ये है दुनिया का सबसे तेजी से उड़ने वाले ड्रोन, स्पीड जानकर उड़ जाएंगे होश, जानें फीचर्स
Hindi Gallery Hindi Worlds Fastest Drone Peregrine 4 Speed Above 600 Guinness World Record 8273690 ये है दुनिया का सबसे तेजी से उड़ने वाले ड्रोन, स्पीड जानकर उड़ जाएंगे होश, जानें फीचर्स
यूट्यूबर ल्यूक बेल और उनके पिता माइक बेल ने दुनिया का सबसे तेज ड्रोन पेरेग्रीन 4 बनाया है. इसे बनाने के साथ इन्होंने गिनीज रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया. आइए जानते हैं इस ड्रोन की स्पीड-
Last updated on - January 19, 2026 6:24 PM IST
By Gargi Santosh
Follow Us
1/8
इस यूट्यूबर ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
मशहूर यूट्यूबर ल्यूक बेल और उनके पिता माइक बेल ने दुनिया का सबसे तेज ड्रोन बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है. इस ड्रोन का नाम पेरेग्रीन 4 (Peregrine 4) रखा गया है.
People are also watching
2/8
किस स्पीड से उड़ता पेरेग्रीन-4 ड्रोन?
पेरेग्रीन-4 ड्रोन ने हवा में 408 मील प्रति घंटे (लगभग 656 किलोमीटर प्रति घंटे) की औसत रफ्तार पकड़ी, जो किसी सुपरकार की रफ्तार से भी तेज है.
3/8
बेल ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़े
इस ड्रोन को बनाने से उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई इंजीनियर बेन बिग्स का रिकॉर्ड तोड़ा. बेन का ड्रोन पिछले महीने 389 मील प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचा था.
4/8
डिजाइन और तकनीक बदली
ल्यूक बेल ने ड्रोन के डिजाइन में बड़े बदलाव किए. ड्रोन के हर हिस्से को बेहतर बनाने के लिए कई सिमुलेशन टेस्ट किए गए.
5/8
3D प्रिंटिंग ने दिखाया कमाल
इस बार उन्होंने ‘बम्बू लैब H2D’ ड्यूल-एक्सट्रूडर 3D प्रिंटर का इस्तेमाल किया. इससे ड्रोन की मुख्य बॉडी और कैमरा माउंट एक ही हिस्से में प्रिंट किए गए, जिससे यह एरोडायनामिक और मजबूत बन गया.
6/8
शक्तिशाली मोटर्स का इस्तेमाल
ड्रोन में चार ‘T-Motor 3120’ ब्रशलेस मोटर लगाए गए हैं, जो इसे बहुत तेजी से उड़ाने में मदद करते हैं. नया मॉडल पहले के मुकाबले थोड़ा बड़ा है, लेकिन परफॉर्मेंस पुराने रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ गई.
7/8
कैसे हुआ स्पीड टेस्ट?
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अधिकारियों ने सख्त नियमों के तहत ड्रोन को दो अलग दिशाओं में उड़ाकर औसत रफ्तार निकाली, जो 408 मील प्रति घंटे दर्ज हुई.
8/8
3D प्रिंटिंग से बढ़ी रफ्तार
3D प्रिंटिंग की वजह से ड्रोन की सतह स्मूथ फिनिश मिली, जिससे हवा का घर्षण कम हुआ और रफ्तार बढ़ गई. बेल परिवार पहले भी रिकॉर्ड बना चुका था, लेकिन अब उन्होंने तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया. (Photos: freepik)