1 फरवरी को ही पेश होगा आम बजट, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की पुष्टि

1 फरवरी को ही पेश होगा आम बजट, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की पुष्टि

कारोबार 1 फरवरी को ही पेश होगा आम बजट, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की पुष्टि

1 फरवरी को ही पेश होगा आम बजट, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की पुष्टि

Written byIANS

1 फरवरी को ही पेश होगा आम बजट, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की पुष्टि

author-image

IANS 12 Jan 2026 19:30 IST

Article Image Follow Us

New UpdateNew Delhi: Winter Session of Parliament

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को पुष्टि की कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2026-27 पेश करेंगी। इस बार बजट रविवार के दिन पेश किया जाएगा।

Advertisment

लोकसभा अध्यक्ष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वित्त मंत्री 1 फरवरी को सुबह 11 बजे निचले सदन में बजट पेश करना शुरू करेंगी।

संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेगा।

बजट पेश करने की सामान्य तारीख 1 फरवरी इस वर्ष रविवार को पड़ रही है। इसलिए सटीक तारीख को लेकर कुछ अनिश्चितता थी। लोकसभा अध्यक्ष ने अब इस मुद्दे को स्पष्ट कर दिया है।

इससे पहले, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि बजट सत्र का पहला चरण 28 जनवरी से शुरू होगा और 13 फरवरी को समाप्त होगा। संसद दूसरे चरण के लिए 9 मार्च को पुन: एकत्रित होगी और 2 अप्रैल तक चलेगी।

मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों को 2026 के बजट सत्र के लिए बुलाने की मंजूरी दे दी है।

बीटिंग रिट्रीट समारोह के कारण 29 जनवरी को संसद की बैठक नहीं होगी, जबकि दोनों सदनों की बैठक 30 जनवरी को होगी। इस दिन आर्थिक सर्वेक्षण पेश किए जाने की संभावना है। केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश होने से एक दिन पहले, शनिवार 31 जनवरी को भी संसद की बैठक नहीं होगी।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर विचार-विमर्श और बजट पर चर्चा के बाद संसद 13 फरवरी को लगभग एक महीने के अवकाश के लिए स्थगित हो जाएगी। सत्र 9 मार्च को फिर से शुरू होगा और 2 अप्रैल को समाप्त होने की संभावना है।

--आईएएनएस

एमएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Read More हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें

Read the Next Article

View Original Source