इमोशनल गोविंदा बोले-‘कृष्णा को मोहरा बनाया जा रहा है’, जानिए क्यों बेटे को खुलकर सपोर्ट नहीं किया?
Hindi Entertainment HindiGovinda Reacts On Sunita Ahuja Alligations Said Krushna Abhishek Used For Insulting Me Why Not To Support Yash Vardhan इमोशनल गोविंदा बोले-‘कृष्णा को मोहरा बनाया जा रहा है’, जानिए क्यों बेटे को खुलकर सपोर्ट नहीं किया?
एक लंबे समय बाद गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के बयानों पर चुप्पी तोड़ी है. अभिनेता ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है.
Published: January 19, 2026 1:06 PM IST
By Pooja Batra
| Edited by Pooja Batra
Follow Us
govinda reacts on sunita ahuja alligations mentioned krushna abhishek used for insulting me why not to support yash vardhan
गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता आहूजा उस बयान पर रिएक्ट किया जिसमें कहा गया कि उनके पति का 63 की उम्र में किसी से अफेयर चल रहा है. सुनीता ने गोविंदा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें इस उम्र में ये सब करना शोभा देता है क्या? गोविंदा की इस हरकत से हमारे बच्चों पर बहुत असर पड़ा है. सुनीता ने ये भी आरोप लगाया कि गोविंदा ने अपने बेटे यशवर्धन का भी सपोर्ट नहीं किया. हाल ही में गोविंदा ने इन सारे मुद्दों पर खुलकर बात की है.
मैंने अभी तक कितनी शादी की हैं?
अभिनेता ने कहा कि आप ही बताइए इस उम्र में मैंने अभी तक कितनी शादियां की हैं. 2…3?? जो लोग कई बार शादियां करते हैं उनकी पत्नियां कुछ नहीं कहतीं. वो घूमती हैं, मस्ती करती हैं. वे समाज में भी इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करते हैं . वहीं आपको जब दरकिनार किया जाता है तो आप तब आप सोचते हैं इससे कैसे बाहर निकला जाए.
Numerology: बड़बोले और मुंहफट होते हैं इस मूलांक के लोग, लोगों की बातों में आकर लेते हैं गलत फैसले? गोविंदा की पत्नी का भी यही नंबर
0
कृष्णा को भी किया सतर्क
गोविंदा ने कहा कि मेरे खिलाफ़ साजिश की जा रही है और इसके लिए मेरे परिवार को इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके लिए मैंने अपने भांजे कृष्णा अभिषेक को भी सतर्क किया, मैंने कहा कि देखो स्क्रिप्ट राइटर तुम्हें ऐसी लाइन्स देता है जिसमें मेरा अपमान हो. उनके आसपास के लोग उन्हें ऐसे हालात में धकेल रहे हैं जहां रिश्तों की नहीं बल्कि टीआरपी की चिंता होती है. मैंने कृष्णा को सचेत किया तो सुनीता गुस्सा हो गई. मैं समझ नहीं पाता हूं कब ये लोग ठीक होते हैं कब ये लोग गुस्सा हो जाते हैं. मैं बहुत ही शांत स्वभाव वाला हूं.
बेटे को सपोर्ट क्यों नहीं किया?
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे यशवर्धन का सपोर्ट क्यों नहीं किया. अभिनेता ने कहा कि मैं अपनी औकात के हिसाब से काम कर रहा हूं. स्टार किड होने की आलोचना किसी को भी अंदर से तोड़ देती है. मैं अपने बच्चों के बारे में किसी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से चर्चा नहीं करता. मैं अपने ऊपर कोई दाग नहीं लेना चाहता. मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा अपनी पहचान खुद बनाए. और इतना ही कह सकता हूं कि मेरे खिलाफ साजिश चल रही है जिसका माध्यम मेरे अपनों को बनाया जा रहा है.
Add India.com as a Preferred Source
About the Author

Pooja Batra
पत्रकारिता में 20 साल से अधिक का अनुभव. 2001 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के बाद, गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी से M.A किया. फिर भारतीय विद्या भवन के फिल्म एंड टीवी ... और पढ़ें
Also Read:

Numerology: बड़बोले और मुंहफट होते हैं इस मूलांक के लोग, लोगों की बातों में आकर लेते हैं गलत फैसले? गोविंदा की पत्नी का भी यही नंबर

Numerology: बड़बोले और मुंहफट होते हैं इस मूलांक के लोग, लोगों की बातों में आकर लेते हैं गलत फैसले? गोविंदा की पत्नी का भी यही नंबर

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स से वसूल रहे हैं करोड़ो, जानें सुनील और कृष्णा की कितनी है फीस
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Topics
govindaKrushna AbhishekSunita AhujaYashvardhan
More Stories
Read more