10 लाख छात्रों को फ्री लैपटॉप देने जा रही है इस राज्य की सरकार, 8 जीबी रैम और 256 GB स्टोरेज, साथ में ये सुविधाएं भी मिलेंगी

10 लाख छात्रों को फ्री लैपटॉप देने जा रही है इस राज्य की सरकार, 8 जीबी रैम और 256 GB स्टोरेज, साथ में ये सुविधाएं भी मिलेंगी

Hindi India HindiTamil Nadu Government Scheme To Distribute Free Laptops To 10 Lakh College Students First Phase Will Be Completed In February 10 लाख छात्रों को फ्री लैपटॉप देने जा रही है इस राज्य की सरकार, 8 जीबी रैम और 256 GB स्टोरेज, साथ में ये सुविधाएं भी मिलेंगी

छात्रों को दिए जाने वाले लैपटॉप बेहद आधुनिक होंगे. इन सिस्टम में इंटेल आई3 या एएमडी राइजेन 3 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज होगा.

Published date india.com

Published: January 10, 2026 2:40 PM IST email india.com By Shivendra Rai email india.com twitter india.com Facebook india.com twitter india.com telegram india.com Follow Us india.com Follow Us (प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Tamil Nadu Government Free Laptop Scheme: तमिलनाडु सरकार की कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए महत्वाकांक्षी मुफ्त लैपटॉप बांटने की योजना ने रफ्तार पकड़ ली है. इस योजना का पहला चरण फरवरी अंत तक पूरा होगा. तमिलनाडु के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, पहले चरण में 10 लाख छात्रों को फायदा होगा और लगभग दो लाख लैपटॉप पहले ही योग्य लाभार्थियों तक पहुंच चुके हैं.

तमिलनाडु सरकार ने कुल 20 लाख लैपटॉप खरीदने के लिए एक इंटरनेशनल टेंडर जारी किया है. राज्य सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 2 हजार करोड़ रुपए भी आवंटित किए हैं. अधिकारियों के अनुसार, डेल, एसर और एचपी जैसे मल्टीनेशनल मैन्युफैक्चरर्स द्वारा सप्लाई किए गए लैपटॉप छात्रों को बांटे जाएंगे.

क्या होंगे लैपटॉप के फीचर?

छात्रों को दिए जाने वाले लैपटॉप बेहद आधुनिक होंगे. इन सिस्टम में इंटेल आई3 या एएमडी राइजेन 3 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज होगा. लैपटॉप में पहले से ही विंडो 11, बॉस लिनक्स और एमएस ऑफिस 365 प्री-लोडेड होंगे. छात्रों को अपनी पढ़ाई की जरूरतों के लिए प्रोप्राइटरी और ओपन-सोर्स दोनों प्लेटफॉर्म मिलेंगे.

फ्री एआई सब्सक्रिप्शन

इन लैपटॉप में एआई-पावर्ड परप्लेक्सिटी प्रो प्लेटफॉर्म का छह महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल होगा. ऐसा करने का मकसद रिसर्च और सीखने में मदद करना है. लैपटॉप के साथ-साथ लाभार्थियों को एक हाई-क्वालिटी बैग भी मिलेगा. उच्च शिक्षा विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि तमिलनाडु के लगभग 4,600 आर्ट्स, साइंस, इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और मेडिकल कॉलेजों में लाभार्थियों की पहचान का काम लगभग पूरा हो गया है.

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए अधिकारी ने कहा कि एक लाख से ज्यादा लैपटॉप पहले ही बांटे जा चुके हैं. कॉलेजों ने लगभग सभी छात्रों की डिटेल्स जमा कर दी हैं जिनकी सावधानी से जांच की जा रही है ताकि यह पक्का किया जा सके कि हर योग्य छात्र को इस योजना का फायदा मिले.

डिस्ट्रीब्यूशन का दूसरा चरण मार्च में शुरू होने की उम्मीद है जिससे योजना की पहुंच और बढ़ेगी. लैपटॉप सप्लाई करने वाली कंपनियां सभी जिलों में सर्विस सेंटर भी बनाएंगी ताकि बिक्री के बाद सपोर्ट दिया जा सके.

Add India.com as a Preferred SourceAdd India.com as a Preferred Source

इस बीच, अधिकारियों ने छात्रों को सोशल मीडिया पर स्कीम के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में फैल रही अफवाहों पर विश्वास न करने की चेतावनी दी है और दोहराया है कि लाभार्थियों का चयन सिर्फ कॉलेजों के जरिए ही किया जा रहा है.

(इनपुट-एजेंसी)

About the Author

Shivendra Rai

Shivendra Rai

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले शिवेन्द्र राय को हिंदी डिजिटल पत्रकारिता में 5 साल का अनुभव है. वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से इतिहास में एमए ... और पढ़ें

Facebook india.comtwitter india.comlinkedin india.comlinkedin india.com

Also Read:

Article Image

सरकार का बड़ा तोहफा! इस राज्य में त्योहारों पर हर परिवार को मिलेंगे 3000 रुपये

Article Image

Cyclone Ditwah: श्रीलंका में फंसे भारतीयों को लेकर गाजियाबाद पहुंचा भारतीय वायुसेना, भूस्खलन के कारण सड़कें बंद

Article Image

कहने को पवित्र जगह...लेकिन यहां है भूतों का साया, एक ही झटके में 1800 लोग सो गए मौत की नींद, जानें कहां?

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

Tamil Nadu GovernmentM K StalinTamil NaduTamil Nadu free laptop scheme

More Stories

Read more

View Original Source