क्या तलाक लेंगे मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे-बहू? जानिए प्रतीक और अपर्णा में से कौन ज्यादा अमीर
Hindi Gallery Hindi Mulayam Singh Son Prateek Announced Divorce With Aparna Yadav Know Who Is More Rich 8273458 क्या तलाक लेंगे मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे-बहू? जानिए प्रतीक और अपर्णा में से कौन ज्यादा अमीर
प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर पत्नी अपर्णा को तलाक देने का ऐलान किया है. ऐसे में आइए जानते हैं प्रतीक और अपर्णा की कुल संपत्ति, दोनों में से कौन ज्यादा अमीर है? अलग होने की खबरों पर अपर्णा ने क्या कहा?
Last updated on - January 19, 2026 4:01 PM IST
By Gargi Santosh
Follow Us
1/7
क्या अलग होंगे प्रतीक और अपर्णा यादव?
समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर पत्नी अपर्णा से तलाक लेने की घोषणा की है. हालांकि, इस पूरे मामले पर अभी तक अपर्णा की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
People are also watching
2/7
सपा छोड़ BJP में शामिल हुईं अपर्णा
आपको बता दें कि अपर्णा यादव ने 2022 में समाजवादी पार्टी (सपा) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जॉइन कर ली थी. इस समय वह उत्तर प्रदेश (यूपी) राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं. प्रतीक की पोस्ट से राजनीति में चर्चाएं तेज हो गईं.
3/7
दोनों के पास करोड़ों की संपत्ति
चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार, अपर्णा और प्रतीक यादव दोनों के पास मिलाकर करीब 23 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. इनमें नकद, बैंक बैलेंस और निवेश सब शामिल हैं.
4/7
अपर्णा के पास 3.27 करोड़ की चल संपत्ति
अपर्णा यादव के पास करीब 3.27 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जबकि प्रतीक यादव की चल संपत्ति लगभग 13.41 करोड़ रुपये बताई गई है.
5/7
गहनों की शौकीन हैं अपर्णा
इतना ही नहीं अपर्णा के पास करीब 1.88 करोड़ रुपये के गहने और आभूषण हैं, जो उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा माने जाते हैं.
6/7
प्रतीक के पास लेम्बोर्गिनी कार
अपर्णा के नाम कोई कार नहीं खरीदी गई है, जबकि प्रतीक के पास 5.23 करोड़ रुपये की लग्जरी लेम्बोर्गिनी कार है, जिसे उन्होंने 2016 में खरीदा था.
7/7
दोनों के पास लाखों-करोड़ों का कर्ज
प्रतीक पर 8.07 करोड़ रुपये की देनदारी है, जिसमें से 81.50 लाख रुपये उन्होंने अपने बड़े भाई अखिलेश यादव से उधार लिए थे. वहीं अपर्णा पर करीब 8.54 लाख रुपये का कर्ज है. (Photos: google)