109 Roads Damaged By The Rain Will Be Repaired. - Sant Kabir Nagar News

109 Roads Damaged By The Rain Will Be Repaired. - Sant Kabir Nagar News

संतकबीरनगर। जिले में बारिश के चलते 190 सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसमें से 109 सड़कों के विशेष मरम्मत के लिए शासन ने मंजूरी प्रदान की है। इस पर करीब 27 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही इन सड़कों के मरम्मत का कार्य शुरू कराए जाने की तैयारी है। इन सड़कों के बनने से लोगों को राह आसान होगी। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
लोक निर्माण विभाग ने बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का सर्वे कराया था, जिसमें 190 सड़कें क्षतिग्रस्त पाई गई। इन सड़कों की विशेष मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग ने पहल की और प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। इनमें से 109 सड़कों की विशेष मरम्मत के लिए शासन ने स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही 27 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी प्रदान करते हुए प्रथम किस्त के रूप में 12 करोड़ रुपये अवमुक्त किए हैं। विज्ञापन विज्ञापन
वर्तमान में सड़कों के विशेष मरम्मत के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कार्य शुरू होने की उम्मीद है। इन सड़कों के निर्माण से लोगों को आने- जाने के लिए बेहतर सड़कें मिल जाएगी और लोगों को काफी राहत मिलेगी।

महुली से तरयापार जाने वाले मार्ग की होगी मरम्मत-संवाद

महुली से तरयापार जाने वाले मार्ग की होगी मरम्मत-संवाद

View Original Source