भारत के नक्शे से गायब हो जाएगा यह शहर! तेजी से डूब रहे हैं ये हिस्से, नई स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
Hindi Gallery Hindi Study In Nature Journal Kolkata At Risk India Delta Areas Sinking Faster Than Sea Level Rise 8269277 भारत के नक्शे से गायब हो जाएगा यह शहर! तेजी से डूब रहे हैं ये हिस्से, नई स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
Nature journal study: नेचर पत्रिका में छपी एक स्टडी में बताया गया है कि दुनिया के कई डेल्टा इलाकों की जमीनें तेजी से धंस रही हैं, जिनमें भारत का कोलकाता शहर भी शामिल है.
Last updated on - January 15, 2026 7:24 PM IST
By Anil
Follow Us
1/7
खतरे में भारत का यह शहर
नेचर पत्रिका में छपी स्टडी में एक बड़ा खुलासा हुआ है. स्टडी के अनुसार गंगा-ब्रह्मपुत्र, ब्राह्मणी और महानदी के डेल्टा इलाके समंदर के मुकाबले तेजी से डूब रहे हैं. खासकर कोलकाता में जमीन अनुमान से कहीं ज्यादा तेजी से धंस रही है.
People are also watching
2/7
तेजी से धंस रहे भारत के डेल्टा
दुनियाभर के 40 डेल्टा इलाकों पर रिसर्च हुई, जिसमें भारत के इन तीनों डेल्टा इलाकों को भी लिया गया हैं. ये दुनिया के उन 19 सबसे खतरनाक जगहों में शामिल हैं, जहां जमीन धंसने की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिली है.
3/7
बड़े स्तर पर पानी निकालने से धंसती जमीन
इन डेल्टा इलाकों में जमीन धंसने की सबसे बड़ी वजह है, यहां जमीन के नीचे का पानी जरूरत से ज्यादा निकाला जा रहा है. स्टडी के मुताबिक, इसी वजह से इन डेल्टा इलाकों का 90 प्रतिशत से भी ज्यादा भाग डूबने के मुहाने पर खड़ा है.
4/7
दुनियाभर के इतने लोगों पर मुसीबत
वैश्विक स्तर पर हुई एक स्टडी के अनुसार, अगर ऐसा ही हाल रहा तो पूरी दुनिया के डेल्टा इलाकों में जमीन धंसने की वजह से लगभग 23.6 करोड़ लोगों पर बाढ़ का बड़ा खतरा मंडरा रहा है.
5/7
वैज्ञानिकों ने बताया समाधान
वैज्ञानिकों का कहना है कि जमीन धंसने से इन इलाकों में बाढ़ का संकट और ज्यादा बढ़ जाएगा. उनका मानना है कि अंडरग्राउंड वॉटर मैनेजमेंट पर काफी ध्यान होगा और ऐसा इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना होगा जो इस बड़े खतरे से लोगों को बचा सकें.
6/7
इतनी है जमीन धंसने की स्पीड
भारत के इन इलाकों के अलावा दुनिया की कई बड़ी नदियां जैसे पीली नदी और नील नदी के इलाकों की जमीनें भी तेज रफ्तार से धंस रही हैं. इन जगहों की जमीन धंसने की स्पीड 4 मिलीमीटर से अधिक बताई गई.
7/7
दुनिया के इन शहरों पर भी खतरा
इस स्टडी में कोलकाता सहित अलेक्जेंड्रिया का नील नदी डेल्टा, बैंकॉक का चाओ फ्राया, जकार्ता में सिलिवुंग और डोंगयिंग की पीली नदी के आसपास बसे शहरों की पहचान की गई है, जहां जमीन धंसने की स्पीड बाकी इलाकों के मुकाबले बराबर या उससे अधिक है.