दंतेवाड़ा में बड़ी सफलता:माओवादियों ने लगाए थे 10-10 किलो वजनी तीन पाइप बम और Ied... सुरक्षाबलों ने किया नष्ट - Three Pipe Bombs Of 10 Kg Each And Five Kg Pressure Cooker Ied Recovered In Dantewada
विस्तार Follow Us
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों को माओवादियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बारसूर क्षेत्र के ग्राम कुर्सींगबहार के जंगल में चलाए गए एक सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए विस्फोटकों का एक जखीरा बरामद किया है। यह बरामदगी गुप्त सूचना (आईबी इनपुट) के आधार पर की गई थी, जिसके बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), क्वाट, बीडीएस (बम निरोधक दस्ता) और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल कार्रवाई की।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
सर्च ऑपरेशन के दौरान, सुरक्षाबलों ने जंगल में माओवादियों द्वारा छिपाए गए विस्फोटक सामग्री का पता लगाया। बरामद किए गए विस्फोटकों में 10-10 किलोग्राम वजनी तीन पाइप बम और पांच किलोग्राम का एक प्रेशर कुकर आईईडी शामिल था। विस्फोटकों की अत्यंत खतरनाक प्रकृति को देखते हुए, तत्काल बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को मौके पर बुलाया गया। बीडीएस की टीम ने अत्यंत कुशलता और सावधानी बरतते हुए सभी बरामद विस्फोटकों को सुरक्षित रूप से उसी स्थान पर निष्क्रिय कर दिया। इस कार्रवाई से किसी बड़े हादसे को होने से टाल दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रारंभिक जांच और बरामदगी से यह आशंका जताई जा रही है कि माओवादी इन शक्तिशाली विस्फोटकों का इस्तेमाल सुरक्षाबलों को निशाना बनाने और उन्हें गंभीर नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से कर रहे थे। इस विस्फोटक डंप की बरामदगी और उसे निष्क्रिय किए जाने से क्षेत्र में एक बड़ी और संभावित रूप से विनाशकारी वारदात को समय रहते टाल दिया गया है। सुरक्षाबलों की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई ने न केवल जान-माल की रक्षा की, बल्कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।