लखनऊ:खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ राजधानी में चला अभियान, एक ही रात में मिले 1171 हुड़दंगी; हुआ चालान - Lucknow: A Campaign Was Launched In The Capital Against Those Drinking Alcohol In Public, 1,171 Rioters Were F
विस्तार Follow Us
खुले में शराब पीने और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ बुधवार रात पूरे शहर में पुलिस ने अभियान चलाकर 1,171 लोगों का चालान किया। सबसे अधिक पश्चिम जोन में 433 लोग खुले में शराब पीकर हंगामा करते मिले।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
जेसीपी एलओ बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर के आदेश पर बुधवार रात सभी थानों की पुलिस ने खुले में शराब पीने और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ अपने इलाके में अभियान चलाया। इसके तहत 195 जगहों पर 3657 लोगों को चेक किया गया और 1,171 का चालान किया गया। जिन लोगों चालान किया गया उन्हें भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा न करने की हिदायत देते हुए परिजनों के हवाले कर दिया गया। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। किसी भी हाल में शराब के नशे में हुड़दंग व हंगामा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहां कितने लोगों की हुई जांच
उत्तरी जोन - 466
दक्षिणी जोन - 800
पूर्वी जोन - 652
पश्चिमी जोन - 1282
मध्य जोन - 477