'स्कूल में जाओ और कप्तानी सीखकर आओ' पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने की शुभमन गिल की बेइज्जती
भारतीय क्रिकेट टीम को एकतरफ तो न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज में हार के बाद अपने क्रिकेट एक्सपर्ट्स से आलोचना मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी क्रिकेटर भी 'बहती गंगा' में हाथ धोने की कोशिश में जुट गए हैं। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल और बासित अली तो शुभमन गिल की कप्तानी की आलोचना करते हुए इतने निचले स्तर तक चले गए कि उन्हें स्कूल जाकर पहले कप्तानी सीखने की नसीहत दे डाली है। अकमल और बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय टीम की हार की समीक्षा की है। इस दौरान ही उन्होंने शुभमन गिल को लेकर ऐसा कमेंट किया है। दोनों ने भारत की हार के लिए शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर के निर्णयों को जिम्मेदार बताया है।
शान मसूद की कप्तानी से कर दी तुलना
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान शान मसूद को बेहद खराब निर्णय लेने वाला माना जाता है। अकमल और बासित ने शुभमन गिल की कप्तानी की तुलना मसूद से कर दी है। अपने यूट्यूब शो 'द गेम प्लान' में बासित अली ने कहा,'ये तो शान मसूद वाली कप्तानी की है गिल ने।' बासित ने यह तुलना गिल के कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा पर मीडियम पेसर नीतीश कुमार रेड्डी को तरजीह देने को लेकर की है। उन्होंने गिल के लीडरशिप स्टाइल का आकलन किया है।
गिल नहीं हैं निर्णय लेने के लिए आजाद?
बासित अली ने इस बात पर भी सवाल उठाया कि शुभमन गिल फील्ड पर निर्णय लेने के लिए आजाद हैं या नहीं? उन्होंने कहा,'आपको बाहर से भेजे जा रहे मैसेज पर ही नहीं चलना चाहिए। मैं उनसे (गिल से) कहना चाहूंगा कि स्कूल में जाओ और कप्तानी सीखकर आओ।'
अगर भारत को न्यूजीलैंड से मैच जीतना था, तो कम से कम 10 ओवर तक रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। इसके बाद विराट कोहली रन बनाने की कमान संभालते।ऊपर से नींव मजबूत नहीं थी, इसलिए रेड्डी और राणा के रनों से जीत नहीं मिली। बासित अली, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर
'गिल के पास कप्तान वाला दिमाग नहीं है'
कामरान अकमल ने गिल की कप्तानी पर गेंदबाजों के चयन को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा,'एक कप्तान को खेल पर कंट्रोल करना चाहिए। जब आपने जल्दी विकेट ले लिए हैं, तो आपको अपने स्पेशलिस्ट बॉलर्स को अटैक पर लगाने की जरूरत होती है। यदि आप उस समय एक और विकेट ले लेते तो न्यूजीलैंड 225-250 रन से ज्यादा नहीं बना पाता। शायद गिल के पास कप्तान वाला दिमाग नहीं है।' अकमल ने हर्षित राणा के रन लुटाने पर भी उसे पूरे ओवर देने और कुलदीप-जडेजा से 6-6 ओवर ही कराने पर सवाल उठाया। बासित ने कहा कि शायद यह जडेजा का आखिरी इंटरनेशनल वनडे मैच हो सकता है।
गिल की तैनाती है बाबर आजम वाली गलती
कामरान अकमल ने गिल को इतनी जल्दी कप्तान बनाने को पाकिस्तान क्रिकेट जैसी गलती बताया है। उन्होंने कहा,'ऐसी ही गलती पाकिस्तान ने साल 2018 में बाबर आजम को कप्तान बनाकर की थी। गिल को 2027 वर्ल्ड कप तक रोहित शर्मा की कप्तानी में उपकप्तान के तौर पर गुर सीखने का मौका देना चाहिए था।'