पाकिस्तानी लोगों को दिखाई भारत की 1 रुपये वाली थाली, डिश देखकर ही हिल गए बेचारे

पाकिस्तानी लोगों को दिखाई भारत की 1 रुपये वाली थाली, डिश देखकर ही हिल गए बेचारे

Hindi ViralPakistani People In Shocked When Saw India 1 Rupee Thali Icluding Palak Paneer Kadhi Halwa Roti Chawal Bharat Ki Ek Rupay Wali Thali पाकिस्तानी लोगों को दिखाई भारत की 1 रुपये वाली थाली, डिश देखकर ही हिल गए बेचारे

पाकिस्तानी लोगों को इंडिया की एक रुपये वाली थाली दिखाई गई. इसमें शामिल डिश और कीमत को जानकर उनके होश ही उड़ गए.

Published date india.com

Published: January 15, 2026 7:34 PM IST email india.com By Nandan Singh email india.com twitter india.com Facebook india.com twitter india.com telegram india.com Follow Us india.com Follow Us India Cheap Food

पाकिस्तान में इन दिनों महंगाई चरम पर है. लोग रोजमर्रा की चीजों को खरीदने से पहले भी कई बार सोचने पर मजबूर हो रहे हैं. इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. वहां के यूट्यूबर कभी सब्जी मंडी में जाकर महंगाई का हाल दिखाते हैं तो कभी रेस्टोरेंट या किराना दुकानों पर जाकर वीडियो बनाते हैं. कई बार इंडिया के रेट से भी तुलना की जाती है और पब्लिक रिएक्शन लिए जाते हैं. फिलहाल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पाकिस्तान की एक महिला यूट्यूबर इंडिया की एक रुपये वाली थाली दिखाकर पाकिस्तानी लोगों से राय लेती है और पूछती है कि बताइए ये कितनी की थाली होगी. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी वायरल होने लगा है.

India Cheap Food

सस्ती थाली देख चौंके पाकिस्तानी

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पाकिस्तान की एक महिला यूट्यूबर लोगों के बीच जाती है. और उन्हें इंडियन थाली दिखाती है, जो एक रुपये की मिलती है. हालांकि शुरुआत में वो इस बात को छिपाकर रखती है कि थाली इंडिया में कितने की है. वो लोगों से फिर पूछना शुरू करती है कि ये थाली कितनी की है. साथ ही लोगों को ये भी बताती है कि थाली में कौन-कौन सी डिश परोसी गई है. थाली दिखने में इतनी लाजवाब होती है कि किसी के भी मुंह में पानी आ जाए.

थाली में दिखी ये डिश

थाली में छोले, कढ़ी-पकौड़ा, पालक पनीर, चावल, हलवा और रोटियां हैं. इंडिया में कई जगह पर गरीबों के लिए ऐसी थालियां मिलती हैं जो एक रुपये की होती हैं. कोई पाकिस्तानी कह रहा है कि इसकी कीमत 3000 रुपये होगी. तो किसी ने कहा 400, 200, 250 की कीमत होगी. अंत में जब बताया गया कि इसकी कीमत एक रुपये है तो सभी चौंक गए. पाकिस्तानियों को यकीन ही नहीं हुआ कि ये थाली सिर्फ एक रुपये की होगी.

फेसबुक पर देखिए यह वीडियो:

पाकिस्तानी लोगों के रिएक्शन

अंत में जब सबको पता चला कि ये थाली सिर्फ एक रुपये की मिलती है तो हर कोई दंग रह गया. उनके रिएक्शन ही सारी बातों को बयां कर रहे हैं. पाकिस्तानियों के ऐसे रिएक्शन इसलिए भी आए क्योंकि वहां हर चीज में महंगाई चरम पर है. प्याज-टमाटर तक लोग मुश्किल से खरीद पा रहे हैं. साथ ही पुराने दिनों को याद करते हैं कि जब इंडिया से ट्रेड होता था तो चीजें काफी सस्ती हुई करती थीं. इस वायरल वीडियो को Wave Indopak नाम के फेसबुक एकाउंट से भी पोस्ट किया गया है.

Add India.com as a Preferred SourceAdd India.com as a Preferred Source

About the Author

Nandan Singh

Nandan Singh

नंदन सिंह ने पत्रकारिता में करियर की शुरुआत साल 2015 में ईनाडु डिजिटल यानी ईटीवी (हैदराबाद) से की. यहां इन्होंने बतौर कॉपी राइटर करीब 10 महीनों तक काम किया. सीखने ... और पढ़ें

twitter india.com

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Viral की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

India Cheap FoodOne Rupee MealOne Rupees ThaliPakistani People On Indian Thali

More Stories

Read more

View Original Source