किस चीज का बनता है चाइनीज मांझा? जो काट देता है गला...जानिए इसको लेकर क्यों दी जाती है बार बार चेतावनी
Hindi Gallery Hindi Chinese Manjha Danger Makar Sankranti Kite Festival Safety Tips India Ban Awareness 8269375 किस चीज का बनता है चाइनीज मांझा? जो काट देता है गला...जानिए इसको लेकर क्यों दी जाती है बार बार चेतावनी
Chinese Manjha: हर साल जैसे जैसे मकर संक्रांति नजदीक आता है वैसे ही लोगों को चाइनीज मांझे को लेकर चेतावनी जारी करते रहते हैं.
Last updated on - January 15, 2026 8:48 PM IST
By Rishabh Kumar
Follow Us
1/6
चाइनीज मांझा
हर साल जैसे जैसे मकर संक्रांति नजदीक आता है वैसे ही सरकार और पुलिस चाइनीज मांझे को लेकर चेतावनी जारी करने लगती है. इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं की ये मांझे किस चीज की बनती है, जो गला तक काट देता है.
People are also watching
2/6
कैसे बनाता है चाइनीज मांझा?
चाइनीज मांझा कांच और धातु के बारीक कणों से बनता है, जो धागे को ब्लेड जैसा धारदार बना देते हैं और शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है.
3/6
क्यों माना जाता है खतरनाक?
यह मांझा हवा में तेज रफ्तार से उड़ते समय और ज्यादा खतरनाक हो जाता है, जिससे गला, उंगलियां और चेहरा कटने का डर बना रहता है.
4/6
पतंगबाजी
मकर संक्रांति पर पतंगबाजी ज्यादा होती है, इसलिए टूटे मांझे सड़कों पर लटकते रहते हैं और बाइक सवारों व बच्चों के लिए बड़ा खतरा बन जाते हैं.
5/6
चोरी से बेचे जाते हैं
भारत में चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध है, फिर भी यह चोरी से बिकता है और ऑनलाइन मिल जाता है. इससे गला कटने, संतुलन बिगड़ने और गंभीर चोटों का खतरा रहता है, हर साल हजारों लोग अस्पताल पहुंच जाते हैं.
6/6
किस तरह से रह सकते हैं सुरक्षित?
सुरक्षा के लिए सूती मांझा इस्तेमाल करें, बच्चों को समझाएं, बाइक चलाते समय हेलमेट और गले पर कपड़ा रखें. ताकि हादसे रोके जा सकें, हमेशा सावधानी बरतें और नियम मानें.