गणतंत्र दिवस पर 10 हजार खास मेहमान करेंगे शिरकत, जानें इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल - ten thousand special guests invited for 77th republic day important parade to be held at kartavya path delhi
देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच भारत सरकार ने बताया है कि 26 जनवरी, 2026 को नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 77वें गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों से लगभग 10,000 खास मेहमानों को इनवाइट किया गया है।
मेहमानों में वे लोग शामिल हैं जिन्होंने इनकम और रोजगार पैदा करने में बेहतरीन काम किया है, सबसे अच्छे इनोवेटर, रिसर्चर और स्टार्टअप, सेल्फ हेल्प ग्रुप और सरकार की मुख्य पहलों के तहत सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले लोग शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में हिस्सा लेने वाले लोग, कर्तव्य भवन के निर्माण करने वाले मजदूर, लखपति दीदी और अलग-अलग क्षेत्रों के करीब 10,000 अन्य खास मेहमान गणतंत्र दिवस परेड देखेंगे। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी। रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली में 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होने वाली 77वीं गणतंत्र दिवस परेड में खास मेहमानों की लिस्ट में ऐसे लोग शामिल हैं, जिन्होंने इनकम और रोजगार पैदा करने में बेहतरीन काम किया है। साथ ही बेहतरीन इनोवेटर, रिसर्चर और स्टार्ट-अप, सेल्फ-हेल्प ग्रुप और सरकार की मुख्य योजनाओं के तहत बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले लोग शामिल हैं। इसमें यह भी बताया गया कि गणतंत्र दिवस परेड में यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन मुख्य अतिथि होंगे। विश्व एथलेटिक पैरा चैंपियनशिप के विजेता, प्राकृतिक खेती करने वाले किसान, और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के तहत दलहन, तिलहन और मक्का की खेती के लिए सब्सिडी प्राप्त करने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले किसान शामिल होंगे।