बीमा हड़पने के लिए हत्या:100 करोड़ से ज्यादा की ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह पर एक्शन, 11.89 करोड़ की संपत्ति कुर्क - Sambhal: Murder Committed Claim Insurance; Fraud Worth Over 100 Crore , Assets Worth 11.89 Crore Seized

बीमा हड़पने के लिए हत्या:100 करोड़ से ज्यादा की ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह पर एक्शन, 11.89 करोड़ की संपत्ति कुर्क - Sambhal: Murder Committed Claim Insurance; Fraud Worth Over 100 Crore , Assets Worth 11.89 Crore Seized

विस्तार Follow Us

बीमा क्लेम की रकम हड़पने वाले अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के खिलाफ पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। न्यायालय के आदेश पर थाना बहजोई पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों की कुल 11 करोड़ 89 लाख 51 हजार की अवैध संपत्ति कुर्क कर दी है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

यह कार्रवाई जनपद संभल के अलावा वाराणसी, बदायूं और गौतमबुद्धनगर में की गई। लाउडस्पीकर से मुनादी कराने के साथ संपत्तियों पर नोटिस चस्पा कर उन्हें सील कर दिया गया है। मौके पर सीओ बहजोई डॉ. प्रदीप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। विज्ञापन विज्ञापन

साइबर ठगी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के बारे में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि गिरोह में शामिल आरोपी भोले-भाले लोगों का बीमा कराता था। इसके बाद फर्जी तरीके से क्लेम की राशि हड़प लेता था।

जांच में यह भी उजागर हुआ कि गिरोह देश के 12 से अधिक राज्यों में सक्रिय था और अब तक 100 करोड़ से अधिक का घोटाला कर चुका था। इस मामले में मुरादाबाद, बदायूं, अमरोहा समेत विभिन्न जिलों में 25 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं।

अब तक 70 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जांच के दौरान कई ऐसी हत्याओं का भी खुलासा हुआ, जिन्हें बीमा की रकम हड़पने के उद्देश्य से अंजाम दिया गया था। पुलिस के अनुसार गिरोह को आशा कर्मियों, इन्वेस्टिगेशन एजेंसियों, बीमा कंपनियों और बैंक कर्मचारियों की भी मदद मिलती थी।

गिरोह के 25 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया जा चुका है। थाना रजपुरा में ओंकारेश्वर मिश्रा करन सहित 25 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

सोमवार को तहसीलदार गुन्नौर रविंद्र कुमार विक्रम, सीओ बहजोई डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, बहजोई थाना प्रभारी संत कुमार और बबराला थाना प्रभारी सौरभ त्यागी पुलिस बल के साथ बबराला पहुंचे। यहां अभियुक्त सचिन शर्मा उर्फ मोनू की नाै करोड़ 18 लाख 72 हजार की संपत्ति को कुर्क किया गया। मुनादी के बाद संपत्तियों पर नोटिस चस्पा कर ताला लगाकर सील कर दिया गया।

यह संपत्तियां की गईं कुर्क

आरोपी सचिन शर्मा उर्फ मोनू की बबराला के चंदौसी रोड पर स्थित आवासीय संपत्ति और शिवपुरी मोहल्ले में रेलवे फाटक पार स्थित संपत्तियों को कुर्क किया गया है। इसकी कीमत 9.18 करोड़ रुपये है। आरोपी गौरव शर्मा की शिवपुरी मोहल्ले में स्थित 1 करोड़ 44 लाख 2 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क की गई। आरोपी ओंकारेश्वर मिश्रा करन की वाराणसी में स्थित 1 करोड़ 26 लाख 77 हजार रुपये की अवैध संपत्ति को भी कुर्क किया गया।

यह संपत्ति भी कुर्क 

ओंकारेश्वर मिश्रा की वाराणसी के फुलवरिया गांव में दो मंजिला मकान, बहन के नाम पर दर्ज संपत्ति, पल्सर मोटरसाइकिल और स्कॉर्पियो कार कुर्क की गई है। सचिन उर्फ मोनू की ग्रेटर नोएडा, बबराला, गुन्नौर और बदायूं में स्थित कई आवासीय मकान, प्लॉट, कृषि भूमि, स्कूटर और कारें कुर्क की गई हैं। इनमें परिजनों के नाम पर दर्ज संपत्तियां भी शामिल हैं। गौरव शर्मा की ग्रेटर नोएडा स्थित आवासीय संपत्ति, बदायूं में कृषि भूमि, मोटरसाइकिल और पत्नी के नाम पर दर्ज स्विफ्ट कार को कुर्क किया गया है।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
कार्रवाई में एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा, सीओ बहजोई डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, बहजोई थाना प्रभारी संत कुमार, उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार, आकाश कुमार, महेश कुमार, कांस्टेबल रोहित कुमार, हरेंद्र सिंह, अमरदीप सिंह, संदीप रावल, गुलफाम और कंप्यूटर ऑपरेटर पवन कुमार शामिल रहे।

धोखाधड़ी कर बीमा क्लेम हड़पने के मामलों में 25 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गई थीं। न्यायालय के आदेश पर तीन अभियुक्तों की जनपद संभल, बदायूं, ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर, बनारस में चल अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है। इसमें अन्य अभियुक्तों की अवैध संपत्ति को भी चिन्हित किया जा रहा है। साथ ही इन मामलों में और भी नाम जोड़े जा सकते हैं।-  अनुकृति शर्मा, एएसपी दक्षिणी, संभल।

View Original Source