अंतरिक्ष से चमकता दिखा समंदर का ये हिस्सा! नासा की रहस्यमयी फोटो देख दुनिया हैरान
Hindi Gallery Hindi Nasa Satellite Image Reveals Green Blue Ocean Swirls Phytoplankton Chatham Islands 8273342 अंतरिक्ष से चमकता दिखा समंदर का ये हिस्सा! नासा की रहस्यमयी फोटो देख दुनिया हैरान
New Zealand Ocean Discovery: नासा के सैटेलाइट ने न्यूजीलैंड के साउथ आइलैंड से लगभग 800 किलोमीटर दूर स्थित चैथम द्वीप समूह की एक फोटो क्लिक की है. फोटो के मुताबिक इसके आसपास का इलाका बेहद चमक रहा है.
Last updated on - January 19, 2026 2:53 PM IST
By Anil
Follow Us
1/6
नासा सैटेलाइट ने खींची समंदर की अनोखी फोटो
नासा के सैटेलाइट ने न्यूजीलैंड से लगभग 800 किलोमीटर दूर मौजूद चैथम द्वीप समूह की एक फोटे खींची है. इस फोटो के अनुसार, समंदर में नीले-हरे रंग के घुमावदार पैटर्न के डिजाइन देखने को मिले है.
People are also watching
2/6
न्यूजीलैंड के समंदर में दिखा हैरतअंगेज नजारा
न्यूजीलैंड के ई्स्ट में समंदर के भीतर चैथम राइज नाम का एक विशाल पठार है, जो शैवाल की ग्रोथ में मदद करता है. नासा का मानना है कि यहां ठंडा और गर्म पानी के मिलने और सूरज की अच्छी धूप की वजह से फाइटोप्लांकटन जैसे समुद्री जीवों के पनपने के लिए शानदार माहौल मिलता है.
3/6
जानें फाइटोप्लांकटन क्या होता है?
बता दें कि फाइटोप्लांकटन पानी में तैरने वाले बहुत छोटे शैवाल होते हैं. ये दो प्रकार के होते है, एक नीले-हरे शैवाल और दूसरे एक कोशिका वाले शैवाल, जिन्हें डायटम और डाइनोफ्लैजेलेट्स कहा जाता है.
4/6
हर तरफ फाइटोप्लांकटन
सैटेलाइट से ली गई फोटो से पता चलता है कि इस वक्त वहां हर तरफ फाइटोप्लांकटन मौजूद है. इसकी स्टडी के लिए नासा ने NOAA-20 सैटेलाइट के खास उपकरणों का इस्तेमाल किया है.
5/6
स्पेस से चमकता है चैथम राइज द्वीप
फाइटोप्लांकटन चैथम राइज द्वीप के पास भारी मात्रा में फैल चुके है. ये जीव वैसे तो काफी छोटे साइज होते है लेकिन इनकी आबादी करोड़ों में है. इनके भीतर का क्लोरोफिल जब सूरज की रोशनी से चमकता है, तो इस नजारे को स्पेस से भी देखा सकता है.
6/6
इन जीवों का खाना है फाइटोप्लांकटन
समंदर के जीवों के लिए चैथम राइज इलाका बेहद खास है. क्योंकि यहां के रॉक लॉबस्टर, मछलियां, ब्लू कॉड जैसी प्रजातियां खाने के लिए फाइटोप्लांकटन पर निर्भर है.