हरियाणा में 12वीं की छात्रा से दुष्कर्म:आरोपी जूनियर कोच गिरफ्तार, गर्भवती थी नाबालिग - Misdded With Minor Girl In Rewari
विस्तार Follow Us
थाना खोल पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी जूनियर कोच को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
एसपी कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते 9 जनवरी को थाना खोल पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह 12वीं कक्षा की छात्रा है और हॉकी खेलती है। तीन साल से उसकी अपने जूनियर कोच से जान पहचान थी। करीब चार महीने पहले कोच ने स्टेडियम के बाथरूम में नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के कारण वह गर्भवती हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 जनवरी को लड़की का गर्भपात हो गया और तबीयत खराब होने पर उसके परिवार के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना खोल में पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करके मामले में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को आरोपी जूनियर कोच को गिरफ्तार कर लिया है।