सफेद बालों को काला करने का देसी जुगाड़! 1 चुटकी हल्दी से बाल हो जाएंगे जेट ब्लैक, जानें कैसे करना है इस्तेमाल
Hindi Gallery Hindi Home Remedy For Grey Hair Pinch Of Black Turmeric Can Turn White Hair In To Black Naturally Know How To Use It 8268770 सफेद बालों को काला करने का देसी जुगाड़! 1 चुटकी हल्दी से बाल हो जाएंगे जेट ब्लैक, जानें कैसे करना है इस्तेमाल
Turmeric For Black Hair: बाल जब सफदे होते जाते हैं तो इन्हें सही करने का बस एक ही तरीका होता है और वो है बालों को कलर करना, लेकिन कैसा हो अगर महज 1 चुटकीभर हल्दी से आप बालों को काला कर लें तो? आइए जानते हैं कैसे
Last updated on - January 15, 2026 2:21 PM IST
By Shweta Bajpai
| Edited by Shweta Bajpai
Follow Us
1/8
बाल सफेद होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जिम्मेदार-
पहले के समय में बड़ी उम्र में बालों के सफेद होने की समस्या आने आती थी, लेकिन आजकल छोटी उम्र में ही बाल सफेद होने लगते हैं, इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं, जैसे गलत खानपान, बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल, स्ट्रेस लेना आदि
People are also watching
2/8
हेयर डाई का बालों पर पड़ता है बुरा असर-
ऐसे में बाजार में मिलने वाली केमिकल वाली हेयर डाई के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचता है, इनसे बाल तो काले हो जाते हैं, लेकिन इनके कारण और तरह की परेशानियां होने लगती हैं. इसके चलते बाल झड़ते हैं, स्कैल्प में जलन होती है और रिजल्ट भी कुछ समय बाद फीका पड़ जाता है
3/8
किचन में रखी एक चीज आएगी काम-
कुछ समय बाद बाल फिर सफेद नजर आन लगते हैं, ऐसे में फिर हेयर डाई का इस्तेमाल करना पड़ता है. इसके लि समय भी चाहिए होता है और पैसे भी, लेकिन कैसा हो अगर किचन में पड़ी एक चीज से ही आप अपने बालों को जेट ब्लैक जैसा काला कर लें?
4/8
बालों को काला करने में मददगार-
जी हां किचन में इस्तेमाल होने वाली एक साधारण चीज से आपके सफेद बाल जड़ से काले हो जाएंगे. हम बात कर रहे हैं हल्दी की! हल्दी में मौजूद कर्क्यूमिन एक पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट है, जो स्कैल्प को हेल्दी रखता है, फ्री रेडिकल्स से लड़ता है और बालों के प्राकृतिक रंग को बनाए रखने में मदद कर सकता है
5/8
कैसे करें तैयार-
इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है. इसके लिए लगभग 2 चम्मच हल्दी ले लें. इसके बाद इसे कढ़ाई या फिर तवे पर अच्छे से भून लें, हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि ये जले नहीं इसीलिए इसे धीमी आंच पर ही भूनें
6/8
काला रंग दिखने तक उबालें-
जब हल्दी काले रंग की दिखने लगे तो इसे बंद कर दें और इसे निकाल लें, फिर 1 चम्मच चायपत्ती लें और उसे पैन में 1 कप पानी के साथ उबाल लें. जब पानी बहुत कम बचे तो गैस बंद कर दें
7/8
मिक्स करें ये दो चीजें-
अब इस पानी में भुनी हुई हल्दी डाल दें और एलोवेरा भी मिक्स कर दें. आपको इसके बाद इसमें विटामिन ई कैप्सूल का तेल मिलाना है. आखिर में इसमें 2 चम्मच मेहंदी मिलानी है और सभी को अच्छे से मिक्स कर लेना है
8/8
कैसे करें अप्लाई-
अब आपका पेस्ट बनकर तैयार है इसे बालों में लगा लें और ऊपर से इसे शॉवर कैप से ढ़क लें. इसे कम से कम 2 घंटे तक ऐसे ही रहने दें, इसके बाद सादे पानी से धो लें. इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में एक बार कर सकते हैं