सुबह उठते ही पी लें गुनगुना नींबू पानी, बॉडी होगी डिटॉक्स, इम्युनिटी बनेगी सुपरस्ट्रॉन्ग, वजन भी घटेगा फटाफट!
Hindi Gallery Hindi From Body Detox To Stronger Immunity The Amazing Benefits Of Drinking Lukewarm Lemon Water On An Empty Stomach In The Morning 8266514 सुबह उठते ही पी लें गुनगुना नींबू पानी, बॉडी होगी डिटॉक्स, इम्युनिटी बनेगी सुपरस्ट्रॉन्ग, वजन भी घटेगा फटाफट!
benefits of drinking lukewarm lemon water: हम में से कई लोग रोजाना सुबह उठकर नींबू पानी का सेवन करते हैं, लेकिन क्या आपको इससे होने वाले फायदों के बारे में पता है? नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं.
Last updated on - January 13, 2026 3:23 PM IST
By Shweta Bajpai
| Edited by Shweta Bajpai
Follow Us
1/5
शरीर होता है डिटॉक्स-
शरीर की साफ-सफाई सिर्फ बाहर से नहीं, बल्कि अंदरूनी तौर पर भी बहुत जरूरी है. इसके लिए महंगे उपायों की जरूरत नहीं. बस हर सुबह उठते ही खाली पेट एक गिलास गुनगुना पानी में ताजा नींबू निचोड़कर पी लें. यह आसान आदत अपनाने से पाचन बेहतर होता है, शरीर डिटॉक्स होता है और सेहत में कई गुना सुधार आता है
People are also watching
2/5
घरेलू नुस्खे बेहद फायदेमंद-
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने भी इस सरल घरेलू नुस्खे को काफी फायदेमंद बताया है. यह आदत न केवल सेहत को बेहतर बनाती है, बल्कि रोजमर्रा की कई छोटी-मोटी परेशानियों से भी छुटकारा दिला सकती है
3/5
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए-
एक्सपर्ट के अनुसार, सुबह खाली पेट गर्म नींबू पानी पीने के कई महत्वपूर्ण फायदे हैं. यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है। नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होता है, जो शरीर की रक्षा प्रणाली को सक्रिय रखता है और सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों से बचाव में मदद करता है. यह वजन घटाने में भी कारगर है. गुनगुना नींबू पानी पाचन तंत्र को तेज करता है, मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है और शरीर में जमा अतिरिक्त वसा को कम करने में सहायक होता है, जो लोग वजन कम करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक आसान उपाय है
4/5
लिवर के लिए अच्छा-
इसके नियमित सेवन से पेट फूलना, गैस और अपच जैसी समस्याएं भी दूर रहती हैं. यह लिवर के लिए बहुत अच्छा है. नींबू पानी लिवर को डिटॉक्स करने में मदद करता है. सुबह खाली पेट पीने से लिवर टॉक्सिन्स को आसानी से बाहर निकाल पाता है, जिससे यह स्वस्थ और मजबूत रहता है. यह त्वचा के लिए भी फायदेमंद है. नींबू में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन-सी त्वचा को साफ और चमकदार बनाते हैं. यह मुंहासों को कम करता है, दाग-धब्बों को हल्का करता है और त्वचा को जवां रखने में मदद करता है. नियमित पीने से चेहरा निखरता है और त्वचा स्वाभाविक रूप से स्वस्थ दिखती है
5/5
कैसे करें तैयार-
यह नुस्खा बनाना भी बहुत आसान है. एक गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़कर मिलाएं. स्वाद के लिए थोड़ा शहद भी डाल सकते हैं, लेकिन चीनी से बचें। ध्यान रखें कि बहुत गर्म पानी न लें, सिर्फ गुनगुना ही काफी है. ( input-आईएएनएस)