तान इस सूची में 26वें स्थान पर है, लेकिन चीन से मिल रही नई AIP पनडुब्बियां भविष्य में उसकी नौसैनिक क्षमता बढ़ा सकती हैं, जिससे क्षेत्रीय संतुलन पर असर पड़ सकता है.