आम आदमी पार्टी प्रदर्शन,बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, विरोध में 11 जनवरी को यूपी भर में AAP करेगी प्रदर्शन - aap protest up against bangladesh hindu atrocities sanjay singh - Politics News
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) 11 जनवरी को पूरे उत्तर प्रदेश में सड़कों पर उतरेगी। पार्टी की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन किया जाएगा और इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी के खिलाफ विरोध दर्ज कराया जाएगा।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म को भारत की धरती से, विशेषकर उत्तर प्रदेश की धरती से किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ने के लिए मजबूर किया जाएगा।संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के बावजूद प्रधानमंत्री की चुप्पी की असल वजह अडानी का बिजली कारोबार है। उन्होंने कहा कि झारखंड से उत्पादित बिजली अदानी समूह द्वारा बांग्लादेश को सप्लाई की जा रही है और वहां हजारों करोड़ रुपये का व्यापार चल रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री बोलेंगे तो उनके मित्र का व्यापार प्रभावित होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की यह चुप्पी किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि एक ओर बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, वहीं दूसरी ओर भारत सरकार बांग्लादेश को बिजली, डीजल और अन्य संसाधन मुहैया करा रही है और हजारों करोड़ का व्यापार कर रही है। यह केंद्र सरकार का दोहरा चरित्र है, जिसे देश के सामने लाया जाना चाहिए।
भाजपा पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने कहा कि एक तरफ भाजपा हिंदुओं की बात करने का दावा करती है, वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश के साथ व्यापार बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि लगभग एक लाख करोड़ रुपये का व्यापार मोदी सरकार और उससे जुड़े व्यापारी बांग्लादेश के साथ कर रहे हैं, यही वजह है कि सरकार की अंतरात्मा मर चुकी है और प्रधानमंत्री मौन साधे हुए हैं।
संजय सिंह ने स्पष्ट किया कि 11 जनवरी को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश भर में प्रदर्शन करेंगे, मांग पत्र सौंपेंगे और मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अब चुप्पी नहीं चलेगी और केंद्र सरकार को इस पर जवाब देना ही होगा।