चारों तरफ पानी से घिरा है ये अनोखा देश! कहा जाता है 'समुद्र की भूमि', देखने को मिलते हैं प्रकृति के खूबसूरत नजारे
Hindi Gallery Hindi Island Surrounded By Ocean Why Maldives Called Land Of Sea Know Facts Gk News 8269425 चारों तरफ पानी से घिरा है ये अनोखा देश! कहा जाता है 'समुद्र की भूमि', देखने को मिलते हैं प्रकृति के खूबसूरत नजारे
Land Of Sea: दुनिया में 195 देश हैं अपनी अलग अलग विशेषताओं के लिए जानें जाते हैं. आज हम आपको उस देश के बारे में बता रहे हैं जिसे “समुद्र की भूमि” कहा जाता है.
Last updated on - January 15, 2026 10:18 PM IST
By Rishabh Kumar
Follow Us
1/6
समुद्र की भूमि
दुनिया में 195 देश हैं और हर देश अपनी अलग पहचान के लिए जाना जाता है, आज हम उस देश के बारे में जानेंगे जिसे “समुद्र की भूमि” कहा जाता है.
People are also watching
2/6
मालदीव
“समुद्र की भूमि” के नाम से जाना जाने वाला देश मालदीव है. ये देश चारों ओर से हिंद महासागर से घिरा हुआ है और यहां की जिंदगी पूरी तरह समुद्र पर ही निर्भर करती है.
3/6
समुद्र से घिरा है पूरा देश
मालदीव को यह नाम इसलिए मिला है क्योंकि इसका 99 प्रतिशत से ज्यादा क्षेत्र समुद्र से ढका हुआ है. यहां की संस्कृति, व्यापार, परिवहन, मछली पकड़ना और पर्यटन सब समुद्र से जुड़े हैं.
4/6
कहा स्थित है मालदीव?
मालदीव भारत और श्रीलंका के दक्षिण-पश्चिम में हिंद महासागर में स्थित है. यह कई छोटे-छोटे द्वीपों मिलकर बना है.
5/6
1190 द्वीप
मालदीव में करीब 1190 छोटे कोरल द्वीप हैं, जो 26 प्राकृतिक एटोल में बंटे हुए हैं. अधिकतर द्वीप समुद्र तल से केवल एक या दो मीटर ऊंचे हैं.
6/6
क्या कहा जाता है “समुद्र की भूमि”?
यहां की जलवायु उष्णकटिबंधीय समुद्री है. कोरल रीफ, लैगून और साफ पानी इसकी प्राकृतिक सुंदरता बढ़ाते हैं. मालदीव में समुद्र सिर्फ भौगोलिक हिस्सा नहीं है, बल्कि लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी, पहचान और परंपराओं का केंद्र है. इसलिए इसे सही मायने में “समुद्र की भूमि” कहा जाता है.