‘खुशनुमा 10 साल’, शादी की 10वीं सालगिरह पर असिन पर पति ने लुटाया प्यार; लिखा दिल छू लेने वाला नोट - Asin Celebrates 10th Anniversary Husband Rahul Sharma Shares Unseen Pics And Pens Heartfelt Note For Her

‘खुशनुमा 10 साल’, शादी की 10वीं सालगिरह पर असिन पर पति ने लुटाया प्यार; लिखा दिल छू लेने वाला नोट - Asin Celebrates 10th Anniversary Husband Rahul Sharma Shares Unseen Pics And Pens Heartfelt Note For Her

विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमिर खान के साथ फिल्म ‘गजनी’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाली अभिनेत्री असिन काफी वक्त से फिल्मी पर्दे से दूर हैं। आज असिन ने अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मनाई। इस मौके पर अभिनेत्री के पति व बिजनेसमैन राहुल शर्मा ने असिन के लिए खास पोस्ट साझा की है। उन्होंने साथ में कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

पति ने लिखा असिन के लिए प्यारा नोट
शादी की 10वीं सालगिरह पर राहुल शर्मा ने असिन को शुभकामनाएं देते हुए एक पोस्ट एक्स पर साझा की है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने असिन की तस्वीरें भी साझा की हैं। एक तस्वीर में आसिन सफेद ऑफ-शोल्डर गाउन में मुस्कुराती नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में कपल एक रेस्तरां में साथ बैठा हुआ है। इसके साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘खुशनुमा 10 साल। वो मेरी जिंदगी में मायने रखने वाली हर चीज की अद्भुत को-फाउंडर है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे जिंदगी में उनका को-स्टार बनने का मौका मिला। दसवीं सालगिरह मुबारक हो मेरी जान। दुआ है कि तुम हमारे घर और मेरे दिल को एक तेजी से बढ़ते स्टार्टअप की तरह चलाओ और मैं तुम्हारी जिंदगी के हर पल में तुम्हारे साथ रहूं। एक शानदार भविष्य की कामना करते हैं।’

विज्ञापन विज्ञापन
 

10 blissful years...

She’s the incredible co-founder of everything that matters in my life, and I’m fortunate to be cast as a co-star in hers!

Happy 10th anniversary, my love. May you run our home and my heart like a high-growth startup, and I show up on the set of your life… pic.twitter.com/rOIyXtyoyF

— Rahul Sharma (@rahulsharma) January 19, 2026

 

2016 में हुई थी दोनों की शादी
आसिन और राहुल शर्मा 19 जनवरी 2016 को शादी के बंधन में बंधे थे। इस दौरान दोनों ने दिन में कैथोलिक रीति-रिवाज और शाम को हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के बाद से ही असिन बड़े पर्दे से दूर हैं। शादी के एक साल बाद आसिन और राहुल ने अपनी बेटी अरिन का स्वागत किया था।

यह खबर भी पढ़ेंः विवाद के बीच एआर रहमान की बेटियों ने किया पिता का समर्थन, अपमान और आलोचना को लेकर कही ये बात

‘गजनी’ से की बॉलीवुड में शुरुआत
असिन ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत साल 2008 में आमिर खान के साथ फिल्म ‘गजनी’ से की थी। इसके अलावा असिन ने तमिल और तेलुगु सिनेमा में भी काम किया है। बॉलीवुड में असिन का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा। उन्होंने ‘रेडी’, ‘लंदन ड्रीम्स’, ‘हाउसफुल 2’, ‘बोल बच्चन’ और ‘खिलाड़ी 786’ जैसी फिल्में कीं। वो आखिरी बार 2015 में आई फिल्म ‘ऑल इज वेल’ में नजर आई थीं।

View Original Source