जब मिथुन ने तुर्की की दो लड़कियों से की थी फर्जी शादी, जब पत्नी को पता चली ये बात फिर जो हुआ...
Hindi Entertainment HindiWhen Mithun Had A Fake Marriage With Two Turkish Girls Throwback जब मिथुन ने तुर्की की दो लड़कियों से की थी फर्जी शादी, जब पत्नी को पता चली ये बात फिर जो हुआ...
बॉलीवुड के ‘डिस्को डांसर’ मिथुन चक्रवर्ती की जिंदगी हमेशा से ही रहस्यमयी रही है. स्ट्रगल से सुपरस्टार बनने तक का उनका सफर किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. लेकिन उनकी निजी ज़िंदगी से जुड़ा एक किस्सा ऐसा भी है जो बहुत कम लोगों को पता होगा.
Published: January 19, 2026 3:53 PM IST
By Pooja Batra
| Edited by Pooja Batra
Follow Us
When Mithun had a fake marriage with two Turkish girls throwback
90 के दशक के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. उनका नाम भी कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा. हाल ही में टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ का सीजन 16 में मिथुन के करियर के 75 साल के पूरे होने का सेलिब्रेशन किया गया. जहां सेट पर अभिनेता ने अपने प्यार में दीवानी तुर्की फैन का किस्सा सुनाया जो उनसे शादी करने के लिए इतनी बेताब थी कि वहां से भागकर भारत आ गई थीं.
तुर्की… तुर्की… और तुर्की, ये कैसा गाना है?
‘इंडियन आइडल’ के होस्ट आदित्य नारायण ने बिना किसी नाम लिए एक किस्से का जिक्र किया, जो अभिनेता मिथुन से जुड़ा था. आदित्य कहते हैं, “क्या आपको पता है कि मिथुन जी का फेवरेट गाना कौन सा है?” सभी जज सोचने लगते हैं, लेकिन फिर आदित्य कहते हैं, तुर्की… तुर्की… और तुर्की.” अजीब गाना सुनकर किसी को समझ नहीं आता है. आदित्य कहते हैं, “तुर्की से दो लड़कियां मिथुन दा के प्यार में पागल होकर भारत आई थीं और उन्हें पता था कि वे शादीशुदा हैं, लेकिन फिर भी वे उनसे शादी करना चाहती थीं.”
तुर्की की फैन से की थी फर्जी शादी
आदित्य ने खुलासा किया कि अभिनेता ने तुर्की की लड़की को रिंग पहनाकर शादी भी की थी. आगे के किस्से को बताते हुए अभिनेता मिथुन ने बताया कि उस वक्त मेरे करियर का पीक चल रहा था और मैं शादीशुदा भी था. तब तुर्की से दो लड़कियां मुझसे मिलने के लिए आई थीं. पहले वो मुझसे मिलकर चली गईं, लेकिन फिर कुछ सालों बाद दोबारा मिलने के लिए पहुंच गईं. उनमें से एक लड़की शादी करना चाहती थी. मैंने अपनी पत्नी से पूछा तो वो पहले नाराज हुई, लेकिन फिर मेरी बात को समझा भी.
मिथुन की तुर्की वाली फैन
Add India.com as a Preferred Source
अभिनेता आगे बताते हैं, “उनसे छुटकारा पाने के लिए मैंने लड़की को रिंग पहना दी और कहा कि यहां ऐसे ही शादी होती है. मैंने उनसे कहा कि वे अब वापस तुर्की जाएं और इंतजार करें. मैं यहां से सारा काम निपटाकर उनके पास आता हूं.” ये किस्सा सुनकर सभी लोग हंसने लगे. मिथुन ने बताया कि अब उस तुर्की फैन की शादी हो चुकी है और जब बात होती है, तो वो इस पागलपन को याद करके बहुत हंसती हैं.
(इनपुट एजेंसी)
About the Author

Pooja Batra
पत्रकारिता में 20 साल से अधिक का अनुभव. 2001 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के बाद, गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी से M.A किया. फिर भारतीय विद्या भवन के फिल्म एंड टीवी ... और पढ़ें
Also Read:

Salman Khan Prisoner Number: 'जाओ कैदी नंबर 343 को बंद कर दो', सलमान खान की हालत देखकर फट गया था मां का कलेजा

Salman Khan Prisoner Number: 'जाओ कैदी नंबर 343 को बंद कर दो', सलमान खान की हालत देखकर फट गया था मां का कलेजा

मिलिए उस एक्टर से जिसने कभी एक साथ की थी 65 फिल्मों की शूटिंग, एक साल में 19 फिल्में रिलीज हुईं...क्या आपने पहचाना?
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Topics
mithun chakrabortyfake marriageThrowbackTurkish girls
More Stories
Read more