'इसलिए वीबी जीरामजी लाया गया':किरण रिजिजू बोले- मनरेगा में 11 लाख करोड़ खर्च के बाद भी विकास नहीं हुआ... - Vb-jiramji: Union Minister Kiren Rijiju Visited Lucknow And Said, "prime Minister Modi Is Committed To Develop

'इसलिए वीबी जीरामजी लाया गया':किरण रिजिजू  बोले- मनरेगा में 11 लाख करोड़ खर्च के बाद भी विकास नहीं हुआ... - Vb-jiramji: Union Minister Kiren Rijiju Visited Lucknow And Said, "prime Minister Modi Is Committed To Develop

विस्तार Follow Us

मनरेगा से बनी योजना वीबी-जीरामजी (विकसित भारत- गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण) की जानकारी देने के लिए केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू लखनऊ आए हुए हैं। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, यूपी सबसे बड़ा राज्य है। लोगों तक बिल का लाभ बताने के लिए भाजपा और सरकार जनता के बीच जाएगी।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

मनरेगा में 11 लाख करोड़ खर्च होने के बाद भी ग्रामीण इलाकों में विकास नहीं हुआ। जहां रोजगार चाहिए था, वहां काम नहीं हो रहा था। जरूरत के मुताबिक खर्च नहीं हो रहा। रोजगार नहीं, लूट की गारंटी थी। इसलिए विकसित भारत के लिए वीबी जीरामजी लाया गया। गलत इस्तेमाल के सभी स्थान बंद कर दिए। विज्ञापन विज्ञापन


सब कुछ डिजिटल कर दिया है

सब कुछ डिजिटल कर दिया है। वीबी जीरामजी के हर प्रोजेक्ट की डिजिटल मॉनिटरिंग होगी। कृषि का जब समय होता है। उस समय कृषि के लिए योजना में छूट दी गई है। उत्पादन में चीन को पीछे छोड़कर भारत नंबर एक हो गया है। स्वास्थ्य के मामले, पानी के संरक्षण के लिए और ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर की पूरी व्यवस्था है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बड़ा उछाल आएगा। यूपी में जो बदलाव आने वाला है वह सबसे बड़ा है। 

इसी से देश आगे जाएगा। दुष्प्रचार से कुछ नहीं होगा। सीएए के समय भी मुसलमानों की नागरिकता छीनने का प्रचार करके उन्हें खिलाफ खड़ा कर दिया गया था। क्या किसी की नागरिकता गई? हर गांव सभा से प्रस्ताव लाया जाएगा। गांव गांव घर के लोग समर्थन करेंगे। यह नया कानून है। नाम छोड़ दीजिए। पुराना कानून ऐसा था कि उसमें भ्रष्टाचार रोक नहीं सकते थे। यही वजह रही कि मजबूर होना पड़ा नया कानून लाने के लिए। बता दें कि भारतीय जानता पार्टी की संगठनात्मक बैठक में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह की उपस्थिति में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हॉल शामिल हुए। 
 

#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे।

उन्होंने कहा, "VB G-RAM-G योजना के तहत भारत के ग्रामीण को विकसित बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प लिया है, इसी को लिए यहां एक कार्यक्रम है और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ एक बैठक भी… pic.twitter.com/ziBBgiGPga

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2026

View Original Source