बड़ी कामयाबी! भारत को विदेशी धरती पर मिला तेल का खजाना, जानिए क्या हैं इसके मायने
Hindi Gallery Hindi Indian Company Found Crude Oil Reserve In Uae Indian Oil Abu Dhabi Onshore Block 1 Crude Oil Discovery 8268672 बड़ी कामयाबी! भारत को विदेशी धरती पर मिला तेल का खजाना, जानिए क्या हैं इसके मायने
अबू धाबी से भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. भारतीय कंपनियों ने वहां हल्के कच्चे तेल के भंडारों का पता लगाया है. इस सफलता से भारत की ऊर्जा जरूरतों के लिए बाकी देशों पर निर्भरता कम होने की उम्मीद है.
Last updated on - January 15, 2026 12:35 PM IST
By Gaurav Barar
Follow Us
1/8
विदेश में तेल के कुएं खोज रहा भारत
भारत अपनी तेल और गैस की जरूरतों को पूरा करने के लिए अब केवल आयात पर निर्भर नहीं रहना चाहता, बल्कि विदेशों में खुद तेल के कुएं खोजकर अपनी ताकत बढ़ा रहा है.
People are also watching
2/8
अबू धाबी में भारत की बड़ी कामयाबी
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत भारतीय कंपनियों को अबू धाबी के ऑनशोर ब्लॉक 1 में बड़ी सफलता मिली है. संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में भारतीय कंपनियों ने तेल का एक बड़ा भंडार खोज निकाला है.
3/8
किन कंपनियों को मिली सफलता?
यह कामयाबी उर्जा भारत पीटीई लिमिटेड को मिली है. बता दें कि यह कोई अकेली कंपनी नहीं है, बल्कि भारत की दो दिग्गज सरकारी कंपनियों- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और भारत पेट्रो रिसोर्सेज लिमिटेड का एक साझा उपक्रम है. इसमें दोनों कंपनियों की 50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.
4/8
क्या खोजा गया है?
अबू धाबी के इस विशेष क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों, शलाइफ प्ले और हबशन रिजर्वायर पर हल्के कच्चे तेल की सफल खोज की गई है. तकनीकी भाषा में इसे एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है क्योंकि हल्का कच्चा तेल रिफाइन करना आसान होता है और इससे पेट्रोल-डीजल निकालने की लागत कम आती है.
5/8
भारत के लिए क्यों है यह खास?
भारत अपनी जरूरत का करीब 85% तेल बाहर से खरीदता है. अगर विदेशों में हमारे अपने ब्लॉक से तेल निकलता है, तो इससे देश की ऊर्जा सुरक्षा मजबूत होती है.
6/8
विदेशी मुद्रा की बचत
जब हम खुद तेल उत्पादन करते हैं, तो हमें महंगे दामों पर दूसरे देशों से तेल खरीदने की जरूरत कम पड़ती है, जिससे देश का पैसा बचता है.
7/8
मिलेगी वैश्विक पहचान
अबू धाबी जैसे तेल समृद्ध देश में भारतीय कंपनियों का तेल खोजना यह दर्शाता है कि अब भारत केवल तेल का खरीदार नहीं, बल्कि उत्पादक के रूप में भी दुनिया के नक्शे पर मजबूत हो रहा है. यह खोज न केवल भारत और यूएई के बीच मजबूत होते रिश्तों का प्रतीक है, बल्कि यह भविष्य के समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत की नींव भी है.
8/8
और भी कुओं की करेंगे खुदाई
परियोजना से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि यह सफलता टीम की कड़ी मेहनत और सही रणनीति का नतीजा है. अभी यह सिर्फ शुरुआत है. उर्जा भारत पीटीई लिमिटेड आने वाले समय में इस पूरे इलाके में और भी कुओं की खुदाई करेगी ताकि और अधिक तेल और गैस की संभावनाओं को तलाशा जा सके.