सोने ने बदल दी किस्मत:बेतहाशा तेजी से अमीर हुए भारतीय परिवार, संपत्ति 117 लाख करोड़ बढ़ी - Gold Changes Fortunes Indian Families Become Incredibly Wealthy Their Assets Increasing By 117 Lakh Crore

सोने ने बदल दी किस्मत:बेतहाशा तेजी से अमीर हुए भारतीय परिवार, संपत्ति 117 लाख करोड़ बढ़ी - Gold Changes Fortunes Indian Families Become Incredibly Wealthy Their Assets Increasing By 117 Lakh Crore

विस्तार Follow Us

सोने की कीमतों में पिछले साल से जारी बेतहाशा तेजी ने भारतीय परिवारों की दौलत में जबरदस्त इजाफा किया है। इस वजह से पिछले साल के दौरान भारतीय परिवारों की संपत्ति में 117 लाख करोड़ रुपये (1.3 लाख करोड़ डॉलर) की वृद्धि हुई है। इससे परिवारों के लिए एक मजबूत खर्च करने की क्षमता बनी है। एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की जारी रिपोर्ट सोने की अटूट चमक को रेखांकित करती है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

रिपोर्ट के अनुसार, देशभर के करोड़ों परिवारों के गहने, सिक्के और बार इस उछाल के प्रमुख लाभार्थी बने हैं। वैश्विक अस्थिरता, मुद्रा उतार-चढ़ाव और देशों के बीच तनावों ने निवेशकों को सोने की ओर आकर्षित किया, जिसका फायदा भारत को मिला। यह वृद्धि इतनी विशाल है कि यह कई देशों के जीडीपी से भी अधिक है। ग्रामीण इलाकों से लेकर महानगरों तक हर वर्ग के परिवारों की बचत का मूल्य अचानक बढ़ गया। खासकर महिलाएं, जो परिवार का अधिकांश सोना संभालती हैं, इस लाभ से मजबूत हुई हैं। विज्ञापन विज्ञापन

विशेषज्ञों का मानना है कि यह कागजी मुनाफा है, जो बाजार सुधार पर निर्भर करता है। फिर भी, यह संपत्ति उपभोग बढ़ाने, ऋण चुकाने या नए निवेश में सहायक सिद्ध हो सकती है। आर्थिक मोर्चे पर यह वृद्धि बैंकिंग क्षेत्र को गति देगी और नीति-निर्माताओं के लिए नई चुनौतियां पैदा करेगी। आरबीआई इस पर नजर रखे हुए है। कुल मिलाकर सोना भारतीय परिवारों का विश्वसनीय साथी साबित हुआ है।

25 वर्षों में यह सबसे बड़ा लाभ
रिपोर्ट के अनुसार, यह पिछले 25 वर्षों में सोने की कीमतों में वृद्धि से होने वाला सबसे बड़ा संपत्ति लाभ है। कैलेंडर वर्ष 2025 के दौरान सोने की कीमत में 58,310 रुपये प्रति 10 ग्राम या 73 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस तेज वृद्धि से सोने के एवज में लिए जाने वाले खुदरा कर्ज में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। भारतीय शेयर बाजारों के लिए 2025 एक समेकन का वर्ष साबित हुआ। लेकिन सोने जैसे वैकल्पिक संपत्तियों ने असाधारण ताकत दिखाई।

ये भी पढ़ें: China: क्या बदल रही है चीन की आर्थिक नीति? अमेरिकी ट्रेजरी से निवेश घटाकर सोने की तरफ बढ़ रहा है ड्रैगन

शेयर बाजारों ने निराश किया
2025 के दौरान वैश्विक बाजारों में भी भारत का प्रदर्शन खराब रहा। लेकिन सोने जैसे वैकल्पिक संपत्तियों ने असाधारण ताकत दिखाई। पिछले वर्ष सोना स्पष्ट रूप से एक सुरक्षित संपत्ति के रूप में उभरा। एनएसई निफ्टी ने वैश्विक समकक्षों और उभरते बाजारों की तुलना में लगभग 25 प्रतिशत कम प्रदर्शन किया, जो लगभग तीन दशकों में इसका सबसे खराब प्रदर्शन है।

अन्य वीडियो
विज्ञापन विज्ञापन सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।   रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

View Original Source