पॉलिटिकल फैमिलीज में शादियां क्यों टूटती हैं? रिलेशनशिप एक्सपर्ट से जानें खोखले होते रिश्तों की बड़ी वजह

पॉलिटिकल फैमिलीज में शादियां क्यों टूटती हैं? रिलेशनशिप एक्सपर्ट से जानें खोखले होते रिश्तों की बड़ी वजह

लाइफ़स्टाइल पॉलिटिकल फैमिलीज में शादियां क्यों टूटती हैं? रिलेशनशिप एक्सपर्ट से जानें खोखले होते रिश्तों की बड़ी वजह

Relationship Tips: अपने आसपास आपको ऐसे कई किस्से देखने को मिल जाएंगे, जहां शादी का दिन करीब आ ही रहा होता है कि लास्ट मिनट पर शादी टूट जाती है, जिसका सबसे ज्यादा नुकसान लड़की वालों को उठाना पड़ता है. चलिए रिलेशनशिप एक्सपर्ट से जानते हैं इसके पीछे की वजह

Written byAkansha Thakur

Relationship Tips: अपने आसपास आपको ऐसे कई किस्से देखने को मिल जाएंगे, जहां शादी का दिन करीब आ ही रहा होता है कि लास्ट मिनट पर शादी टूट जाती है, जिसका सबसे ज्यादा नुकसान लड़की वालों को उठाना पड़ता है. चलिए रिलेशनशिप एक्सपर्ट से जानते हैं इसके पीछे की वजह

author-image

Akansha Thakur 19 Jan 2026 16:50 IST

Article Image Follow Us

New UpdateAparna Yadav-Prateek Yadav

Aparna Yadav-Prateek Yadav

Relationship Tips: आजकल हम अक्सर सुनते हैं शादियां जल्दी टूट जाती हैं या अब रिश्तों में पहले जैसी मिठास नहीं होती है. पहले के समय में रिश्ते लंबा चलते थे लेकिन अब तलाक के मामले बढ़ गए हैं फिर चाहे वो सेलिब्रिटी हो या फिर पॉलिटिकल व्यक्ति. ऐसे में कई लोग रिश्ते बनाने से पहले ही घबराने लगे हैं. हाल ही में मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव की अपनी पत्नी से तलाक लेने वाली पोस्ट से खलबली मच गई. प्रतीक ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर खुद इस बात का ऐलान किया है. अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक है तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. चलिए रिलेशनशिप एक्सपर्ट से जानते हैं जल्दी टूटने की वजह और उनसे बचने के तरीके के बारे में. 

Advertisment

प्रतीक और अपर्णा में किस बात का झगड़ा? 

प्रतीक यादव सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेटे हैं जबकि अपर्णा यादव बीजेपी से जुड़ी हैं. दोनों के बीच पहले भी कई बार झगड़ों की खबरे सामने आ चुकी है लेकिन इस बार प्रतीक ने खुलकर तलाक की बात कही है. प्रतीक का कहना है कि अपर्णा की वजह से उनके परिवार के रिश्ते टूट गए और वह सिर्फ खुद की ताकत बढ़ाने में लगी हैं. अभी तक अपर्णा यादव की तरफ से इस पोस्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

पॉलिटिकल फैमिलीज में शादियां क्यों टूटती हैं?

रिलेशनशिप एक्सपर्ट के मुताबिक, पॉलिटिकल फैमिलीज में शादियां टूटने के कई कारण हो सकते हैं जिनमें सार्वजनिक जीवन का दबाव, मीडिया की निगरानी, राजनीतिक मतभेद और पारिवारिक उम्मीदें शामिल हैं. अक्सर इन सब के बीच पार्टनर एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते और रिश्ते में दूरियां बढ़ जाती हैं जिससे गलतफहमियां बढ़ सकती है और अंत में शादी बिखर जाती है. 

शादियां टूटने की वजह 

रिलेशनशिप एक्सपर्ट का कहना है कि भारत में अक्सर होता है जब रिश्ता पक्का हो जाता है तो शादी से पहले लोग एक-दूसरे को जानने का प्रयास करते हैं जिसके लिए लड़का-लड़की न केवल घंटों-घंटों फोन पर बात करते हैं बल्कि मिलने की कोशिश भी करते हैं. ऐसे में जब कपल्स के बीच छोटे मुद्दों से लेकर जीवन के बड़े फैसलों तक बड़ा अंतर नजर आता है तो वह शादी तोड़ने का फैसला कर लेते हैं. 

क्या है इससे बचने का तरीका? 

एक्सपर्ट बताते हैं कि शादी सिर्फ दो लोगों का साथ नहीं बल्कि दो दिलों का रिश्ता है जिसमें धैर्य और समझ जरूरी है. अपने पार्टनर से खुलकर बात करें छोटी-छोटी खुशियों को मनाएं और एक-दूसरे को समय दें. रिश्ते में माफी मांगना और धन्यवाद कहना कोई कमजोर नहीं बल्कि प्यार को मजबूत करने का तरीका है. अगर हम केवल उम्मीदों पर जीने की बजाय शादी को जिम्मेदार मानकर रिश्ते को निभाएंगे तो आपकी शादी कभी नहीं टूटेगी. 

यह भी पढ़ें: Sinus Symptoms: सर्दियों में साइनस और कान की समस्या क्यों बढ़ जाती है? जानें ब्लॉकेज, सिरदर्द और चक्कर का कारण

relationship tips Aparna Yadav prateek yadav Read More हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें

Read the Next Article

View Original Source