जुआ खेलते 11 जुआरी रंगे हाथ दबोचे:मरवाही पुलिस का कड़ा एक्शन, भारी मात्रा में कैश... बाइक और मोबाइल फोन जब्त - Marwahi Police Arrested 11 Gamblers Red-handed While They Were Gambling

जुआ खेलते 11 जुआरी रंगे हाथ दबोचे:मरवाही पुलिस का कड़ा एक्शन, भारी मात्रा में कैश... बाइक और मोबाइल फोन जब्त - Marwahi Police Arrested 11 Gamblers Red-handed While They Were Gambling

विस्तार Follow Us

थाना मरवाही और साइबर सेल जीपीएम पुलिस को जुआ गतिविधियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई में सफलता मिली है। पुलिस ने दानीकुंडी और आसपास के क्षेत्रों में दबिश देकर 11 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में नकदी, मोटर साइकिलें और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। मौके से 33,500 रुपये नकद, 06 मोटर साइकिलें और 11 मोबाइल हैंडसेट बरामद किए गए हैं। जब्त की गई सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 4,52,500 रुपये बताई गई है। इस मामले में अपराध क्रमांक 0/2026 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम, 2022 की धारा 03(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। विज्ञापन विज्ञापन

आरोपी और जब्त की गई सामग्री का विवरण
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दानी कुंडी, ग्राम गनिया, करगी कला और सिमरदारी क्षेत्रों के निवासी शामिल हैं। इनमें विकास कुमार पूरी (34), मुकेश कुमार रजक (33), राम सिंह (51), पंकज गुप्ता (29), रामकुमार (35), संतोष कुमार पाटिल (50), सरोज कुमार (26), विशाल सिंह (42), प्रताप सिंह (40), गुलशेर अली (45) और आकाश गुप्ता (26) शामिल हैं।

जब्त की गई सामग्री में 33,500 रुपये नकद, 6 मोटर साइकिलें और 11 मोबाइल हैंडसेट शामिल हैं। इन सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि प्रकरण की विवेचना जारी है।

आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम, 2022 के अंतर्गत विधिवत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध जुआ, सट्टा और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चलाया जाएगा, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके। यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

View Original Source